क्या Periords में सेक्स करने से प्रेग्नेंट हो सकते है ?

मैरिड लाइफ enjoy करने के लिए महिला आपने Periords को लेकर काफी सुचेत रहती है। जिसके लिए उसको यह जानने की उत्सुकता हमेसा से बानी रहती है के पीरियड से पहले या बाद कब शारीरक सबंध बनाने से प्रेग्नेंट होती है ?

Periords to Pregnant Process

Periords आने के बाद महिला की Overy में Eggs परिपक्व होकर रिलीज़ होते है, इस पुरे Pettern को Ovulation कहते है । अब आपके मन यह सवाल उठना जायज है के Periords के कितने दिन बाद Egg relase होता है ? जैसे के Normal Periords Circle 28 Days का होता है । Periords आने से 7-14 दिन पहले ही Ovulation Process स्टार्ट हो जाता है ।

Periords to Pregnant Process

इस Ovulation Time में Female Egg ओवेरी से रिलीज़ होकर फैलोपियन ट्यूब में चला जाता है। अगर आप इन दिनों में Male Partner के साथ सबंध बनांते है तो Sperm का Female Egg के साथ मेल होता है । इस Sperm And Female Egg मिलन को फर्टिलाइजेशन कहा जाता है जिसके बाद आपको गर्भ ठहर जाता है ।

पीरियड्स के कितने दिन बाद प्रेग्नेंसी होती है?

Periords जाने के बाद 10 से 17 वे दिन तक का समय Pregnancy के लिए सही मन जाता है।  आम तौर पर Pregnancy Chance ज्यादा 12,1,14 वे दिन होती है। ओवेलूशन के पहले 5 दिन में सबंध बनाया जाए तो Pregnant होने के चांस ज्यादा होते है। 17 वे दिन के बाद प्रेग्नेंट होने के चांस बहुत कम होते है।

पीरियड के कितने दिन बाद प्रेगनेंसी नहीं होती है?

Periords के पहले दिन से लेकर आगे के 6 दिनों तक Pregnant होने की संभावना कम होती है । इस पर Ovulation Time निकल जाने के बाद 14 वे दिन के बाद शारीरक सबंध बनाने से प्रेग्नेंट नहीं होती है। तो सरल शब्दों में कहो तो Ovulation Periord के आगे के या बाद के समय में सेक्स करने से Pregnancy नहीं होती ।

क्या Periords में सेक्स करने से प्रेग्नेंट हो सकते है ?

Periords में तो Waste Eggs Blood के रूप में बहार आते है । Periords me pregnancy का कोई chance नहीं है । Pregnancy केवल Periords के बाद ovulation time में ही होती है । इस लिए आपको Pregnant होने के लिए Periords me नहीं Ovulation में शारीरक सबंध बनाने चाहिए ।

Pregnancy Pillow कब इस्तेमाल करना चाहिए ?

ज्यादातर विशेषज्ञ लगभग 20 सप्ताह  होने पर शुरू करने की सलाह देते हैं, जब माताओं को कुछ वजन बढ़ने और मिडसेक्शन के विस्तार का अनुभव होने लगता है। जो लिंगामेंट्स पर अतिरिक्त दबाव बढ़ने लगता है। Pregnancy Pillow से अपने बढ़ते पेट को सहारा देना उतना ही आसान है, साथ ही बगल से काठ और पीठ को सहारा देना, जो निश्चित रूप से अंतिम तिमाही में बहुत मदद करता है, साथ ही आपको सोने में भी मदद करता है।