क्या है इस पोस्ट में ?
हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी इ पास तो एक से ज्यादा Gmail Account भी है । Gmail and Google Account ईद एक ही बात है । वैसे तो हम अपने Mobile या Laptop में Google Account login करते है । पर बहुत बार ऐसा होता है के आप Office या कही बहार Travel में गए हो किसी अन्य Device या वह New पक में Gmail Account Id login कर देते है । और बाद में भूल जाते है Gmail Logout करना । कई बार तो हम Documents या Email Attachment print करने के लिए कैफे जाते है वह भी Gmail Account login करके आ जाते है। पर इसका हल क्या है के कैसे पता करे के आपका Gmail Account कहां कहां पर Login है ? अरे कोई बात नहीं हम बता देते है के How to Know where and how many devices have login Gmail Account? तो आइए बिना देर के शुर करते है ।
Gmail अकाउंट होना अच्छी बात है पर उसके साथ ही इसको Secure करना भी आपकी जिमेवारी है नहीं तो इसका misuse आपको किसी मुसीबत में फसा देता है । जिसके लिए आपको यह पता होना जरूरी है के आपका Google ID कहां कहां लॉगिन है?
Check Google Account Login Activity
Income Tax: किसी से गिफ्ट ले रहे हो धयान से ज्यादा लेने पर पड़ सकती है Income Tax रेड
How to Check Google Account Login Activity ? Google ID कहां कहां पर Login है ?
आपको Google Account Login Activity Check करने करने के लिए निचे स्टेप फॉलो करने होंगे :-
- सबसे पहले अपने जीमेल अकाउंट पर जाएं।
- टॉप में आपको आपका Google ID Profile Picture दिखेगा या आप setting बटन पर Click करे।
- आगे आपको ‘Manage your Google Account‘ लिंक में क्लिक करना है ।
Step 1 Step 2 Step 3
- Next पेज में आपको टॉप में अलग अलग Tabs दिखेगी इसमें से Security Tab को क्लिक करे ।
- आप निचे को scroll करो , आपको Your Device का सेक्शन दिखाई देगा । इसमें आप देख सकते हो के आपका Google Id login कहां कहां पर है ।
- आप इस्पे क्लिक करके अगले पेज में आपके Gmail ID Login Detail देख सकते हो के कब , कहां , कितने वजे लॉगिन किया अदि अदि ।
Google Search History Delete करे 3 तरीके से – Google Search Delete Kaise Kare
How To Logout other device logged Google Account from your Gmail Account ?
- अब इसमें से आप जिस Device पे Google ID logout करना चाहते हो तो उसको क्लिक करो ।
- अगले पेज में आपको Logout बटन दिखेगा । उस पर क्लिक करके आप बिना उस डिवाइस में जाए यही से Google Account Sign out कर सकते हो ।
निष्कर्ष
देखा कितना आसान है अपने मोबाइल से ही अन्य डिवाइस पे login Google Account को लॉगआउट करना । हम आशा करते है के आपने यह जान लिया होगा के आपका Google account कौन कौन से Mobile , Laptop या अन्य डिवाइस पर लॉगिन है । आप चाहे तो यह से अपने Gmail Account को logout भी कर सकते हो । अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप निचे कमेंट कर सकते ही । हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे । धन्यवाद।
यह भी पढ़े :-
- Gmail Trick: कैसे पता करे के आपका Google ID कहां कहां पर Login है ? Gmail Account Login Activity
- how to get unlimited google drive storage for free 2023 | google drive unlimited storage lifetime free apk ?
- Google me ads band kaise kare | google mobile ads band kaise karte hai?
- जाने Google Ads क्या है ? Google Ads and Google Adsence Difference क्या है ?
- Google Search History Delete करे 3 तरीके से – Google Search Delete Kaise Kare
- जाने 5 स्टेप में Google Account Delete Kaise Karen

सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us