क्या है इस पोस्ट में ?
हेल्लो दोस्तों, आज हम इस post में जानगे की Current Market Price kya hai और Current Market Price Meaning in Hindi क्या होता है ! ये तो आपको पता ही है की शेयर मार्किट हमारे देश को कितना ज्यादा प्रभावित करता है ! क्युकी इसी के उपर ही हमारे पुरे देश की इकॉनमी है ! इसके अलवा बहुत सारे इन्वेस्टर और अन्य प्रकार के लोग भी शेयर मार्किट में पैसा को निवेश करके उससे निवेश किये हुए पैसे से कही ज्यादा पैसा कमा रहे है !
ऐसे में यदि आप भी पैसे को निवेश कर उससे ज्यादा पैसा कमाना चाहते है तो ऐसे में आपको शेयर मार्किट को डिमांड और सप्लाई के अनुसार उसका चयन करना आना चाहिये ! जिसके लिए आपको Current Market Price के बारे में पता होना चाहिये ! ऐसे में यदि आपको Current Market Price in Hindi के बारे में नही पता है तो आप इस post में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे ! जिससे की हम आपको आसानी से समझा सके की Current Market Price kya hota hai और Current Market Price in Hindi Meaning क्या है !
Current Market Price kya hai?
Current Market Price के नाम से ही पता लग रहा ही की इसका मतलब क्या होता है ! यदि आपको नही पता तो हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की Current Market Price का मतलब शेयर मार्किट जब खुला होता है और उस समय जिस दाम पर शेयर ख़रीदे और बेचे जाते है ! उसे हम Current Market Price के नाम से जानते है !
यदि आप किसी कंपनी में निवेश करना चाहते है और आपको उसका Current Market Price नही पता है की इस शेयर का Current Market Price क्या है तो आप इसके लिए online गूगल की मदद से NSE, BSE व् अन्य प्रकार की किसी भी फाइनेंसियल वेबसाइट पर जा सकते हो ! जहाँ पर आपको उस कंपनी के शेयर का Current Market Price दिखाया जाता है !
Current Market Price (Short Form) को और किस नाम से जाना जाता है ?
Current Market Price को हम Short Form में CMP के नाम से जानते है !
Current Market Price Meaning in Hindi ?
स्टॉक मार्किट जब खुले होते है तो उस समय लाइव शेयर को जो प्राइस होता है ! जिसके उपर सभी investors लोग अपने पैसे को निवेश करते है ! Current Market Price कहलाता है !
Read More: Best Platform List to buy bonds in india 2021 | Government and Corporate bond me invest kaise करे ?
Read More: Government Schemes in Hindi
Current Market Price kaam kaise karta hai ?
अभी हमने उपर Current Market Price के बारे में जाना है लेकिन इसके अलवा भी हमारे मन में ये सवाल जरुर आता होगा की Current Market Price यानि की CMP काम कैसे करता है तो हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की ये ठीक उसी प्रकार काम करता है ! जिस प्रकार से हमारा वास्तविक बाज़ार काम करता है ! यानि की जब शेयर मार्किट में किसी कंपनी के शेयर ज्यादा मात्र में ख़रीदे जाते है तो इसका मतलब उस कंपनी के शेयर तेज़ी से उचाईयों को छु रहे है ! जिसके चलते सभी लोग उसको बहुत ज्यादा तादाद से खरीदने लगते है ! इसके अलवास जब कंपनी के शेयर में भारी मात्रा में गिरावट आती है तो ऐसे में लोग अपने शेयर को बहुत तेज़ी से बेचने लगते है !
लेकिन वास्तव में शेयर मार्किट के Current Market Price के काम करने का ही तरीका बिलकुल अलग है ये लोगो की शोच पर नही बल्कि उनकी Dimand & Supply के हिसाब से काम करता है ! चलो हम इसको एक example के साथ समझते है !
Exmaple : जब मार्किट में किसी वस्तु की डिमांड ज्यादा है और उसकी सप्लाई कम है यानि की उस वस्तु की quantity कम है तो ऐसे में उस वस्तु के दाम बढ़ जाते है और वही जब सप्लाई ज्यादा है और मार्किट में उसकी डिमांड कम है तो ऐसे में उस वस्तु की कीमत यानि की दाम गिर जाते है ! ठीक इसी प्रकार शेयर मार्किट भी काम करती है लेकिन आपको यहाँ ये समझना होता है की आप शेयर मार्किट में किस bussiness को चुन रहे हो और उसकी मार्किट में आगे क्या डिमांड रहने वाली है ! जिसके चलते आप अपने लिए प्रॉफिट बुक कर सकते हो !
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को Current Market Price kya hai और Meaning of Current Market Price in Hindi का मतलब क्या है अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है ! हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !

Syan Gyan काफी समय से Money Investment , Money Management , Finacial , Share market , Mutual Fund रिलेटेड जानकारी के लिए बुक्स स्टडी कर रहे है और Finance related आर्टिकल लिख रहे है। यह हमारा मकसद आसान भाषा में Share market , Finace रेलतद जानकारी देना है। धन्यावाद।