इस 2021 वर्ष का First Surya grahan 10 जून, 2021 को लगने जा रहा है । हिन्दू पंचाग के अनुसार यह सूर्य ग्रहण ज्येष्ठ मास की आमावस्या के दिन लग रहा है । अभी कुछ दिन पहले 26 मई को चन्दर ग्रहण भी लग चूका है । इसके इलावा अभी इस वर्ष में एक चन्दर ग्रहण और सूर्य ग्रहण और लगेगा जो के इस वर्ष के अंत में दिसंबर महीने में पड़ेगा।ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, यह आंशिक सूर्य ग्रहण है। भारत में न के बराबर दिखाई देगा। अतः इसका देश में प्रभाव भी आंशिक ही रहेगा।
Surya Grahan date and Time | First Solar Eclipse 2021 Date and Time
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, सूर्य ग्रहण 10 जून 2021 के दिन लग रहा है । जो के निचे बताए गए टाइम पर लगेगा :-
सूर्य ग्रहण आरम्भ : दोपहर 1 बजकर 42 मिनट
सूर्य ग्रहण समापत : शाम के 6 बजकर 41 मिनट
यह भी पढ़े :- 2021 Up birth certificate online apply करे निःशुल्क। Download birth certificate
Places of Surya Grahan
इस बार का surya grahan 2021 ग्रीनलैंड, उत्तरी कनाडा और रूस में पूर्ण रूप में देखने को मिलेगा ।
इसके इलावा उत्तरी अमेरिका, यूरोप, एशिया में आंशिक रूप में दिखाई देगा।
भारत में यह केवल अरुणाचल प्रदेश में दिखाई देगा ।
यह भी पढ़े :- [आप रो क्यों रहे है ] Mahatma Buddha and Hunter story
What is Special of this first Solar Eclipse 2021 ?
यह भी पढ़े :- बोले हुए शब्द कभी वापस नहीं आते
first solar eclipse surya grahan 2021 precautions rules
Surya Grahan precautions rules for pregnant ladies
इस बार का Surya ग्रहण 2021 भारत में आंशिक रूप में दिखाई देगा । जिसके कारन इस बार कोई सूतक कल नहीं है । सूतक कल केवल पूर्ण ग्रहण कल में ही लगता है । पूर्ण ग्रहण की स्थिति में ग्रहण शुरू होने से 12 घंटे पूर्व सूतक काल आरंभ हो जाता है। भारत में पूर्ण सूर्य ग्रहण की बजाए न मात्र आंशिक रूप Surya Grahan है । जिसके कारन इस बार सूतक कल नहीं है । जिसके कारन इस दिन जातक आने वाले शनि जयंती और वट सावित्री व्रत को मना सकते है ।
यह भी पढ़े :- मन की शांति
Surya Grahan mantr jaap according to rashi
सूर्य grahan बहुत से कारणों से विशेष होता है । जिसका हर राशि पर अलग से प्रभाव पड़ता है । जिसके करना आपको उपाए भी अपनी राशि के हिसाब से करना चाहिए :-
सूर्य ग्रहण कल दौरान नारंगी कपड़े पहले और सूर्य देव मन्त्र ॐ अचिंताय नम:। का जप करे ।
इस राशि के लोग सूर्य देव के ॐ अरुणाय नम:। मंत्र का जाप करे और साथ में सूर्य चालीसा का पाठ करे।
Suraj grahan काल मेंॐ आदि-भूताय नम:। मंत्र जाप करे और गेहू दान करे ।
सूर्य देव के मन्त्र ॐ वसुप्रदाय नम:। का जाप करे और साथ में भगवन शिव के मन्त्र का जाप करे ।
इस राशि के जातक ॐ भानवे नम:।का जाप करे और आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ भी साथ में करे ।
Suraj grahan में सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए ॐ भानवे नम:। मंत्र के जाप करे और पीले रंग की वस्तुओं का दान करे ।
सूर्य देव के विशेष मंत्र ॐ इंद्राय नम:। का जाप करे ।
ग्रहण काल में ॐ आदित्याय नम:। मंत्र के जाप करे और अपने गले में तांबे का सूर्य धारण करे ।
सूर्य देव की कृपा पाने के लिए ॐ शर्वाय नम:। मंत्र का जाप के साथ साथ सूर्य स्तोत्र का पाठ करना चाहिए।
सूर्य देव के मन्त्र ॐ सहस्त्र किरणाय नम:। का जाप करे । ग्रहण के बाद शनि देव के बीज मन्त्र का जाप करे ।
सूर्य ग्रहण काल दौरान ॐ ब्रह्मणे दिवाकर नम:। मंत्र का जाप करे । ग्रहण काल के उपरांत शनि मंदिर में जाकर शनि देव की पूजा अर्चना करे ।
सूर्य देव के मंत्र ॐ जयिने नम:। का जाप का जाप करे और पिले रंग का धागा अपनी कलाई पर बांधे।
सूर्य ग्रहण को धरती पर भर मन जाता है । सूर्य ग्रहण के दौरान निचे बताए मंत्रो का जप करने से कष्टों से मुक्ति मिलती है और आपको शक्ति मिलती है , शुभ फल की प्राप्ति होती है ।
तमोमय महाभीम सोमसूर्यविमर्दन।
हेमताराप्रदानेन मम शान्तिप्रदो भव॥
ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये
प्रसीद-प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै नम:॥
ॐ ह्लीं बगलामुखी सर्वदुष्टानां वाचं मुखं पदं स्तंभय
जिह्ववां कीलय बुद्धि विनाशय ह्लीं ओम् स्वाहा।।
विधुन्तुद नमस्तुभ्यं सिंहिका नन्दना च्युत
दानेनानेन नागस्य रक्ष मां वेधजाद्भयात्॥
ॐ आदित्याय विदमहे दिवाकराय धीमहि तन्न: सूर्य: प्रचोदयात
तमोमय महाभीम सोमसूर्यविमर्दन। हेमताराप्रदानेन मम शान्तिप्रदो भव॥१॥
विधुन्तुद नमस्तुभ्यं सिंहिकानन्दनाच्युत। दानेनानेन नागस्य रक्ष मां वेधजाद्भयात्॥२॥
अगर आपको हमारी जानकारी अछि लगी है तो कृपया इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे । आप अपने सवाल और सुझाव निचे कमेंट कर सकते है । ज्यादा जानकारी के लिए social media पर फॉलो करे ।
धन्यवाद ।
सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us
क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…
नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…
हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…
How to Check Aadhaar Card usage History :- हेलो दोस्तों आज कल सब जगह Proof…
अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…
हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…