आखिर यह वायरल Chat GPT क्या है ?Know All About This

चैट जीपीटी एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बॉट है जिसका फुल फॉर्म चैट जेनरेटिव प्रिंटेड ट्रांसफार्मर (Chat Generative Pre-Trained Transformer) है।

AI सिस्टम Tool

चैट जीपीटी पूर्णतः AI सिस्टम पर काम करता है। अर्थात आपके द्वारा पूछे गए प्रश्नों को यह तुरंत टाइप कर आपके सामने प्रस्तुत कर देगा।

Chat GPT Website

चैट जीपीटी का आधिकारिक वेबसाइट chat.openai.com है जहां पर आप अपने जीमेल आईडी से साइन अप करके लॉगइन कर सकते हैं। चैट जीपीटी को हाल ही में 30 नवंबर को लॉन्च किया गया जिस पर यूजर्स की संख्या काफी तेजी से बढ़ रहे हैं।

Google को टकर

अब तो ऐसा माना जा रहा है कि यह गूगल के एआई सिस्टम को काफी बड़ा टक्कर देने वाला है।

Auto Generate Answer

चैट जीपीटी एक ऐसे AI सिस्टम पर काम करता है जो कि आपके द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर को ऑटो रीजेनरेट कर काफी कम समय में प्रस्तुत कर देता है।

Auto Generate Content

इस Chat GPT के माध्यम से किसी भी तरीके के प्रश्नों जैसे कि चैट मैथ्स, निबंध, रिज्यूम, यूट्यूब वीडियो स्क्रिप्ट, कवर लेटर, बायोग्राफी, छुट्टी के एप्लीकेशन को ऑटो जेनरेट कर क्षणिक समय में उपलब्ध कर देगा।

Chat GPT कंपनी का नाम

Chat GPT आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को open AI द्वारा तैयार किया गया है।

गोरा बच्चा कैसे पैदा होगा ? गोरा बच्चा पाने के लिए क्या खाए या किस चीज़ से बच्चे?  पूरी डिटेल के लिए निचे दिए आर्टिकल लिंक पर क्लिक कर सकते हो ।

------------