क्या है इस पोस्ट में ?
SMAM kishan scheme kya hai ? SMAM kisan registration online । Kisan SMAM yojana subsidy
भारत खेती प्रधान देश है । हमारे देश की प्रगति में देश के किसानो का बहुत बड़ा योगदान है । तो ऐसे में किसानो में किसानो की स्थिति बेहतर बनाने के लिए केंदर और राजय सरकार Farmer Governments schemes लती रहती है । अब भारत सरकार ने किसानो को खेती के लिए खेती के उपकरण खरीदने के ले नई Government Yojana लांच की है जिसका नाम है Sub Mission on Agricultural Mechanization (SMAM)।
इस SMAM Yojana में किसानो को खेती के आधुनिक उपकरण खरीदने के लिए 50 से 80 प्रतिशत तक की सब्सिडी केंदर सरकार की तरफ से दी जाएगी । आइए जानते है SMAM Scheme क्या है ? इस की पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक धयान से पढ़े ।
स्माम (SMAM) किसान योजना Full Form
Full form of SMAM Kisan Scheme
SMAM किसान योजना का पूरी नाम है Sub Mission on Agricultural Mechanization (SMAM)। जिसके अंतर्गत देश के किसानो की खेती के आधुनिक उपकरण खरीदी करने के लिए किसानो की आर्थिक मदद करना ।
SMAM kisan scheme online apply । Kisan SMAM yojana application form Download । SMAM Subsidi application form Agricultural Machinery Subsidi । Direct Benefit Transfer (DBT) Portal for Agriculture Schemes SMAM
स्माम (SMAM) किसान योजना क्या है ?
What is Kisan SMAM Yojana?
देश के किसानो की स्थिति को बेहतर करने के लिए और उनकी आर्थिक मदद करने के लिए ही भारत सरकार ने इस SMAM Kisan Scheme 2020 की शुरुआत की है । देश में ऐसे बहुत से किसान है जिनके पास खेती करने के लिए आधुनिक खेती उपकरण नहीं है । ऐसे ही किसानो की मदद करने के लिए ही यह SMAM Kisan yojana 2020 की शुरुआत की है ।
भारत सरकार इस SMAM Scheme 2020 के अंतर्गत देश के किसानो को 50-80 % की सब्सिडी देती है। अगर कोई किसान इस SMAM Scheme application देता है । यह स्कीम देश के छोटे किसानो के लिए बहुत ही कारगर साबित होने वाली है ।
Farmer registration for SMAM kisan subsidy । SMAM kisan registration portal । Check SMAM kisan Subsidi status
ये भी पढ़े: – PM Kisan की 6th किश्त Check करे । Pmkisan 6th installment
SMAM Yojana 2020 के लाभ क्या है ?
Benefits of SMAM kisan scheme
आगरा आप किसान है तो आप इस SMAM Yojana 2020-21 का पूरा लाभ ले सकते है । यह किसानो को हालत बेहतर करने के लिए ही चलाई गयी है ।
- किसानो को खेती उपकरण खरीद करने के लिए 50-80% तक की सब्सिडी दी जाएगी ।
- SMAM योजना के अंतर्गत किसान खेती के लिए आधुनिक उपकरण खरीद सकेंगे ।
- आधुनिक खेती उपकरण इस्तेमाल करने से ज़मीन की गुणवत्ता में सुधर होगा ।
- खेती उत्पादन में इजाफा होगा ।
- किसानो के समय और श्रम दोनों में बचत होगी । खेती करना तथा संग्रह करना बेहद आसान हो जाएगा।
- फसल की गुणवत्ता में भी सुधार होगा ।
- SC/ST वर्ग को ज्यादा लाभ दिया जाएगा ।
- साथ में ही आर्थिक रूप से कमजोर और छोटी भूमि वाले किसानो की अधिक छुट मिलने का प्रावधान है ।
SMAM application के लिए क्या दस्तावेज चाहिए ?
Required Documents for SMAM kisan application apply online
हा जी अगर आप किसान हो और आप भी SMAM scheme apply करना चाहत है तो पहले आप निचे दिए सरे डाक्यूमेंट्स इकतर करे ।
- आधार कार्ड
- किसान की पासपोर्ट साइज फोटो
- अपने अधिकार की ज़मीन की फरद
- बैंक पास बुक
- मौजूदा पता परमं पात्र के लिए वोटर आईडी कार्ड
- SC/ST ऑबस्जति किसान के लिए जाती का प्रमाण पात्र
ये भी पढ़े: – Health ID Card online apply कैसे करे ? ONOHC 2020
SMAM किसान योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?
Register farmer for SMAM kisan yojana
इस स्कीम के लिए किसानो की ऑनलाइन ही पंजीकरण करना पड़ता है । यह Online apply for SMAM kisan yojana बहुत आसान है । इस के लिए निचे दिए स्टेप फॉलो करे ।
- सबसे पहले agrimachinery.nic.in वेबसाइट पर जाए । SMAM kisan Portal
- यह होम के ऊपर दिए Registration के विक्लप पर और Farmer विकलप सेलेक्ट करे ।

- अगले पेज पर आपको 3 विकलप दिखाई देंगे ।
- Aadhar card
- Mobile number

- कोई भी एक सेलेक्ट करे और अपने राजय की जानकारी के साथ सेलेक्ट किए अनुसार मोबाइल नंबर या आधार कार्ड नंबर दर्ज करे ।
- सबमिट पर क्लीक करे । अगर आप पहले से रजिस्टर नहीं हो तो आपके पास निचे दिए गया SMAM Yojana Application form ओपन होता है ।
- यह पूछी गयी सभी जानकारी सही से दर्ज करे ।
- यह पर अपनी Category धयान सेलेक्ट करे । 1
- पूरी डिटेल दर्ज करने के बाद सबमिट पर क्लिक करे ।
- अगले सेक्शन पे आपको अपने ऊपर बताए गए सभी डाक्यूमेंट्स अपलोड करने है ।
- इसके बाद आपका kisan yojana SMAM के लिए पंजीकरण पूरी तरह से कम्पलीट हो जाएगा ।
- इसके बाd आपको SMAM Farmer login पर जा के लॉगिन करे ।
- यह आप अपने नए खेती उपकरण की डिटेल दर्ज करके SMAM kisan Subsidy के लिए अप्लाई कर सकते है ।
ये भी पढ़े: – प्रधानमंत्री मुद्रा योजना पाए 10 का लाख लोन Pm mudra loan (PMMY)
स्माम किसान योजना हेल्पलाइन नंबर (SMAM Helpline Number)
इस Government scheme SMAM किसान योजना के बारे में आदिक जानकारी के लिए और आवेदन में किसी प्रकार की परेशानी आ रही है तो आप निचे दिए गए SMAM kisan helpline number पर सपरक कर सकते है ।
राज्य का नाम | हेल्पलाइन नंबर |
उत्तर प्रदेश | 9235629348, 0522-2204223 |
पंजाब | 9814066839, 01722970605 |
हरियाणा | 9569012086 |
राजस्थान | 9694000786, 9694000786 |
उत्तराखंड | 0135- 2771881 |
झारखंड | 9503390555 |
मध्य प्रदेश | 7552418987, 0755-2583313 |
हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको SMAM Kisan yojana kya hai ? Kisan kheti उपकरण subsidy apply online ? SMAM kisan application form download . Tractor subsidy apply online कैसे करे ? अदि की पूरी जानकारी मिल गयी है । इसी तरह की किसी और जानकारी के साथ अगले पोस्ट में मिलेंगे ।
आप अनपे सुझाव और प्रश्न निचे कमेंट कर सकते है । आप भी इसी तरह की जानकारी हमारे साथ Guest Post के माधियम से साँजा कर सकते है । हमारे साथ अपडेट रहने के लिए हम Social Media पर फॉलो करे ।
धन्यवाद ।
ये भी पढ़े: – Pm kisan fasal bima 2020 प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMKFBY)
केंद्र सरकार देगी किसानो को 15-15 लाख रुपए PM Kisan FPO Yojana 2020
प्रधानमंत्री किसान योजना (Pm Kishan)

सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us