क्या है इस पोस्ट में ?
Tea Stall Business Plan in India : दोस्तों, किसी भी बड़े बिजनेस की शुरुआत एक छोटे बिजनेस से ही होती है तो वह छोटा सा बिजनेस चाय का बिजनेस ही क्यों ना हो? दोस्तों अगर आज के समय की बात करें तो भारत में हर व्यक्ति की चाय, एक तरह की आदत है। तो दोस्तों लोगों की इसी मजबूरी का लाभ उठाने को ही तो कहते हैं.. बिजनेस.! इसलिए कुल मिलाकर आज के समय में एक छोटे से बिजनेस से बड़े बिजनेस तक जाने के लिए चाय का बिजनेस है बहुत ही बेहतरीन व मुनाफा दिलाने वाले बिजनेस साबित हो सकता है। आप में से बहुत से लोग इस बिजनेस को करना चाहते हैं लेकिन सही जानकारी ना होने के कारण आप के मन में भी इस बिजनेस से जुड़े कई सवाल होते होंगे। तो आज की इस पोस्ट में हम इस चाय के बिजनेस से जुड़े हुए सभी प्रश्नों जैसे चाय का बिजनेस कैसे करें? व इस बिजनेस से मुनाफा कैसे कमाए? के बारे में पूरी जानकारी लेंगे।
Tea Stall Business Plan in इंडिया | How to start a tea stall business | Tea Stall Business plan | Investment for Tea Stall Business start
इसी के साथ इस आर्टिकल के अंत में आपको कुछ ऐसे important tips सीखने को मिलेंगे जो कि आपको इस बिजनेस में पूरी तरह से सफल बना सकते हैं जिससे आपको नुकसान का सामना नहीं करना पड़ेगा। तो चलिए जानते हैं कि कैसे आप एक चाय के बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।
एक कप चाय बनाने का खर्च : 4.80 रुपए
1 कप चाय की कीमत : 10 रुपए
चाय एक कप का Profit : 5.20 रुपए
भारत में चाय का महत्व
आज इंडिया में ज्यादातर लोगों के दिन की शुरुआत, एक कप चाय के साथ होती है । चाय पीने को लेकर सबकी अलग–अलग आदतें हैं। कुछ लोगों को चाय बिस्तर पर चाहिए। तो किसी को ब्रश करने के बाद या तो कोई अखबार पढ़ते वक्त चाय की चुस्की लेना चाहता है। दिन भर काम करने वाले पापा हो या रात में पढ़ाई करने वाले भैय्या। चाय सबका मूड फ्रेश कर देती है।
अब जबकि देश के प्रधानमंत्री भी कहा करते हैं, कि वे अपने शुरुआती दिनों में चाय का बिजनेस करते थे। आज भारत में चाय का क्रेज इतना बढ़ चुका है कि आज के बड़े–बड़े इंजीनियर्स भी चाय का स्टार्टअप खोल रहे हैं। तो कुल मिलाकर भारत में चाय एक सबसे पसंदीदा पेय पदार्थो में से एक है। और इसीलिये आज HindiShobha.com आपके लिए टी स्टॉल बिजनेस की पूरी Case Study ले कर आया। तो चलिए जानते हैं कि कैसे आप एक Tea Stall बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं।
यह भी पढ़े :- 10 Small Business Ideas In India । खुद का बिज़नेस करे बिना किसी staff के

चाय के प्रकार
दोस्तों, वैसे तो भारत में चाय की चुस्की लेने का कोई निश्चित स्वाद तो हैं..नहीं। क्योंकि भारत के हर शहर में आपको एक अलग तरह की पारम्परिक चाय देखने को मिलती है। अगर बात करें भारत में आम तौर पर पसंद की जाने वाली चाय की जिसे दोस्त या परिवार के सदस्य आपस में मिलकर पीते हैं। भारत में इस तरह की चाय में अदरक वाली चाय, मसाला चाय व ग्रीन टी, लेमन टी जैसी चाय आती हैं।
भारत में हर दूसरा व्यक्ति इस तरह की चाय को पीना पसंद करता है। इस चाय को भारत में पारम्परिक चाय के रूप से भी जाना जाता है। भारत में इस पारम्परिक चाय के अलावा भी कई तरह की चाय फ्लेवर को पसंद किया जाता है। आपको इन सभी चाय के प्रकार को अपने बिजनेस में जरूर जोड़ना चाहिए। जिससे आप अपने Tea Stall बिजनेस में कई तरह की वैराइटी को दे सकें। तो चलिए जानते हैं।
- ब्लैक टी
- पुदीना टी
- रास्पबेरी टी
- रोज टी
- कैमोमाइल टी
- यैलो टी
- अदरक टी
- मसाला टी
- आइस टी
- टी-बैग्स टी
यह भी पढ़े :- करे अपना खुद का बिज़नेस स्टार्ट। 10 Best Business ideas 2021 in Lock-down
Tea Stall Business Plan in India
टी स्टॉल बिजनेस को कोई भी व्यक्ति दो तरीकों से खोल सकता है।
1. टी – स्टॉल
दोस्तों, अगर आप भी अपने चाय के बिजनेस को कम पूंजी में शुरू करना चाहते हैं तो टी स्टॉल बिजनेस एक बहुत ही बेहतरीन बिजनेस विकल्प है । आपको इस टी स्टॉल बिजनेस की शुरुआत करने के लिए एक ऐसी लोकेशन का पता लगाना है ,जहां पर लोग ज्यादा से ज्यादा आते हो हैं जैसे कार्यालयों, फैक्ट्री तथा कारखानों आदि के बाहर। जगह चयन करने के बाद आपको अपने स्थानीय नगर निगम, नगर पालिका इत्यादि से परमिशन ले लेनी है। इसके बाद आपको रेहड़ी या ठेला लगाने के लिए एक मासिक शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके बाद आपको एक रेहड़ी या ठेला बनवा लेना है। जिसकी लागत लगभग 7,000 से ₹12000 तक होगी। अगर आपके पास पूंजी की कमी है तो आप शुरू में किराए की दुकान लेने से बचें।
2. चाय की फ्रेंचाइजी लेकर
फ्रेंचाइजी मॉडल किसी भी बिजनेस में जल्दी ग्रोथ करने का एक बहुत ही बढ़िया विकल्प है अगर आप अपने चाय के बिजनेस में अच्छा निवेश कर सकते हैं तो आप चाय के स्टार्टअप में बड़ी – बड़ी सफल कंपनियों की फ्रेंचाइजी को लेकर एक बहुत ही अच्छा चाय का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। आज भारत में बहुत सी बड़ी-बड़ी चाय कंपनियां अपने नेटवर्क को बढ़ाने के लिए फ्रेंचाइजी मॉडल पर काम करती हैं जिसके लिए वह कंपनी अपने नाम से कई स्टोर ओपन करवाती हैं। जिसके लिए वे आपसे पैसे लेकर अपने प्रोडक्ट को बेचने की इजाजत देती है दोस्तों यदि आपके द्वारा निवेश की जाने वाली पूंजी अधिक है तो आप चाय की फ्रेंचाइजी लेकर भी अपने चाय के बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। Tea Stall Business Plan in India
Rank | Best Tea & Coffee Franchise in India |
1 | Starbucks |
2 | Coffee Culture |
3 | Costa Coffee |
4 | Chai Tapri |
5 | Hatti Kaapi |
6 | Madras Coffee House |
7 | Mocha |
8 | Tea Tradition |
9 | Tea Trails |
10 | Barista |
टी – स्टॉल बिजनेस कहां पर खोल सकते हैं?
दोस्तों, आपका टी – स्टॉल बिजनेस आपको मुनाफा तभी देगा जब आप अपने बिजनेस में दी जाने वाली सर्विस को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचा सकेंगे। इसलिए टी स्टॉल बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको एक सही जगह ढूंढनी पड़ेगी। वो जगह एक ऐसी जगह होनी चाहिए जहां पर अधिक से अधिक लोग आते हो। इन्हीं सब को ध्यान में रखते हुए हमने आपको कुछ जगह बताइए जहां पर आप अपने टी स्टॉल बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं।
1. बस स्टैंड/ ट्रेन स्टेशन, सिनेमा हॉल के पास
दोस्तों, प्रत्येक शहर के इन सभी स्थानों पर हजारों लोग प्रतिदिन आते हैं और चाय को पीना पसंद करते हैं इसलिए आप इन सभी जगहों के आसपास अपने टी–स्टॉल के बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं।
2. शहर में कोर्ट के बाहर
आप अपने शहर के सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट तथा शहर के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के बाहर आने वाले लोगों को अपना ग्राहक बनाकर एक अच्छे चाय के बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।
3. कॉलेज, ऑफिस / फैक्ट्री के बाहर
आप अपने शहर के बड़े डिग्री कॉलेजों, कार्यालयों तथा बड़ी– बडी़ फैक्ट्रियों के बाहर आने वाले लोगों से अपने चाय के बिजनेस से मुनाफा कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े :- 2021 में सैनिटाइजर बेचने के लिए लाइसेंस की आवश्यकता है या नहीं ? sanitizer licence apply
टी–स्टॉल बिजनेस में निवेश व जरूरी सामान
दोस्तों, किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए एक प्रकार के निवेश की आवश्यकता होती है किसी बिजनेस में कम तो किसी में ज्यादा निवेश की आवश्यकता होती है लेकिन एक टी स्टॉल बिजनेस को खोजने के लिए आपको बहुत ही कम पूंजी निवेश की आवश्यकता होती है आपकी सुविधा के लिए हमने टी स्टॉल पर आमतौर पर जरूरत पड़ने वाले बर्तनों के बारे में व उसके खर्च के बारे में बताया हैं।
चाय के बिजनेस खोलने के तरीके ( )
इन सभी जरूरी सामानों के अलावा भी आपको कई तरह के फर्नीचर पर निवेश करना पड़ेगा। अगर बात करें चाय में प्रयोग होने वाले कच्चे माल की तो इसमें आपको मुख्य रूप से चाय पत्ती, दूध, चाय मसाला आदि को खरीदना पड़ेगा। यह सभी चीजें आप अपने पास की किराने की दुकान से होलसेल सेल रेट पर खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़े :- घर शिफ्ट किया है तो ऐसे करे Gas connection address update | Download Application Form
कुल कमाई
दोस्तों, कोई भी उद्यमी जब किसी बिजनेस की शुरुआत करता है तो उसका मेन मोटिव होता है वह है उस बिजनेस से इनकम को बनाना। जी हां दोस्तों आपने एक चाय टी स्टॉल को तो खोल लिया। लेकिन अब आप यह भी तो सोच रहे होंगे। कि कितनी कस्टमर आने से आपको कितना खर्च आएगा। और उन सब के लिए एक कपचाय के खर्च को हटाकर बचने वाली Tea Stall montly income कितनी होगी। तो इन सभी जानकारियों को समझते हैं एक उदाहरण से..!
Name | Cost |
---|---|
Sugar | 50 Rs / 1 KG |
Milk | 40-50 Rs / 1 Ltr |
Tea Powder | Approx 400 Rs / 1 Kg |
Tea Masala | Approx 350 Rs / 1 Kg |
Labour Cost ( 1 man ) | 400 Rs |

एक कप चाय बनाने का खर्च : 4.80 रुपए
एक कप चाय की कीमत : 10 रुपए
चाय के कप का Profit : 5.20 रुपए
Tea Stall daily income
दोस्तों, आप ने ऊपर बताई गई जानकारी को देखा कि किस तरह से आप एक दिन में बेचे जाने वाले कप के हिसाब से पूरा खर्च निकालने के बाद कितना कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े :- बीपीएल कार्ड क्या है? BPL Card ke faide क्या है? Bpl card benefits
टी- स्टॉल बिजनेस की मार्केटिंग
दोस्तों, एक टी स्टॉल बिजनेस की शुरुआत कर लेने के बाद आपको जो दूसरा बड़ा काम करना है। वह अपने उस टी स्टॉल बिजनेस की मार्केटिंग को करना। क्योंकि किसी भी बिजनेस की सफलता के पीछे उसकी मार्केटिंग का एक बहुत ही बड़ा रोल होता है। जो कि आपने एक टी- स्टॉल की शुरुआत की है जिसके कारण आपके पास निवेश की पूंजी बहुत अधिक नहीं है। तो आप इस टी- स्टॉल की मार्केटिंग के लिए अपने ग्राहकों का सहारा ले सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ एक काम करना है वह है अपने ग्राहकों को एक अच्छी क्वालिटी की चाय पिलाकर। जब आप अपने ग्राहकों को अच्छी सर्विस देंगे। तो वह खुद ही आपके टी स्टॉल के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को बताएंगे। इससे आपके टी स्टॉल पर आने वाले ग्राहकों की संख्या दिन पर दिन बढ़ेगी। दोस्तों फ्री में अपने बिजनेस की मार्केटिंग कराने का शायद ही इससे बढ़िया कोई तरीका होगा। इसके बाद जब आपका बिजनेस थोड़ा बड़ा हो जाए, तो आप बैनर मार्केटिंग भी करवा सकते हैं।
टी- स्टॉल बिजनेस को कैसे बढा सकते हैं?
दोस्तों टी स्टॉल बिजनेस की शुरुआत करने के बाद आपको स्टाल पर ग्राहक आने रखें और आप काम थोड़ा मुनाफा होना चालू हो जाए तो आप अपनी चाय की दुकान को बढ़ाकर एक बड़े बिजनेस के रूप में बदल सकते हैं ऐसा करने से आपको अधिक मुनाफा होगा। Tea Stall Business Plan in India को एक बड़े स्तर पर ले जाने के लिए आपको निम्न बिंदुओं पर काम करना चाहिए।
- दुकान के साइज व सुविधा को बढ़ाकर
- दुकान पर लोगों को रखकर
- शहर में अपनी कई दुकानों को खोलकर
टी– स्टॉल बिजनेस को बढ़ाने के टिप्स
दोस्तों अपने छोटे से टी–स्टॉल बिजनेस को बड़े बिजनेस में बदलने के लिए आपको इन इंर्पोटेंट टिप्स को अपने बिजनेस में जरूर जोड़ना चाहिए। यह सभी इंपॉर्टेंट टिप्स को फॉलो करके आप अपने बिजनेस को सफल बना सकते हैं। Tea Stall Business Plan in India
1. मार्केट को समझना
अपना टी– स्टॉल शुरू करने से पहले आपको उस एरिया की और चाय की दुकानों को समझना पड़ेगा। कि वे किस क्वालिटी की चाय अपने ग्राहकों को दे रहे हैं।
2. स्टॉल का अच्छा नाम चुनना
दोस्तों आपको अपने टी स्टॉल का नाम ऐसा रखना है जिसे आपके ग्राहक आसानी से याद रख सके। जैसे MBA चायवाला, चाय सुट्टा बार, मटका चाय वाला आदि।
3. फीडबैक लेना
टी स्टॉल पर चाय की सर्विस को देते हुए आपको अपने ग्राहकों से चाय के प्रति फीडबैक लेना चाहिए। इससे आप की क्वालिटी जल्दी से जल्दी इंप्रूव होगी।
4. Treat As family
आपको अपने ग्राहकों को एक फैमिली की तरह ट्रीट करना चाहिए।
5. आपको अपनी दुकान में साफ
सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। और दुकान को आकर्षक बनाने के लिए उस पर लाइटिंग भी कर सकते हैं।
निष्कर्ष
हम आशा करते है के आपको Chah ka business कैसे करे ? चाय के बिज़नेस में कितना खर्चा आता है ? Tea stall के लिए क्या क्या समान की आवशकता होती है ? आप कितने रुपए लगा के यह Tea stall business start कर सकते हो ? एक कप चाय में कितना मार्जिन निकलता है ? अदि की पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी है । इस प्रकार की किसी और जानकारी के साथ अगले आर्टिकल में मिलेंगे । TEA STALL BUSINESS PLAN IN HINDI
आप अपने सवाल / सुझाव निचे कमेंट कर सकते है । ज्यादा जानकारी के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे ।
धन्यवाद ।

सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us