क्या आप अपना बिज़नेस Grow करना चाहते हो...? हमारे साथ Advertisement करे . ज्यादा जानकारी के मेल करे. Click Here

Capt Amarinder Singh new party

पंजाब लोक कांग्रेस दल की मेंबरशिप आप कैसे ले- Punjab Lok Congress: Capt Amarinder Singh new party

Capt Amarinder Singh new party :- जैसे-जैसे पंजाब का विधानसभा आ रहा है वैसे ही पंजाब की राजनीतिक सरगर्मियां काफी तेजी के साथ परिवर्तित हो रही हैं ऐसे में पंजाब में आए दिन आए नई पार्टी चुनाव लड़ने का ऐलान करती है इसी क्रम में आप लोगों को मालूम होगा कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस दल से हटकर अपनी एक नई पार्टी बनाई है और उस पार्टी का नाम है पंजाब लोग कांग्रेस दाल का निर्माण किया जब कांग्रेस के आलाकमान ने उन्हें मुख्यमंत्री के पद से हटा दिया उसके बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह काफी बागी तेवर अख्तियार करते हुए अपनी नई पार्टी का ऐलान किया और साथ में इस बात की भी घोषणा की कि आने वाले पंजाब विधानसभा में उनकी पार्टी बीजेपी के साथ गठबंधन कर कर चुनाव मैदान में उतरेगी अब आप लोगों के मन में सवाल आएगा कि आखिर में पंजाब लोग कांग्रेस दल की मेंबरशिप आप कैसे लेंगे, Capt Amarinder Singh new party symbol , members list , donation कैसे दे के बारे में बिल्कुल नहीं जानते हैं है तो आप से अनुरोध करूंगा कि इस पोस्ट को आखिर तक पढ़े-

Punjab Congress Lok Dal Election Symbol
Punjab Lok Congress Dal Election Symbol

पंजाब कांग्रेस लोक दल का गठन कब और किसके द्वारा किया गया – Capt Amarinder Singh new party start

कैप्टन अमरिंदर सिंह के द्वारा किया गया है और या पार्टी इस बार पंजाब के विधानसभा में बीजेपी और शिअद (संयुक्त पार्टी के साथ गठबंधन मना कर पंजाब का चुनाव लड़ेगी।

पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में इस्तीफा देने और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस छोड़ने के बाद, पंजाब में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में विभाजन के बाद, 2 नवंबर 2021 को अमरिंदर सिंह द्वारा पंजाब लोक कांग्रेस स्थापना की गई थी।
पार्टी ने 31 अक्टूबर 2021 को भारत के चुनाव आयोग के साथ अपने आधिकारिक पंजीकरण के लिए आवेदन किया। 28 दिसंबर 2021 को, पार्टी ने 2022 पंजाब विधान सभा चुनाव लड़ने के लिए भाजपा (BJP) के साथ गठबंधन किया।

Punjab-Lok-Congress-office-inauguration
Punjab Lok Congress office inauguration Chandigarh

Punjab Lok Congress Members List Wiki– Capt Amarinder Singh new party members

  • अमरिंदर सिंह , पार्टी नेता और अध्यक्ष
  • लव कुमार गोल्डी
  • Preneet Kaur
  • Raninder Singh
  • Jai Inder Kaur
  • अमरीक अलीवाल
  • Harjinder Thekedar
  • Prem Mittal
  • फरजाना आलम
  • Rajwinder Kaur Bhagike
  • Jagmohan Sharma
  • Satvir Palli Jhikki
  • Vijay Kalra
  • Gurdarshan Brar
  • कमलदीप सैनी
  • Gurcharan Nahar
  • Sandeep Bal
  • गुलशन राय पासी
  • Sukhjinder Chahal
  • अमजल अली
  • Rana Gurmit Sodhi
  • फतेह जंग बाजवा
  • Balwinder Laddi
  • Prince Khullar
  • अरविंद खन्ना
  • जसविंदर धालीवाल
  • Sukhjinder Raj Lali Majithia
  • Inderjeet Singh
  • Rana Gurjit
  • Kamal Sain
  • संजय इंदर सिंह बनी चहल
  • सरिता शर्मा
  • Pushpinder Singh Bhandari
  • Rohit Kumar Sharma
  • संदीप गोरसी
  • Rajinder Raja

पंजाब कांग्रेस लोक दल की मेंबरशिप आप कैसे लेंगे- Punjab Lok Congress Dal membership kaise le

Captain दल की मेंबरशिप लेने के लिए अभी किसी प्रकार की आधिकारिक घोषणा पार्टी के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरफ से नहीं किया गया है हां एक बात मैं आपको जरूर बताना चाहता हूं कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब में विधानसभा चुनाव को देखते हुए पंजाब लोक कांग्रेस में पांच उपाध्यक्ष और 17 महासचिव नियुक्त किए. पंजाब लोक कांग्रेस (Punjab Lok Congress) के महासचिव कमल सैन ने कहा कि पार्टी पदों पर नई नियुक्तियों के लिए आदेश जारी कर दिया है.

पंजाब लोक कांग्रेस ने बयान जारी कर नई नियुक्तियों के बारे में जानकारी दी. पांच उपाध्यक्षों के नाम हैं अमरीक सिंह अलीवाल, प्रेम मित्तल, फरजाना आलम, हरजिंदर सिंह ठेकेदार और संजय इंदर सिंह बन्नी चहल. महासचिवों में राजविंदर कौर भगीके, राजिंदर सिंह राजा, पुष्पिंदर सिंह भंडारी और सरिता शर्मा शामिल हैं. रोहित कुमार शर्मा को मोहाली का जिला अध्यक्ष और वकील संदीप गोरसी को पीएलसी के कानूनी प्रकोष्ठ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

Punjab Lok Congress Dal Official Website

ऐसे ही इस पार्टी की तरफ से पार्टी के मेंबर लेने की प्रक्रिया का ऐलान किया जाता है वैसे ही हम आपको इसके बारे में बताएंगे कि आप इस पार्टी की मेंबरशिप आप कैसे ले सकते हैं तब तक के लिए आप हमारे वेबसाइट के साथ बने रहे हैं।

पंजाब लोक कांग्रेस को पार्टी चंदा कैसे दे – Punjab Lok Congress Donation Link

वैसे तो पंजाब लोक कांग्रेस दल की कोई ऑफिसियल वेबसाइट नहीं यह पर जाकर आप Online Punjab Lok Congress ko donation दो सको । आप आपने इलाके के पंजाब लोक कांग्रेस प्रमुख से बात कर सकते है । वैसे भी अब पंजाब लोक कांग्रेस दल का BJP में विलय हो चूका है तो आप डायरेक्ट BJP donation link पर जाके डोनेशन दे सकते है ।

सवाल जवाब (FAQ)

क्या Punjab Lok Congress अलग पार्टी है ?

हाँ जी , पंजाब लोक कांग्रेस एक अलग पार्टी है । जिसको कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब मुख्यमंत्री पद से अस्तीफा देने के बाद बनाया है ।

पंजाब लोक कांग्रेस का पार्टी प्रधान कौन है ?

कैप्टेन अमरिंदर सिंह

पंजाब लोक कांग्रेस दल की स्थापना कब हुई ?

पंजाब लोक कांग्रेस पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में इस्तीफा देने और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस छोड़ने के बाद, पंजाब में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में विभाजन के बाद, 2 नवंबर 2021 को अमरिंदर सिंह द्वारा इसकी स्थापना की गई थी।

Punjab lok Congress का BJP के साथ गठबंधन कब हुआ ?

28 दिसंबर 2021 को BJP और पंजाब लोक कांग्रेस ने Punjab MLA Election 2022 के लिए गठबंधन किया है ।

निष्कर्ष

उम्मीद करता हूं कि आपको समझ में आ गया होगा कि आप पंजाब लोक दल की मेंबरशिप कैसे लेंगे प्रक्रिया क्या होगी अगर इसके बाद भी आपके मन में कोई सवाल है तो मेरे कमेंट बॉक्स में आकर पूछे मैं आपके सवालों का जवाब अवश्य दूंगा तब तक के लिए धन्यवाद और मिलते हैं अगले आर्टिकल में। हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे ।

यह भी पढ़े :-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिर क्यों मेरे पीरियड लेट हो गए है ? Late Periods Reasons Zee5 OTT Hindi Crime Web Series -क्राइम सस्पेंस रोमांस की जबरदस्त कमिस्ट्री 15 Best Netflix Web Series – क्राइम सस्पेंस के रोमांस का तड़का Top 10 Crime Thriller Web Series – Crime, Suspense, Thrill का मजा लो Top 10 Best Lawyer Web series – देखते देखते कानून भी जान लेंगे Why we need to invest in Gold in 2023? क्या होगा अगर कोई बच्चा इंटरनेशनल फ्लाइट मे पैदा हो जाए, उसे किस देश का नागरिक माना जाएगा? Asia Cup 2023: 31 अगस्त से शुरू, जानें कहां-कहां खेले जाएंगे मैच