क्या है इस पोस्ट में ?
हेल्लो दोस्तों, आज हम इस post में जानगे की Investor kya hai और Investor Meaning in Hindi क्या होता है ! ये तो आपको पता ही है की आज के समय सभी लोग अपना पैसा स्टॉक मार्किट में लगा देते है जिससे की वो ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट कमा सके ! ऐसे में यदि आप भी Investor बन कर ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाना चाहते हो लेकिन आपको नही पता की investor kya hota hai और investor ka matlab kya hai तो आप हमारे साथ इस post में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे ! जिससे की हम आपको आसानी से समझ सके की Investor kise kehte hai और investors ka meaning क्या है !
Investor kya hai ?
Investor वो व्यक्ति है को अपने पैसे को देश की इकॉनमी stock market में निवेश करता है ! ऐसे में एक Investor का सिर्फ एक ही मकसद होता है की वो अपने पैसे को निवेश कर उससे अपने निवेश किये हुए पैसे से कही यदा प्रॉफिट कमाना होता है ! जिसके चलते वो अपने लक्ष्य को निर्धारित करते हुए ही long term में पैसे को निवेश करता करता है ! Investor कहलाता है !
Investor Meaning in Hindi ?
Investor का मतलब जब कोई व्यक्ति किसी कंपनी में अपने पैसे को निवेश करके शेयर को खरीदता है ! जिससे की जब शेयर के दाम बढ़ जाये तो उसके बेच कर उससे ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट कमा लेता है ! Investor के नाम से जानते है !
investor kaam kaise karta hai in hindi ?
Investor अपने पैसे को ज्यादा से ज्यादा बढ़ने के लिए कही न कही निवेश करते है ! जिससे की वो long term में अपने पैसे से 2-3 गुना ज्यादा पैसा कमा सके ! ऐसे में यदि आप भी इन्वेस्टर हो या आप स्टॉक मार्किट में पैसे को निवेश करना चाहते हो तो हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की Investor को अपने पैसे को इन्वेस्ट करने के लिए सबसे पहले उसको demate और trading account खुलवाना होता है ! जिसके लिए आप किसी स्टॉक ब्रोकर के पास जा सकते है जोकि आपके डाक्यूमेंट्स लेकर आसानी से demate और trading account खोल देगा !
यदि आप किस स्टॉक ब्रोकर को नही जानते या फिर आप स्टॉक ब्रोकर के पास नही जाना चाहते है तो ऐसे में आप आसानी से गहर बैठे online Upstox, 5Paisa, Zerodha जैसे apps से आसानी से demate और trading account आसानी से ही खोल सकते है ! इसके बाद आपको जिस भी कंपनी ने निवेश करना चाहते है तो आप उस कंपनी के शेयर को खरीद ले और जब उस शेयर के दाम बढ़ जाये तो आप उसको बेच कर प्रॉफिट कमा सकते है ! लेकिन याद रहे जब भी आप किस कंपनी को चुने तो ऐसे में आपको सबसे पहले उस कंपनी से जुडी सभी जानकरी हासिल कर ले !
Read More: What is the Hindi Meaning of Sovereign Gold | Sovereign Gold Bond Meaning in Hindi
Read More: Bid or Ask kya hai | Bid or Ask Meaning in Hindi
Investor होने के क्या क्या फायदे और नुक्सान है ?
यदि आप एक इन्वेस्टर है या फिर आप सिर्फ जानकारी के लिए ही जानना चाहते है की Investor in hindi होने के क्या क्या फायदे और नुक्सान है ! इसके लिए आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step follow कर सकते हो ! जिससे की हम आपको आसानी से Investor से जुड़े फायदे और नुक्सान के बारे में समझा सकेगे !
- यदि आप एक Investor है तो आप अपने पैसे को निवेश करके किसी भी कंपनी में उस कंपनी का आसानी से हिस्सेदार बन सकते है ! ऐसे में जब कंपनी को फायदा होगा तो ऐसे में वो आपको अपने निवेश किये हुए पैसे के उपर कुछ प्रतिशत प्रॉफिट मिलेगा और वही यदि किसी कारन उस कंपनी को नुक्सान झेलना पड़ता है तो ऐसे में आप अपने सभी पैसे loose कर सकते हो !
- यदि आप अपने पैसे long term इन्वेस्ट करते है तो आपको उसके उपर 10% टैक्स देना पड़ता है और वही दूसरी तरफ अगर आप short term यानि की 1 साल से कम समय के लिए अपने पैसे को निवेश करते है तो आपको उसके उपर 15% + 3% एक्स्ट्रा सेस के रूप में देना पड़ता है !
- Investor को शेयर मार्किट में कभी भी नुक्सान उठाना पड़ सकता है क्युकी ये तो आप जानते ही है की शेयर मार्किट में शेयर के दाम निरंतर लगातार उपर niche होते रहते है ! जिसके चलते Investor अपना पैसा कभी भी खो सकता है !
- Investor शेयर खरीदने के बाद बेशक उस कंपनी का हिस्सेदार बन जाता है लेकिन उसको कंपनी के शेयर से जुड़े पुरे अधिकार नहीं दिए जाते है ! जिसके चलते कंपनी बेशक अपने प्रॉफिट कमाने के लिए मार्किट में झूठ ही क्यों न बोल दे लेकिन इन्वेस्टर यानि की ट्रेडर को उनके पास कंपनी के शेयर से जुड़े लिखित डाक्यूमेंट्स सूचनाओं को सत्यापित करने का अधिकार नही है !
- Investor अपनी इन्वेस्टमेंट की मदद से अपने आने वाले सामने के लिए आसानी से बहुत सारा पैसा कलेक्ट कर लेता है जिससे की वो ख़ुशी ख़ुशी अपने रिटायरमेंट की प्लानिंग कर लेते है ! इसके अलावा उनका फाइनेंसियल बैकग्राउंड भी काफी स्ट्रोंग हो जाता है !
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को Investor kya hai और Investor Meaning in Hindi क्या है अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है ! हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !

Syan Gyan काफी समय से Money Investment , Money Management , Finacial , Share market , Mutual Fund रिलेटेड जानकारी के लिए बुक्स स्टडी कर रहे है और Finance related आर्टिकल लिख रहे है। यह हमारा मकसद आसान भाषा में Share market , Finace रेलतद जानकारी देना है। धन्यावाद।