क्या है इस पोस्ट में ?
Olymp Trade Account Verify kaise kare – क्या आप भी Olymp Trade Account में ट्रेडिंग करना चाहते हो तो ऐसे में आपको सबसे पहले आपने Olymp Trade Account को वेरीफाई करना होगा ! जिसके बाद ही आप अपने Olymp Trade Account में ट्रेडिंग कर सकते हो ! ये तो आप सभी को पता ही है की अक्सर हर कोई ट्रेडिंग करके अपने पैसे को दोगुना बढ़ाना चाहता है, जिसके चलते ऐसे में लोग ट्रेडिंग करते रहते है !
ऐसे में यदि अप भी ट्रेडिंग करना चाहते हो तो आपको सबसे पहले अपने अकाउंट को ट्रेडिंग करवा लेना जरुरी है ! क्युकी यदि आप अपने अकाउंट को वेरीफाई नही करवाते हो तो ऐसे में आप अपने अकाउंट से पैसे को अपने बैंक खाते में ट्रांसफर नही कर सकते हो ! ऐसे में यदि आपको नही पता है की Olymp Trade Account Verify कैसे किया जाता है या फिर Olymp Trade Account KYC Complete कैसे करे तो ऐसे में अप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे !

Olymp Trade Account Verification kaise hota hai ?
यदि आप भी Olymp Trade Account Verify करवाना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की Olymp Trade Account Verify कैसे करते है तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक फॉलो कर सकते हो और आप आसानी से अपने olymp Trade account को वेरीफाई कर सकते हो !
- सबसे पहले आपको अपने Olymp Trade app में आ जाना है और उसके बाद आपको profile आइकॉन पर क्लिक करके settings वाले आप्शन पर क्लिक करना है !
- अब इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा ! जहाँ पर आपको Personal Settings वाले आप्शन पर क्लिक करना है !
- अब इसके बाद आपके सामने आपका name ऐड करने को कहा जायेगा ! आपको अपना नाम ऐड करके save name वाले आप्शन पर क्लिक करना है !

- अब इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर ऐड करके उसके बाद Get Code वाले आप्शन पर क्लिक करना है !
- अब इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP Send किया जायेगा ! जिसको आपको OTP Section में ऐड करके कन्फर्म वाले बटन पर क्लिक कर देना है !

Account Verification
- अब इसके बाद आपको Account Verification वाले आप्शन पर क्लिक करना है और उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा ! अब इसके बाद आपको Terms and Condition को एक्सेप्ट करना है और उसके बाद आपको उसी के निचे दिए गये next बटन पर क्लिक कर देना है !
- अब आपको इसके बाद अपनी के साथ वेरीफाई करना होगा, जिसके लिए आपको Pasport, Driving License या फिर ID Card में से किसी भी एक आप्शन को choose करना है और उसके बाद next बटन पर क्लिक करना है !
- अब इसके बाद आपको अपने डाक्यूमेंट्स की Fornt और Back Photo अपलोड करनी होगी और उसके बाद आपको next button पर क्लिक करना हैं !

- इसके बाद आपके सामने एक कैमरा ओपन हो जायेगा ! जहाँ पर आपको अपनी विडियो को record करके अपने अकाउंट को वेरीफाई करवाना होगा ! जिसके लिए आपको अपने फेस को धीरे धीरे गोल गोल घुमाना है !
- अब इसके बाद आपको अपने अकाउंट को वेरीफाई करने के लिए आपको Residence Address के लिए डाक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा और उसके बाद सीधे नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर देना है ! इसके बाद आपके अकाउंट का वेरिफिकेशन कम्पलीट हो जायेगा !

Tow Factor Authorized
- अब इसके बाद आपको Tow Factor Authorized वाले आप्शन पर क्लिक करना है !
- अब आपके सामने के नया पेज खुलेगा, जहाँ पर आपको आपका नंबर दिखाई देगा और उसी के निचे आपको एक SMS Authentication वाले आप्शन पर क्लिक करना है !
- अब आपको फिर से वेरिफिकेशन के लिए अपना मोबाइल नंबर ऐड करना है और उसके बाद Continue Button पर क्लिक कर देना है !
- अब इसके बाद आपके सामने एक बार फिर से नयी स्क्रीन ओपन होगी, जहाँ पर आपको Success का notification दिखाई देगा और उसी के निचे आपको एक continue के बटन पर क्लिक कर देना है !
- अब आपका Olymp Trade Account पुएरी तरफ से वेरीफाई हो चूका है !

मुझे उम्मीद है की आप सभी को Olymp Trade Account Verify kaise kare या फिर Olymp Trade Account Verification kaise hota hai के बारे में अच्छे से जानकारी मिल सकी होगी ! यदि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आई हो तो आप इसको अपने फैमली फ्रेंड्स के साथ share करना न भूले ! यदि आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सावला हो तो आप हमसे कमेंट्स में जरुर बता सकते हो ! हमें आपके सभी सवालो का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !

Syan Gyan काफी समय से Money Investment , Money Management , Finacial , Share market , Mutual Fund रिलेटेड जानकारी के लिए बुक्स स्टडी कर रहे है और Finance related आर्टिकल लिख रहे है। यह हमारा मकसद आसान भाषा में Share market , Finace रेलतद जानकारी देना है। धन्यावाद।