क्या है इस पोस्ट में ?
Pm Kisan Maandhan online apply। Online registration for PM kisan maandhan yojana । Pm kisan yojana apply process
देश के किसानो के बुढ़ापे को सुरक्षित करने के लिए और आर्थिक मदद के लिए केंदर सरकार दुवारा new government scheme शुरू की है । जिसका नाम है Pardhanmantri Kisan Maandhan Yojana 2020 , इस स्कीम से किसानो को अपनी 60 वर्ष की आयु तक 55-200 रुपए जमा करने है और किसनो की 60 वर्ष की आयु होने पर 3000 रुपए प्रति माह पेंशन दी जाएगी ।
पीएम किसान मानधन योजना क्या है ?
What is PM Kisan Maandhan Yojana?
कोई भी 18-40 वर्ष की आयु का किसान जिसके पास 2 हेक्टेयर तक खेती योग भूमि है । इस PMKMDY योजना का लाभ ले सकता है । इस के ले किसान को मात्र 55-200 रुपए तक का योगदान हर महीने देना है । जो के आपके शुरू करने के समय आपकी वर्तमान आयु के हिसाब से होगा ।
अगर आप नियमित रूप से 60 वर्ष की आयु तक इस PM kisan mandhan yojana में भुगतान करते है तो आपको 36 हजार की पेंशन हर वर्ष दी जाती है ।
Pm kisan mandhan Yojana application form । Download application form of Pm kisan maandhan yojana । Apply online Pm kisan maandhan scheme । Offline apply Pm kisan maandhan scheme
अप्लाई करने के लिए क्या दस्तावेज चाहिए ?
Required Documents for PM Kisan Maandhan Yojana Application
अगर आप छोटे किसान है और आपकी आयु 18-40 वर्ष के भीतर है तो आप इसके ले अप्लाई कर सकते है । इस के लिए निचे दिए डाक्यूमेंट्स चाहिए :-
- भूमि रिकॉर्ड के लिए फरद
- आधार कार्ड
- वोटर कार्ड
- बैंक खाते की पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
यह भी पढ़े :- पाए खेती उपकरणों पर 50-80% सब्सिडी Government से। SMAM Kisan Yojana
ऑफलाइन तरिके से आवेदन कैसे करे ?
Apply Offline Pm Kisan Maandhan Yojana
- नज़दीकी जन सेवा केंद्र (CSC ) में अपने सभी दस्तावेज़ों को लेकर जाना होगा । Common Service Centre (CSC)
- इसके बाद आपको ग्रामीण स्तर के उद्यमी (VLE) के पास अपनी पहली राशि जमा करनी होगी । Village Level Entrepreneur (VLE)
- फिर VLE आपसे आपके ऊपर दिए दस्तावेज लेगा और आपका पंजीकरण के ले आपली करेगा ।
- आपके PMKMDY registration से आपके आयु के हिसाब से आपकी मासिक किश्त आपको बताई जाएगी ।
- पहली किश्त आपको VLE को ही नकद भुगतान करनी होगी ।
- नामांकन सह ऑटो डेबिट जनादेश प्रपत्र मुद्रित किया जाएगा और आगे ग्राहक द्वारा हस्ताक्षरित किया जाएगा। VLE उसी को स्कैन करेगा और सिस्टम में अपलोड करेगा।
- डॉक्यूमेंट अपलोड होने के बाद आपका Unique किसान पेंशन खाता संख्या Kisan Pension Account Number (KPAN) जेनेरेट होगा ।
- पूरा प्रोसेस कम्पलीट होने के बाद आपको किसान कार्ड मुद्रित किया जाएगा।
यह भी पढ़े :- फ्री ट्रेनिंग के लिए रजिस्टर करे । Online apply PMKVY
ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?
Apply Online Pm Kisan Maandhan Yojana
अगर आप स्मार्टफोन का यूज़ करते है और इंटरनेट भी इस्तेमाल करते है तो आप Kisan maandhan yojana के लिए ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते है । जो के बेहद आसान प्रकिया है । इस के लिए निचे दिए स्टेप फॉलो करे :-
- सबसे पहले Pm Kisan Maandhan Yojana Website पर जाइए ।
- यह आपको लॉगिन करने के लिए लिंक दिखाई देगा । इस पर PMKMDY Login क्लीक करे ।
- यहाँ से आपको Self Enrollment पर क्लिक करना है ।
- इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर से proceed करना है ।
- अगले पॉपअप पर आपको अपना नाम , ईमेल , OTP दर्ज करना है ।
- यह पूरा फॉर्म फाइल करने बाद सबमिट करे ।
- अब आपके सामने निचे दिया गया PM Kisan maandhan application form ओपन होगा ।

- यह पूछी गयी सभी जानकारी सही से दर्ज करे ।
- अपनी बैंक डिटेल, Nominee अदि डिटेल दर्ज करे ।
- आपकी Pm Kisan Maandhan installment आपके दर्ज किए बैंक अकाउंट से आटोमेटिक डेबिट होगा।
- कम्पलीट करने के बाद इस फ्रॉम को डाउनलोड करे ।
- फॉर्म पर आपने दस्तखत करे और दुबारा से इसे स्कैन करे और अपलोड करे ।
- फ्रॉम अपलोड करने के बाद आपको आपका Kisan Pension Account Number (KPAN) दिखाई देगा ।
- निचे दिए डाउनलोड बटन पर क्लीक करे और आपने Pm kisan maandhan application registration कार्ड को डाउनलोड करे ।
Pm Kisan Maandhan Card

अब आप पूरी तरह से इस PM kisan mandhan yojana के लिए रजिस्टर हो गए है ।
हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको PM Kisan Maandhan Yojana क्या है ? PM kisan mandhan yojana में apply kaise kre? Kisan mandhan apply offline , Pardhanmantri Kisan mandhan application form download . Pm kisan maandhan yojana online apply अदि की पूरी जानकारी मिल गयी है ।
हमरे साथ अपडेट रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे । आप आपने सुझाव और प्रश्न निचे कमेंट कर सकते है ।
धन्यवाद ।
यह भी पढ़े :- एक देश एक राशन कार्ड 2020 क्या है ?
प्रधानमंत्री आवास योजना क्या है ? Pm Awas Yojana PMAY
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना क्या है? PMSBY

सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us