प्रेग्नेंसी के दौरान टैटू बनवाना सेफ है या नहीं, जानें

क्या आप प्रेग्नेंट हैं और आने वाले नन्हें मेहमान के स्वागत में टैटू बनवाने की सोच रही हैं? अगर हां तो आपको टैटू बनवाना चाहिए या नहीं और बनवाते वक्त किन जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए, यहां जानें।

अगर आपके मन में भी यह सवाल है तो एक्सपर्ट्स से जानें इसका जवाब...

बच्चे की सेहत पर पड़ सकता है असर

टैटू बनवाना एक पर्सनल चॉइस है और अपने आप में यह एक बड़ा रिस्क है खासतौर पर तब जब आप पर्मानेंट टैटू बनवाने के बारे में सोच रही हों। हो सकता है कि आप लंबे समय से टैटू बनवाने की इच्छा मन में पाल रही हों या फिर नन्हें मेहमान के स्वागत में आप टैटू बनवाना चाहती हूं, टैटू बनवाने में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है।

बच्चे की सेहत पर पड़ सकता है असर

लेकिन प्रेग्नेंसी के दौरान टैटू बनवाने से परहेज करना ही बेहतर होगा। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आने वाले बच्चे की सेहत से जुड़ा किसी भी तरह का खतरा आपको प्रेग्नेंसी के दौरान नहीं उठाना चाहिए। बावजूद इसके अगर आप प्रेग्नेंसी में टैटू बनवाना ही चाहती हैं तो इन जरूरी बातों का ध्यान रखें...

सफाई का ध्यान रखें

आप जिस इंक और नीडल से टैटू बनवा रही हैं वह पूरी तरह से विसंक्रमित यानी कीटाणु रहित होना चाहिए ताकि किसी भी तरह के कीटाणु और केमिकल का आपकी या बच्चे की सेहत पर बुरा असर न पड़े।

हेवी मेटल वाले टैटू से दूर रहें

बहुत से टैटू इंक में लेड, मर्क्युरी और आर्सेनिक जैसे हेवी मेटल्स पाए जाते हैं जो प्रेग्नेंसी के दौरान गर्भ में पल रहे बच्चे को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इस तरह के टैटू से पूरी तरह से बचना चाहिए।

पहले तिमाही में न बनवाएं

प्रेग्नेंसी की पहली तिमाही यानी शुरुआती 3 महीने में तो भूल से भी टैटू न बनवाएं क्योंकि टैटू डाई में मौजूद केमिकल्स प्रेग्नेंसी के शुरुआती 12 हफ्तों में बच्चे के विकास को प्रभावित कर सकते हैं।

Disclaimer

इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.