क्या है इस पोस्ट में ?
Hp gas transfer karna chahte hai । Hp lpg connection transfer forms download । Hp gas death case transfer
अगर आप HP lpg Gas उपभोगता है तो यह पोस्ट आप ही के लिए है । अगर आपके पास भी HP cylinder connection है और आप इस को किसी और के नाम ट्रांसफर कराना चाहते है । तो अब आप इसे HP gas connection transfer करा सकते है ।
HP Gas देश लगभग हर कोने में Lpg gas supply करता है । Hp gas देश की दूसरे नंबर की सबसे बड़ी गैस सप्लाई सरकारी कंपनी है । Hp gas देश में 44+ Gas stations के साथ 3610 हजार मीट्रिक टन हर वर्ष गैस सप्लाई करता है ।
कैसे और कब कर सकते है ट्रांसफर ?
Hp गैस भी दूसरी गैस कोम्पनिओ के तरह ही आपको स्वे इच्छा और Hp gas connection holder की मृत्यु होने पर Hp गैस कनेक्शन ट्रांसफर करने की अनुमति देता है ।
Hp gas connection death case transfer । Hp gas connection transfer kaise kre hindi me
यह भी पढ़े :- HP Gas connection online apply कैसे अप्लाई करे ?
HP गैस उपभोगता की मृत्यु होने पर
HP Gas Transfer after holder death
किसी HP gas connection holder की मृत्यु होने के सूरत में gas connection उपभोगता का HP gas connection death case में किसी और को transfer कर दिया जाता है । इस के लिए निचे दिए स्टेप फॉलो करे :-
- HP gas connection ट्रांसफर Death case में HP gas holder का मृत्यु सर्टिफिकेट (Death certificate) होना आवश्यक है।
- HP gas holder की मृत्यु होने पर गैस कनेक्शन केवल उसके परिवारिक मेंबर के नाम पर स्थान्तरण हो सकता है ।
- जिसके नाम ट्रांसफर करना है उसे Address और identity proof साथ में लेकर जाए ।
- HP gas agency से KYC form , Deceleration form लेकर फिल करे ।
- पासपोर्ट फोटो लगा कर सभी दस्तावेज को फोटोकॉपी के साथ HP gas office में जमा कराए ।
- अगले 2-3 दिन में आपका गैस कनेक्शन ट्रांसफर हो जाता है ।
यह भी पढ़े :- HP gas booking कैसे करे ?
अपनी मर्जी से अपने परिवार के दूसरे सदस्य के नाम ट्रांसफर करना ।
HP Gas transfer to other family member
अगर आप किसी कारन से बहार जा रहे हो । और आपको लगता है के आप HP gas connection के लिए समय समय पर KYC वारीफिकेशन के लिए available नहीं होंगे ।तो आप अनपे ही परिवार के किसी और मेंबर के नाम ट्रांसफर करा सकते है । इस के ले निचे दिए स्टेप फॉलो करे :-
- HP gas holder आपने परिवारिक मेंबर जैसे भाई , बहन, पिता, माता , पुत्र , पति, पत्नी के नाम आपने गैस कनेक्शन सथानांतरण कर सकता है ।
- अपने hp gas connection SV (Subscription Voucher ) को साथ में ले ।
- जिसके नाम पर ट्रांसफर करना है उसके नाम से HP gas KYC और एड्रेस और पहचान पत्र की फोटोकॉपी देना होता है ।
- मौजूदा मेंबर के नाम से Declaration form सेल्फ अटेस्टेड करके देना पड़ता है ।
- सभी फार्म अपने HP gas डिस्ट्रीब्यूटर के पास जमा करे ।
यह भी पढ़े :- भारत गैस कनेक्शन online अप्लाई कैसे करे ? Online LPG Connection
परिवार के बहरी किसी और के नाम कैसे ट्रांसफर करे ?
HP gas connection transfer to outside family
कोई भी HP gas connection holder अपने गैस कनेक्शन को अपनी इच्छा से आपने परिवार के बहार किसी और के नाम ट्रांसफर कर सकता है । इस के लिए निचे दिए स्टेप फॉलो करे :-
- आपने HP gas SV , Gas कॉपी और आपने अन्य पहचान पर इकठे करे ।
- अपने HP gas company office से KYC फॉर्म ले और जिसके नाम ट्रांसफर करना है उसके नाम से फॉर्म भरे ।
- नए उपभोगता के पता और पहचान पत्र की फोटोकॉपी और फोटे लगा कर जमा कराए।
- आपने नाम से HP gas transfer declaration form भरे ।
- अपने सभी फॉर्म अच्छी तरह चेक करे और HP gas agency पर जमा कराए ।
यह भी पढ़े :- Indane Gas Connection transfer कैसे करे ?
पुराने गैस कनेक्शन को कैसे आपने नाम ट्रांसफर करे ?
Transfer old HP gas transfer to own name
अगर आपके पास बहुत पुराना HP gas कनेक्शन जो के बिना सब्सक्रिप्शन वाउचर के बिना आयोजित किया गया था। इस के लिए आप आपने HP gas distributor को नियमित करने के लिए request कर सकते है । आपने आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ को HP gas KYC form के साथ जमा करे ।
क्या HP gas कनेक्शन ट्रांसफर करने के लिए SV जरुरी है ?
Subscription Voucher आपके गैस कनेक्शन का प्रमाण पात्र होता है। इस लिए अगर आप आपने गैस कनेक्शन किसी के नाम ट्रांसफर क्र रहे है तो यह आनुवारिया हो जाता है ।
पर अगर आपके पास HP Gas SV नहीं है तो कोई बात नहीं । आप इस के लिए आपने HP gas agency से SV Lost Form लेके भर के दे सकते है ।
यह भी पढ़े :- Bharat Gas connection दूसरे के नाम कैसे Transfer करे ?
अगर GAS connection SV lost हो गयी है तो ट्रांसफर कैसे करे ?
How to transfer HP gas connection if lost original papers of Gas connection?
अगर आपके HP Gas connection ki SV Lost हो गयी है । तो आप को अपने गैस एजेंसी में जाना है । वह जाकर आपको SV Lost form लेकर फिल करना है और इसको अपने इतर डाक्यूमेंट्स के साथ लगाकर अपने Gas Agency में जमा करवा दो । इससे आपका HP Gas connection transfer bina SV के हो जाएगा ।
डाउनलोड HP गैस ट्रांसफर फॉर्म
Download HP gas connection transfer forms
HP Transform Deceleration Form download
HP गैस ट्रांसफर के लिए जरुरी दस्तावेज
Required Documents for HP gas connection transfer
- HP KYC Form
- मृत्यु सर्टिफिकेट ( Death certificate) यह केवल death case के लिए है ।
- 2-3 फोटो
- गैस कनेक्शन कागज SV ( Subscription voucher )
- ट्रांसफर फॉर्म (Deceleration Form)
- एड्रेस प्रूफ कॉपी
- पहचान पत्र कॉपी
यह भी पढ़े :- फ्री ट्रेनिंग के लिए रजिस्टर करे । Online apply PMKVY
HP गैस कनेक्शन ट्रांसफर करने के लिए कितने रुपए लगते है ?
Charges for HP Gas connection transfer
HP gas ट्रांसफर के लिए आपसे SV , ब्लू बुक (Gas copy) और सर्विस फीस के रुपए लिए जाते है । अगर आप कोई एक्स्ट्रा चीजे और gas भारते है तो अलग से चार्ज लगते है ।
Questions & Answers
I lost my HP Gas original voucher How can I get new voucher?
आप गैस एजेंसी में जाकर SV Lost Form लेकर फिल करके दे सकते है।
अपने पिता की मृत्यु होने पर उनका hp gas connection transfer अपने नाम कर सकता हूँ?
हाँ जी , Hp gas connection holder death होने पर परिवार के किसी दूरसे member के नाम कर सकते है । पर इसके लिए Hp gas holder का death certificate होना बहुत जरूरी है ।
हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको HP gas transfer process । HP gas transfer ke documents ? HP gas transfer death case , HP gas connection forms download , HP gas connection transfer charges ? अदि की पूरी जानकारी मिल गयी है । इस तरह की किसी और बेहतर जानकारी के साथ अगले आर्टिकल में मिलेंगे ।
इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करे। अगर आप का कोई सवाल या सुझाव है तो आप निचे कमेंट कर सकते है। आप भी हमारे साथ अपनी जानकारी Guest Post के माधियम से शेयर कर सकते है।

सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us