क्या है इस पोस्ट में ?
CSC Online Apply । Online Apply Digital Service Center । Download CSC apply Application form
भारत सरकार ने देश के गांवो को दिद्गिटल करने के लिए इन CSC Digital Seva centers की शुरुआत की है । हमारे देश में सभी प्रकार के सरकारी कामो के लिए अलग अलग विभाग है , जिसके कारन इन सभी के दफ्तर भी अलग – अलग होते है । पर देश में अभी भी बहुत सी ऐसे शहर और गांव है। जहा इन सरकारी दफ्तरों की सुविधा को पहचाना बहुत कठिन है । इन सभी परेशानी की धयान से रखते हुए ही भारत सर्कार ने इस CSC Digital Seva kendra की शुरुआत की है ।
Digital Seva Center ( CSC VLE)
Common Service center में लोगो की सभी प्रकार के सरकारी डॉक्यूमेंट के लिए अप्लाई करने , आधार कार्ड , पासपोर्ट , टैक्स आदि की सभी सुविधा एक ही छत निचे मिल जाती है । जिस के उनसे सरकारी रेट के हिसाब से मामूली सी फीस ली जाती है । इस तरह से पैसे और समय की बहुत बचत होती है ।
डिजिटल सेवा सेंटर क्या है और क्या क्या सर्विस देते है । पूरी डिटेल यह पढ़े :- CSC Digital Seva Center क्या है ? Common Services Center
CSC पंजीकरण क्यों करे ?
Why Apply for Digital Seva Center CSC ?
अगर आप के पास कोई रोजगार नहीं है । और आप अपना रोजगार स्टार्ट करना चाहते है तो आप CSC के लिए अप्लाई कर सकते है । इस से आप को गोवेर्मेंट के साथ काम करने का मौका मिलेगा ।
वैसे तो आज सभी के पास स्मार्ट फ़ोन और इंटरनेट के पर्यापत साधन है । पर फिर भी अभी सर्कार की स्कीमो और दस्तावेज को अपने आप ऑनलाइन अप्लाई नहीं कर सकते । इस के चलते उनको यह सभी अप्लाई करने के लिए CSC center जाना पड़ता है । CSC VLE सरकारी फीस लेकर अपने इलाके के लोगो को सरकार की चलाई जा रही सुविधा का बेहतर लाभ दिला सकते है ।
यह भी पढ़े :- Health ID Card online apply कैसे करे ? ONOHC 2020
CSC के प्रकार
Types of Digital Seva Center
मुख्या तौर पर CSC कुल तीन प्रकार के है :-
- CSC VLE
- SHG स्वयं सहायता ग्रुप
- RDD (ग्रामीण विकास विभाग)

CSC अप्लाई करने के लिए योग्यता
Requirements for CSC apply
- आयु 18 वर्ष से हो ।
- जिस क्षेत्र में अपने सेण्टर खोलना है आप उसी क्षेत्र के होने चाहिए
- CSC केंद्र की जगह की अंदर – बहार की फोटो
- आधार कार्ड
- ईमेल आईडी
- बैंक अकाउंट
- पैन कार्ड
- काम से काम दसवीं पास हो ।
- कम्यूटर का बेसिक का ज्ञान होना अनिवार्या है ।
CSC के लिए आवश्यक उपकरण
Required Gagets for CSC center
- कम से कम 2 कंप्यूटर
- कंप्यूटर 500 GB हार्ड डेस्क और 1 GB RAM का होना चाहिए ।
- Original Operating System होना चाहिए । Crack window सिस्टम नहीं चलेगा ।
- 4 घंटे का बैटरी बैकअप
- 1 प्रिंटर
- 1 स्कैनर
- Web कैमरा और डिजिटल कैमरा
- अच्छा Internet कनेक्शन
यह भी पढ़े :- SBI Bank पिन कैसे generate करे ? Sbi Pin change
Digital Seva Center (CSC ) ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे ?
How to CSC Online Apply ?
भारत सर्कार ने इस के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन लेना शुरू कर दिया है । आप भी आ खुद से ही अप्लाई कर सकते है । CSC center apply करने के लिए निचे दिए स्टेप फॉलो करे :-
- सबसे पहले आप CSC Registration Website लिंक पर जाए ।
- यह आपको VLE Registration पर क्लिक करे ।

- आप आपके सामने CSC Online Registration Form ओपन होगा ।
- CSC टाइप चुने ।
- मोबाइल और Captcha code दर्ज करे ।
- सबमिट पर क्लिक करे ।
- इसके बाद आपको अगले फॉर्म में व्यक्तिगत विवरण जैसे नाम ,पता, बैंक खाता,शिक्षा दस्तावेज़ आदि भरना होगा।
- फिर सभी विवरण को भरने के बाद अगले बटन पर क्लिक करना होगा |
- इसके बाद अगले फॉर्म में आपको बैंकिंग डिटेल्स जैसे खाता धारक का नाम, आईएफएससी कोड,शाखा का नाम आदि दर्ज करना होगा ।
- इसके बाद आपको आवश्यक दस्तावेज़ों जैसे पैन कार्ड ,आधार कार्ड ,बैंक खाता पासबुक ,और सीएससी सेंटर की फोटो को अटैच करे । और सबमिट बटन पर क्लिक करे ।
- अगले पेज पर आपको आपकी दर्ज की सभी जानकारी दिखाई देगा । इसको वेरीफाई करे । अगर कीच भी गलत नहीं है तो सबमिट बटन पर क्लिक करे ।
- अंत आपको आपको अपने रजिस्टर Email Id पर आपके CSC Registration mail प्रपात होगी ।
यह भी पढ़े :- बाल आधार कार्ड कैसे अप्लाई करे,क्यों ? Baal aadhar card 0-5 yrs baby
CSC ऑनलाइन अप्लाई का स्टेटस कैसे चेक करे ?
Check CSC application Status
आप अपने अप्लाई किये CSC रजिस्ट्रेशन application का स्टेटस भी ऑनलाइन चड़क कर सकते है । इस के लिए निचे दिए स्टेप फॉलो करे :-
- सबसे पहले CSC official Website पर जाए ।
- यह आपको लास्ट में Track Application पर क्लिक करे ।
- अब आप अपने ईमेल ईद पर आया हुआ CSC Application number दर्ज करे ।
- Captcha कोड फिल करे और सबमिट पर क्लिक करे ।
- निचे आपको आपकी एप्लीकेशन के स्टेटस की पूरी जानकारी मिल जाएगी ।
CSC अप्लाई फीस क्या है ?
CSC application Fees
हा, आपके सभ के मन में यही सवाल आ रहा है , कि इस CSC ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए कोई फीस भी है या नहीं ।
नहीं , इस के लिए सरकार ककी तरफ से कोई फीस नहीं है । अगर आपका एप्लीकेशन वैलिड होगा , और आपके एरिया में CSC Digital Seva center की जरूरत होगी तो आपको अलाट कर दिया जाएगा ।
हम आशा करते है इस आर्टिकल में आपको CSC क्या है ? CSC अप्लाई करने के लिए क्या क्या योग्यता होनी चाहिए ? Digital Seva center online अप्लाई कैसे करे ? CSC required documents अदि की पूरी जानकारी मिल गयी है । इस प्रकार की किसी और जानकारी के साथ अगले आर्टिकल में मिलेंगे ।
आप अपने सुझाव और प्रश्न निचे कमेंट कर सकते है । हमारे साथ अपडेट रहने के लिए हमे Social media पर फॉलो करे ।
धन्यवाद ।
यह भी पढ़े :- केंद्र सरकार देगी किसानो को 15-15 लाख रुपए PM Kisan FPO Yojana 2020
प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना Saubhagya
One nation one ration card 2020 में पुराना राशन कार्ड ही चलेगा

सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us