क्या है इस पोस्ट में ?
Pm Jan Dhan Yojna राष्ट्रीय वित्तीय समावेशन मिशन है जो वहनीय तरीके से वित्तीय सेवाओं नामतः, बैंकिंग/बचत तथा जमा खाते, विप्रेषण, ऋण, बीमा, पेंशन तक पहुंच सुनिश्चित करता हो। यह योजना स्पेशल गरीब लोगो को लाभ देने के लिए शुरू की गई है । इस योजना का असल मकसद देश के सभी लोगो को डिजिटल इंडिया मिशन में जोड़ना है , ताकि यह भी देश कोई तैराकी में भागीदार बन सके । माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 अगस्त 2014 को इस योजना का उद्घाटन किया था।
खाता किसी भी बैंक शाखा अथवा बैंक मित्र आउटलेट में खोला जा सकता है। PMJDY खातों जीरो बैलेंस के साथ खोला जा रहा है।
PMJDY की कल्पना एक साहसिक, अभिनव और महत्वाकांक्षी मिशन के रूप में की गई थी। जनगणना 2011 में अनुमान लगाया गया था कि देश के 24.67 करोड़ परिवारों में से 14.48 करोड़ (58.7%) को बैंकिंग सेवाओं तक पहुंच प्राप्त है। योजना के पहले चरण में, योजना शुरू होने के एक साल के भीतर इन परिवारों को बैंक खाता खोलने के माध्यम से शामिल करने का लक्ष्य रखा गया था। 26 जनवरी 2015 तक वास्तविक उपलब्धि, 12.55 करोड़ थी। 27.3.2019 तक, खातों की संख्या 35.27 करोड़ हो गई है। इसके अलावा, 2011 में, केवल 0.33 लाख SSAs के पास बैंकिंग सुविधा थी और 1.26 लाख शाखाविहीन SSAs में बैंक मित्र के प्रावधान के माध्यम से, पूरे भारत में बैंकिंग सेवाओं को बढ़ाया गया था। इसका समावेशी पहलू इस तथ्य से स्पष्ट है कि पीएमजेडीवाई के 20.90 करोड़ (60%) खाते ग्रामीण क्षेत्रों में हैं और 18.74 करोड़ (53% से अधिक) PMJDY खातेदार महिलाएँ हैं।
प्रधानमंत्री जन धन योजना के फायदे क्या है ?
Benefits Of PM Jan Dhan Yojana
कम कागजी करवाई (Minimum Documents)
इस के लिए आप को वार वार बैंक के चक्र नहीं काटने पड़ते बहुत ही कम कागजी करवाई के साथ आप अपना खाता खुलवा सकते है ।
जिसमे आप कोई भी एक मन्य दस्तावेज देकर खाता खुलवा सकते है । दस्तावेज की सूची निचे दी गयी है ।
न्यूनतम जमा या बैलेंस अनिवार्य नहीं (Zero Balance)
Pardhanmantri Jan Dhan Yojna के तहत खाता खुलवाने के आपको लिए किसी न्यूनतम जमा (Minimum Deposit) की जरूरत नहीं होती। आप बिना कोई पैसा जमा किए जीरो बैलेंस (Zero Balance) के साथ यह खाता खुलवा सकते हैं। आगे भी कोई न्यूनतम शेष (Minimum balance) रखना अनिवार्य नहीं होता। हालांकि, बैलेंस रखने से कुछ अतिरिक्त फायदे होते हैं, इसलिए बैलेंस रखना और लेन-देन जारी रखना बेहतर होता है।
जमा राशि पर ब्याज
जो भी पैसा आप आपने इस कहते में रखते है उस पर बैंक आपको 4 प्रतिशत ब्याज भी देता है।
आप अपने इस कहते से Fix Deposit, RD की सुविधा शुरू कर सकते है ।
एक लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर। (1 Lac Accidental insurance cover)
अगर आपके पास खता है तो आप को इसमें एक लाख तक का दुर्घटना बीमा सुरक्षा भी मिलती है। मतलब के अगर किसी लाभपात्री की किसी दुर्घटना में मृत्यु या कोई शरीरक क्षति होती है तो आपको 1 लाख रूपए तक की मदद दी जाती है ।
लेकिन इस दुर्घटना बीमा का लाभ तभी मिल सकेगा, अगर आपे हादसे की तारीख के पिछले 90 दिन के भीतर उस खाते से कोई लेन-देन किया हो। इस तरह के लेन-देन में वित्तीय या गैर वित्तीय दोनों तरह के लेन-देन शामिल होंगे।
30,000 का जीवन बीमा (30 Thousand Life Insurance)
प्रधानमंत्री जन-धन खाते पर आपको 30 हजार रुपए की जीवन बीमा सुरक्षा भी मिलती है। खाताधारक की किसी भी कारण से मृत्यु होेने की स्थिति में यह बीमा राशि मिलती है। लेकिन, यह बीमा सुरक्षा किसी एक परिवार के एक सदस्य को ही मिल सकती है। इसके लिए अन्य शर्तेें इस प्रकार हैं—
वह व्यक्ति सामान्यत: परिवार का मुखिया होना चाहिए या फिर परिवार का कमाऊ सदस्य हो। उसकी उम्र 18 वर्ष से कम न हो और 59 वर्ष से अधिक नहीं हो।
अगर घर का मुखिया पहले ही 60 वर्ष से अधिक उम्र का है तो फिर, दूसरा उससे छोटा (18 से 59 वर्ष)सदस्य इस बीमा सुरक्षा का हकदार होगा।
उस व्यक्ति के पास RuPay Card हो तथा उसका बैंक खाता Bio–Metric Card यानी आधार से लिंक हो। और हां, Rupay Card मौत के समय चालू (valid) भी होना चाहिए।
अगर संयुक्त खाता है तो, तो प्राथमिक खाताधारक primary Account holder ही इस बीमा सुरक्षा के लिए पात्र होगा। उम्र वगैर की अन्य शर्तें पूरी होने पर।
सरकारी सब्सिडी, पेंशन, बीमा वगैरह के लाभ भी इस कहते से ले सकते है ।
प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज Required documents for Pm Jan Dhan Yojana account
निचे दिए गए किसी भी एक दस्तावेज के साथ आप बैंक में जा के अपना अकाउंट खुलवा सकते है ।
- पासपोर्ट,
- ड्राइविंग लाइसेंस,
- स्थायी खाता संख्या (पैन) कार्ड,
- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता पहचान पत्र,
- राज्य सरकार के एक अधिकारी द्वारा विधिवत हस्ताक्षरित नरेगा द्वारा जारी किया गया जॉब कार्ड,
- भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा जारी किया गया पत्र जिसमें नाम, पता और आधार संख्या, या का विवरण है
- केंद्रीय / राज्य सरकार के विभागों, सांविधिक / विनियामक प्राधिकरणों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों और सार्वजनिक वित्तीय संस्थानों द्वारा जारी आवेदक की तस्वीर वाला पहचान पत्र;
- एक राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी किया गया पत्र, व्यक्ति की विधिवत रूप से सत्यापित तस्वीर के साथ।
PMJDY 2021 account ATM Apply कहाँ करे ?
हाँ जी , आप अपने pm jan dhan yojana bank khate के लिए ATM apply कर सकते है । इसके लिए बाकि saving account की तरह ही process होता है । आप अपने bank में जाकर pm jan dhan ATM application apply कर सकते है ।
जन धन योजना के लिए आवेदन और क्लेम फॉर्म डाउनलोड करने के लिए लिंक निचे दिए गए है।
अधिक जानकारी के लिए आप Pm Jan Dhan Yojana टोल फ्री नंबर पर सपरक कर सकते है
National Toll Free:-
1800 11 0001
1800 180 1111
या आप सीधे pmjdy.gov.in वेबसाइट पर जा सकते है ।
२ लाख तक का बीमा पाए अपने जन धन खाते से , पूरी जानकारी यह पढ़े :- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना क्या है? PMSBY
सवाल जवाब
Is car insurance available in pmjdy?
नहीं , इस स्कीम में Car insurance available नहीं है ।
Can I get education loan by my jan dhan account?
हां, इस योजना के तहत उपलब्ध है। खाताधारक Education loan PMJDY 5000 रुपये तक का ऋण ले सकता है। पर, इस लाभ का लाभ उठाने के लिए किसी भी खाताधारक को 6 महीने तक खाते को जारी रखना होगा।
क्या अभी jan dhan account ओपन कर सकते है ?
हा, आप अपने नजदीकी बैंक में जाकर खता खुलवा सकते है । भारत सर्कार की यही कोशिश है के देश के हर नागरिक के पास अपना बैंक अकाउंट हो ।
Jan dhan account से लोन कैसे ले ?
PMJDY 2021 के अंतर्गत लाभार्थी 10 ,000 रूपये तक का लोन ले सकते है । सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को इन खातों में सीधे लाभ मिलेगा। प्रत्येक परिवार के एक खाते, विशेष कर महिला खाते में Rs। 5000/- की ओवरड्राफ्ट सुविधा प्रदान की जाएगी ।
किसी जन धन खाता धारक की मौत के बाद सरकार द्वारा भेजी गई राशि वापस कहा जमा करानी होगी?
अगर इस jan dhan account में बिमा की राशि आई है तो वापिस नहीं करती पड़ती । सबसे बेहतर है के खता धारक की मृत्यु होने पर इसको किसी दूसरे परिवारिक मेंबर के नाम ट्रांसफर करवा ले ।

सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us