क्या है इस पोस्ट में ?
दोस्तों आज की तारीख में हर एक व्यक्ति अपने परिश्रम और मेहनत के द्वारा पैसे कमाता है ताकि वह अपने जीवन से जुड़ी हुई सभी प्रकार के जरूरत को पूरा कर सकें लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हमारे जीवन में कोई ऐसा काम आया था है इसे करने के लिए हमें अधिक पैसे की आवश्यकता होती है और हम जितने भी पैसे कमा रहे हैं उन पैसों से हमारा वह काम कर पाना संभव नहीं है I ऐसी स्थिति में हम दूसरे व्यक्ति के पास पैसे कर्ज के तौर पर लेने के लिए जाते हैं, लेकिन जब हम उनसे पैसे मांगते हैं तो उनकी तरफ से जवाब आता है कि हमारे पास इतने पैसे नहीं हैं और हम खाली हाथ घर वापस आ जाते हैं ऐसे में उस काम को करने के लिए लोन की आवश्यकता होती है I Bank se Gold Loan kaise milta hai
लोन तो ऐसे अनेकों प्रकार के होते हैं लेकिन अगर आपके पास गोल्ड है तो आप आसानी से किसी भी बैंक से गोल्ड लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं जहां आपको सस्ते ब्याज दर पर लोन मिल जाएगा अब आपके मन मे सवाल आएगा कि Bank se Gold Loan kaise milta hai ? गोल्ड लोन कैसे ले? Gold Loan In Hindi आवेदन की प्रक्रिया क्या होगी? कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे? ब्याज दर कितना होगा ? लोन चुकाने की समय अवधि कितनी दी जाएगी? अगर आप इसके बारे में नहीं जानते हैं तो मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि इस पोस्ट को आखिर तक पढ़े –
Gold Loan kya hai ?
गोल्ड लोन का मतलब होता है कि आप अपने गोल्ड को बैंक के पास गिरवी रखकर उसके एवज में पैसे बैंक से लोन के तौर पर लेते हैं I उसे हम लोग gold Loan कहते हैं , और आज की तारीख में तो ऐसे अनेकों बैंक और फाइनेंसियल कंपनियां है I जो आपको चंद मिनटों के अंदर गोल्ड लोन प्रदान करते हैं और इसमें बहुत ही कम डॉक्यूमेंट देने की जरूरत होती है जो कि इस लोन की सबसे बड़ी खासियत है I Bank se Gold Loan kaise milta hai इसके लिए निचे बता रहे है ।

SBI गोल्ड लोन कैलकुलेटर I गोल्ड लोन कैलकुलेटर I बैंक ऑफ़ इंडिया गोल्ड लोन I गोल्ड लोन कितना मिलता है? SBI गोल्ड लोन gold loan kaise lete hai ?
Gold Loan के फायदे
- गोल्ड लोन बहुत ही आसानी से आपको मिल जाएगा I
- इस प्रकार के लोन लेने के लिए आपको बहुत ही कम डॉक्यूमेंट देने पड़ते हैं I
- ब्याज दर बहुत ही कम होती है I
- लोन लेने के लिए आपको किसी भी ग्रांटेड की जरूरत नहीं पड़ती है I
- गोल्ड loan अपनी जरूरत के मुताबिक बैंक से ले सकते हैं जो कि इस लोन की सबसे बड़ी खासियत है I
- गोल्ड बनाने के लिए क्रेडिट स्कोर अच्छा होना आवश्यक नहीं है अगर आपका क्रेडिट स्कोर मीडियम है है तो आप आसानी से गोल्ड लोन प्राप्त कर सकते हैं
गोल्ड लेने के नुकसान
- समय से अगर आपने पैसे नहीं चुका है तो आपके द्वारा जमा की गई सोने को बैंक sell कर सकता है
- अगर आप किसी कारण से बैंक के पैसे चुकाने में असमर्थ साबित होते हैं तो इस प्रकार की प्रक्रिया में बैंक आपको कभी भी सेटलमेंट करने के लिए नहीं बोलेगा बल्कि आपने जो भी gold वहां पर जमा किया है उसे वह sell कर अपने पैसे वसूल कर लेगा
Gold Loan ने के लिए डॉक्यूमेंट (Required Documents for Gold Loan)
- पासपोर्ट, वोटर ID कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस अथवा आधार कार्ड इनमें से कोई एक दस्तावेज पहचान पत्र के तौर पर
- बिजली का बिल, टेलीफोन का बिल, पानी का बिल, राशन कार्ड इनमें से कोई एक दस्तावेज पता प्रमाण पत्र के तौर पर
- हस्ताक्षर के लिए पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस अथवा कोई ऐसे दस्तावेज जिनमें आपके हस्ताक्षर हो उसकी फोटो कॉपी
- पासपोर्ट साइज की फोटो

Gold Loan लेने पर ब्याज दर कितना देना होगा ? Gold loan Interest Rate
दूसरे लोगों के मुकाबले गोल्ड लोन लेने पर आपको ब्याज दर बहुत कम ही देना पड़ता है आमतौर पर गोल्डन ब्याज दर 8% से 15% वार्षिक ब्याज दर आपको देना पड़ सकता है जो कि इस लोन की सबसे बड़ी खासियत है I के अलग-अलग बैंकों के ब्याज दर भी काफी अलग होते हैं इसलिए गोल्ड लोन लेने से पहले आप बैंक की शाखा में जाकर जानकारी हासिल करें उसके बाद ही गोल्ड लोन ले।
Gold Loan के लिए योग्यता क्या है ? Gold Loan eligibilty
- 18 वर्ष से लेकर 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए
- गोल्ड लोन कोई भी ले सकता है जैसे – वेतनभोगी, स्व-नियोजित, व्यवसायी, छात्र, पेंशनर, गृहिणी आदि।
- आपके पास सोना 18 कैरेट से 22 कैरेट गोल्ड होना आवश्यक है तभी आप गोल्ड लोन ले पाएंगे I
gold Loan चुकाने की समय अवधि क्या है ?
लोन अगर आप लेते हैं तो बैंक की तरफ से आपको चुकाने के लिए मिनिमम 3 महीने अधिकतम 36 महीने का समय दिया जाएगा यह कुल मिलाकर इस बात पर निर्भर करता है कि आप बैंक से कितने रुपए का लोन ले रहे हैं I उसके अनुसार ही बैंक आपको लोन चुकाने की समय अवधि प्रदान करेगी I अलग-अलग बैंकों का समय अवधि भी काफी अलग-अलग होती है I
कौन-कौन से बैंक Gold loan देती है और उन की ब्याज दरें क्या है ?
गोल्ड लोन प्रदाता | इंटरेस्ट रेट | लोन अमाउंट | लोन पीरियड |
मणप्पुरम गोल्ड लोन | 28% प्रति वर्ष तक | 1,000 रुपये से 1.5 करोड़ रुपये तक | 3 महीने बाद से शुरू |
SBI Gold Loan | 9.8% प्रति वर्ष से शुरू | 20,000 रुपये से 20 लाख रुपये तक | 36 महीने तक |
HDFC Gold Loan | 12.04% प्रति वर्ष से शुरू | 50,000 रुपये से शुरू (ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 10,000 रुपये) | 6 महीने से 48 महीने तक |
ICICI गोल्ड लोन | 11% प्रति वर्ष से शुरू | 10,000 रुपये से 15 लाख रुपये तक | 6 महीने / 12 महीने तक |
Axis Gold Loan | 15% से 17.5% प्रति वर्ष | 25,001 रुपये से 20 लाख रुपये तक | 6 महीने से 36 महीने तक |
केनरा गोल्ड लोन | 11.95% प्रति वर्ष से शुरू | 10,000 रुपये से 10 लाख रुपये तक | 12 महीने तक |
बैंक ऑफ़ बड़ौदा गोल्ड लोन | 11.65% प्रति वर्ष से शुरू | 25,000 रुपये से 10 लाख रुपये तक | 12 महीने तक |
कर्नाटक बैंक गोल्ड लोन | 10.65% प्रति वर्ष से शुरू | अधिक-से-अधिक 5 लाख रुपये प्रति अकाउंट | 12 महीने तक |
पीएनबी गोल्ड लोन | 10.05% से 11.05% प्रति वर्ष | · उत्पादक उद्देश्य: कोई लिमिट नहीं · गैर उत्पादक उद्देश्य: 10 लाख रुपये तक | उधारदाता के नियमों एवं शर्तों के अनुसार |
इंडिया इन्फोलाइन (IIFL) | 9.24% से 24% प्रति वर्ष | 3,000 रुपये से शुरू | 3 से 11 महीने तक |
कोटक महिंद्रा गोल्ड लोन | 10.5% से 17% प्रति वर्ष | 25,000 रुपये से 25 लाख रुपये तक | 3 से 36 महीने तक |
फ़ेडरल बैंक | 13.25% प्रति वर्ष से शुरू | 1,000 रुपये से शुरू | उधारदाता के नियमों एवं शर्तों के अनुसार |
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया | 10.65% प्रति वर्ष से शुरू (फ्लोटिंग) | जमानत के तौर पर 50 ग्राम तक सोना गिरवी रखा जा |
गोल्ड लोन समय आपको इन बातों का ध्यान रखना आवश्यक है ?
- गोल्ड लोन आपातकालीन स्थिति में लिया जाने वाला लोन है हमेशा इस लोन को सही समय पर चुका है I
- अगर आप लोन चुकाने में अपने आप को असमर्थ पाते हैं तो इससे अच्छा होगा कि आप सोना को बेचकर पैसे प्राप्त कर ले I
- गोल्डन के चुकाने की समय अवधि काफी कम होती है इसलिए लोन लेने से पहले आप इस बात को निश्चित कर ले कि आप गोल्डन को चुका पाएंगे नहीं तो लोन नहीं चुका पाने की स्थिति में सोना बैंक या फाइनेंसर कंपनी के द्वारा बेच दीया जाता है
Bank se Gold Loan kaise milta hai ?
गोल्ड लोन के लिए आप आसानी से ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं I आप जी सी ब बैंक या फाइनेंसियल कंपनी से लोन लेना चाहते हैं आप उसके शाखा में जाकर आवेदन पत्र ले सकते हैं और जो भी जरूरी जानकारी है और आवश्यक डॉक्यूमेंट है वहां जमा कर आप आसानी से गोल्ड लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं I इसके अलावा आप चाहे तो बैंक या फाइनेंसियल कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर भी गोल्ड लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं I इसके बाद आप अपना आवेदन पत्र ऑनलाइन ही जमा कर देंगे और बाद के प्रोसेस के लिए आपको बैंक की शाखा में जाना पड़ेगा I अगर आप गोल्ड लोन लेने के योग्य होंगे तो बैंक की तरफ से आपको आसानी से पैसे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे I
सवाल – जवाब (FAQ)
कोई भी प्रमुख भारतीय नागरिक हमसे ऋण लेने के लिए पात्र है। उन्हें केवल गोल्ड ट्रिम के साथ आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने होंगे। अगर आप हमारे साथ गोल्ड लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो कृपया वेब पर ‘मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन नियर मी’ सर्च करके हमारी नजदीकी ब्रांच में जाएं।
ज्यादातर बैंक और गोल्ड लेंडिंग कंपनियां सोने के बाजार भाव का 80 फीसदी तक कर्ज देती हैं। यानी अगर आप दस ग्राम सोना (कीमत 49,000 के आसपास) उधार लेते हैं, तो आपको 39,200 रुपये का कर्ज मिलता है।
ऑनलाइन गोल्ड लोन का इस्तेमाल बैंक की किसी भी वेबसाइट या मोबाइल एप के जरिए किया जा सकता है। बलवंत जैन कहते हैं, “यदि आपको आपातकालीन धन की आवश्यकता है, तो व्यक्तिगत ऋण की तुलना में गोल्ड लोन बेहतर है। ऋण लेने के बाद डिफ़ॉल्ट होने की भी संभावना है, इसलिए ऐसे मामले में ऋणदाता क्या कार्रवाई कर सकता है, इस पर विचार किया जाना चाहिए।
आमतौर पर गोल्ड लोन दो साल तक के लिए दिया जाता है। इस अवधि के बाद ऋण का नवीनीकरण किया जा सकता है। 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति गोल्डन लोन के लिए आवेदन कर सकता है। आपात स्थिति में पैसे की जरूरत को पूरा करने के लिए गोल्ड लोन एक अच्छा विकल्प है।
अगर आप इससे एक साल कम के लिए सोना जमा करते हैं तो आपको उस पर 0.55 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा। वहीं, एक से दो साल के लिए ब्याज दर 0.55% निर्धारित की गई थी। 2 से 3 साल के लिए ब्याज दर 0.60% है। मध्यम अवधि की सरकारी जमाओं पर आपको 2.5% की वार्षिक ब्याज दर मिलती है।
निष्कर्ष
हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको Gold loan kya hota hai ? सोने पर लोन कैसे मिलता है ? Gold Loan कहाँ से मिलता है ? Gold loan bank list , Gold loan interest Rate कितना होता है ? eligibilty for Gold Loan , Documents फॉर गोल्ड लोन ? Gold Loan benefits and nuksan , Gold loan time periord , Bank se Gold Loan kaise milta hai अदि के बारे में पूरी जानकारी दी है । आप अपने सवाल और सुझाव निचे कमेंट कर सकते है । इसी प्रकार की और जानकारी के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो क्र सकते है । हमे आप बैल Subscribe क्र सकते है या bookmark क्र सकते है ।
धन्यावाद।
यह भी पढ़े :-
Business Loan kaise le ? Best Business loan Schemes
Mutual Fund kya hota hai ? Mutual fund investment | म्यूच्यूअल फंड कैसे काम करता है ?
Loan lene से पहले जान ले ? लोन क्या हैं और कैसे ले | Loan kya hota hai
Cheque Bounce होने पर क्या करे ? Cheque Bounce new Rules 2021 in Hindi

सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us