Himachal Pradesh Mukhyamantri Swavalamban Yojana 2021 :- हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के बेरोजगार नागरिकों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना 9 फरवरी, 2021 को शुरू हुई। इस योजना के तहत, हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को नौकरी के अवसर प्रदान किए जाएंगे और सब्सिडी भी दी जाएगी। उन्हें प्रदान किया जाएगा जो अपना खुद का व्यवसाय स्थापित करना चाहते हैं। मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना हिमाचल प्रदेश 2021 क्या है ? किसके लिए है ? कैसे काम करता है ? HP Mukhyamantri Yuva Swavalamban Yojana Application apply kaise करना है ? अदि के बारे में पूरी जानकरी के लिए इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक धयान से पढ़े ।
यह योजना हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की गई थी। इस योजना के तहत, हिमाचल प्रदेश सरकार उन सभी नागरिकों को प्रदान करेगी जो उद्योग, सेवा क्षेत्र या ऋण सब्सिडी स्थापित करना चाहते हैं। इस स्कॉलरशिप का मूल्य 25% से 35% तक होगा। एचपी मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना 2021 के तहत, सरकार 40,000 रुपये तक के ऋण पर 3 साल के लिए अतिरिक्त 5% ब्याज सब्सिडी भी प्रदान करेगी। इस प्रणाली के तहत ऋण चुकौती 5 से 7 वर्ष तक हो सकती है।
प्रमुख स्वावलंबन योजना से युवा लाभान्वित हो सकते हैं। 30,000 रुपये की परियोजनाओं में पुरुषों को 25 फीसदी और महिलाओं को 30 फीसदी सब्सिडी मिलेगी. व्यक्तिगत संपत्तियों और लाभार्थियों को ऋण दिए गए थे। उन्होंने कहा कि दुकानों, रेस्तरां, गौ सदन, सामुदायिक रसोई और टूर ऑपरेटरों जैसे व्यवसायों का समर्थन किया जाता है। इसमें तीन से सात तक का ब्याज माफ किया जाता है। बेरोजगार युवाओं के लिए यह एक अनूठा अवसर है।
योजना का नाम | हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना |
किस ने लांच की | HP Government |
लाभार्थी | हिमाचल प्रदेश के नागरिक (18 से 35 वर्ष की आयु) |
उद्देश्य | स्वरोजगार को बढ़ावा ( Self Business ) |
आधिकारिक वेबसाइट | mmsy.hp.gov.in |
योजना आरंभ होने की तिथि | 9 फरवरी 2021 |
कितने तक का लोन मिलेगा | 40 lakh |
सब्सिडी दर | 25-35% |
कैटेगरी | सब्सिडी दर |
महिलाएं | 30% |
विधवा महिलाएं | 35% |
अन्य | 25% |
हाँ HP Government ने इस HP Mukhyamantri Swavalamban Yojana की शुरुआत युवाओ को अपने प्रदेश में आपने रोजगार सेटअप करने के लिए एक मौका दिया है तो क्यों न इस HP CM Swavalamban Yojana yojana का फ़ायदा लिया जाए । तो क्या क्या फायदे है जानते है निचे दिए हुए है :-
Required Documents for Himachal Mukhayamantri Swavalamban Scheme लिस्ट निचे दी गयी है :-
यस, आप पहले आपने डाटा के साथ HP Mukhyamantri Swavalamban Yojana Application Register करे । इसके बाद आपको आपने User ID को और HP Mukhyamantri Swavalamban Yojana Application Form को प्रिंट कर ले । इसको बाद आपको आपने बिज़नेस के लिए जगह और मशीनरी की खरीददारी करना है । इसके बाद आपको बिल के साथ इस HP Yuva Swavalamban Scheme Loan Subsidi के लिए apply करना है । आपके डॉक्यूमेंट , Bill अदि वेरीफाई करने के बाद आपको आपको योग्यता के अनुसार Mukhyamantri Swavalamban Yojana के अंतर्गत Subsidi सेंसशन कर देता है ।
हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको Himachal Pradesh Mukhyamantri Swavalamban Yojana 2021 क्या है ? HP स्वावलंबन योजना के लाभ , पात्र , अप्लाई कैसे करे ? Online Apply HP Mukhyamantri Swavalamban Yojana ? Apply Loan under Mukhyamantri Swavalamban Yojana ? अदि के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी है । हम इसी प्रकार की किसी और जानकरी के साथ अगले आर्टिकल में मिलेंगे ।
आप अपने सुझाव और सवाल निचे कमेंट कर सकते है । हमारे साथ अपडेट रहने के लिए आप हमे Social media पर फोलोव करे और हमारे इस वेबसाइट को Bell icon दबा कर Subscribe कर सकते है ।
धन्यवाद ।
यह भी पढ़े :- अब मोबाइल नंबर की तरह LPG गैस भी port कर सकते है। Lpg Gas Portability
गोद लिए हुए बच्चे के क्या अधिकार है ? Legal Rights of Adopted Child in India
New Drone Rules in India 2021 | अब बिना permission के ड्रोन उड़ाने पर होगी जेल ।Draft Drone Rules
[Update] जाने क्या है UP 2 Child Policy आसान भाषा में । UP Population Control Bill 2021
अब Ration ATM से निकलेगा अनाज 5 मिनट में 70 किलो । India’s first Grain ATM open in Gurugram
सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us
क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…
नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…
हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…
How to Check Aadhaar Card usage History :- हेलो दोस्तों आज कल सब जगह Proof…
अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…
हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…