क्या है इस पोस्ट में ?
What is Gmail meaning in Hindi :- हेलो दोस्तों, हमारे वेबसाइट पर आज की पोस्ट में हम बात करेंगे What is the full form of Gmail, Gmail meaning in Hindi? आज की तारीख में कोई ऐसा व्यक्ति नहीं है जिसने Gmail ke Bare ना सुनाओ और Gmail ka Istemal ना करता हो। लेकिन क्या आप Gmail ka Pura name और Gmail ka Full Form kya hai? Gmail ka Avishkar कब हुई थी ऐसे तमाम तरह के सवाल आपके मन में आते होंगे अगर आप उनका जवाब जानना चाहते हैं तो हम आपसे अनुरोध करेंगे कि आर्टिकल को आगे तक पढ़े हैं आइए जानते हैं-
Gmail Full Form in Hindi
Google ke Gmail ka Full Form hota hai :- Google mail , जो गूगल का एक ऑनलाइन प्रोडक्ट है जिसके माध्यम से आप निशुल्क किसी भी व्यक्ति को कोई भी मेल भेज सकते हैं I
How to change name in Google Pay | GPay name change kaise kre | How to Change Gpay name and Email
Gmail ka Full Form
वैसे देखे तो Gmail दो शब्दों से मिल के बना है Google + Mail
G Google को indicator करता है और लास्ट Mail वर्ड वही Mail को इंडिकेटर करता है।

What is Gmail Meaning in Hindi
Gmail को Google Company के द्वारा संचालित होने वाला एक Gmail Free Mail Service है जिसके माध्यम से आप किसी भी व्यक्ति को Mail send और Receive कर सकते हैं। आज की तारीख में Gmail Ka Istemal 1.5 बिलियन लोग इसके सक्रिय user है I 72 से अधिक भाषाओं में Gmail use कर सकते हैं I सबसे बड़ी बात है कि आप जीमेल का इस्तेमाल मोबाइल कंप्यूटर लैपटॉप किसी ने भी कर सकते हैं I
सबसे पहले Gmail ka Aviskar Paul Buchheit के द्वारा किया गया था। जो अमेरिकन इंजीनियर था। Gmail First Version Launch 2004 में किया गया था। उस समय इसमें उसने फीचर उपलब्धि थे जिसमें आज के तारीख में है I उस समय इसमें स्टोरेज की क्षमता 1GB है I आज की तारीख में इसमें स्टोरेज की क्षमता 15gb है जिसके कारण आज यह दुनिया का सबसे लोकप्रिय ईमेल सर्विस है I
Gmail application app Launch कब किया गया था
Gmail application app गूगल कंपनी ने 2004 गूगल प्ले स्टोर में लांच किया था। जिसके बाद ही इस एप्स की लोकप्रियता बढ़ गई और आज की तारीख में गूगल प्ले स्टोर से इसे 2 बिलियन से अधिक लोगों ने अपने मोबाइल में डाउनलोड किया है I सबसे महत्वपूर्ण बात की प्रत्येक दिन 3 बिलियन ईमेल भेजें और रिसीव किए जाते हैं ी
निष्कर्ष
हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको What is Gmail Full Form in Hindi ? What is Gmail Meaning in Hindi ? Gmail Ka Full Form kya Hai ? Gmail Kya hota hai ? Gmail Launch kab hua ? अदि के बारे में अच्छे से पता लगा होगा। अगर Gmail Related Query या सवाल है तो आप निचे कमेंट कर सकते है। हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे। धन्यावाद।
यह भी पढ़े :-
- क्रिकेट सट्टेबाजी में पैसे कैसे कमाएं – एक स्टेप-बाय-स्टेप गाइड
- Mera Bill Mera Adhikar is Real or Fake ? जाने क्या है मेरा बिल मेरा अधिकार लाटरी स्कीम
- Gmail Trick: कैसे पता करे के आपका Google ID कहां कहां पर Login है ? Gmail Account Login Activity
- कैसे चेक करे कहां-कहां यूज हुआ है आपका आधार कार्ड – How to Check Aadhaar Authentication History Online
- How to explain a Period to a Boy? छोटे बच्चे से लेकर जवान लड़को को पीरियड्स के बारे में कैसे बताए

सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us