क्या आप अपना बिज़नेस Grow करना चाहते हो...? हमारे साथ Advertisement करे . ज्यादा जानकारी के मेल करे. Click Here

Elon Musk and Twitter vivad kya hai

एलोन मस्क का Twitter का ट्विटर से पंगा | Elon Musk and Twitter vivad kya hai

Elon Musk and Twitter vivad kya hai | Elon Musk vs Twitter | Elon Musk Offer to Twitter | Elon Musk ने खरीदी Twitter में हिस्सेदारी |

हेलो दोस्तों , आपने पिछले कुछ दिनों से देखा होगा के News में एक ही खबर बार बार आ रहा है के Elon Musk ने सारा का सारा Twitter खरीदने की पेशकश की है । जिसके चलते Social Media पर तरह तरह की अफवाहे और Memes की बाद आ गया है । कोई elan musk के पक्ष में है तो कोई Twitter के । तो सही क्या है क्या गलत है । हम इस आर्टिकल में विस्तार से जानेगे के Elon Musk and Twitter vivad kya hai और किसके पास Twitter ke kitne Shares है ? Elon Musk and Twitter Fight की पूरी जानकारी के लिए हिज आर्टिकल को शुरू को शुरू से अंत तक पढ़े ।

Elon Musk and Twitter vivad kya hai

दुनिया के सबसे दौलतमंद अरबपति एलन मस्क और ट्विटर के बीच इस समय काफी बड़ा विवाद चल रहा है। अरबपति एलन मस्क के पास ट्विटर के 9.2 फीसदी शेयर है। एलन मस्क सभी शेयरधारको से Twitter Shares को खरीदना चाहते है। इसको लेकर एलन मस्क ने हाल ही में $54.20 Per Share देने की बात कही थी तथा कुल 41.39 अरब डॉलर (3.2 लाख करोड़ रुपये) नकद चुकाने की बात कही थी।

जिसके बाद मस्क की इस पेशकश पर प्रिंस तलाल ने एक ट्वीट में कहा था कि मुझे नहीं लगता है कि एलन मस्क की ओर से प्रस्तावित ट्विटर के एक शेयर की कीमत (54.20 डॉलर) कंपनी की विकास संभावनाओं को देखते हुए इसके आंतरिक मूल्य के आस-पास भी है। प्रिंस के इस ट्वीट पर एलान मस्क और ट्विटर के मध्य विवाद शुरू हो गया है।

एलन मस्क और ट्विटर के मेंबर्स के मध्य मुख्य विवाद ट्विटर को खरीदने को लेकर है। प्रिंस तलाल की इस प्रतिक्रिया पर एलन मस्क ने उनसे दो सवाल पूछे हैं। उन्होंने पहला सवाल पूछा है कि ट्विटर के कितने हिस्से पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से किंगडम का मालिकाना हक है? दूसरा सवाल पूछा है कि पत्रकारों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को लेकर किंगडम का क्या रुख है।

Prince talal and Elon Musk
Price Talal vs Elon Musk

Punjab HSRP Number Plate Online Apply कैसे करे ? 3 हजार का चालान बिना HSRP के

एलन मस्क और अन्य के पास ट्विटर के कितने कितने शेयर्स है ?

अरबपति एलन मस्क के पास ट्विटर के लगभग 73,486,938 शेयर है जो हाल ही में उन्होंने खरीदे है। आसान शब्दो में कहे तो Elan Musk Twitter Share Holding 9% के लगभग है ।

Top Shares Holder In Twitter List
Top Shares Holder In Twitter List | Source: AmarUjala

अन्य Top Shares Holder In Twitter List

  • Vanguard Group – 70,375,259 shares
  • Morgan Stanley – 70,157,074 shares
  • BlackRock – 51,858,827 shares
  • State Street Corporation – 36,363,324 shares
  • Aristotle, FMR LLC and others – 14,000,000 shares
  • Ark Investment Management – 17,245,755 shares
  • Clearbridge Investments – 16,733,505 shares
  • Geode Capital Management –  14,314,021 shares
  • Sumitomo Mitsui Trust Holdings – 12,467,698 shares
  • Elon Musk – 73,486,938 shares ( Top Shares Holder )

Bhagwant Maan Whatsapp Number – Punjab Anti-Corruption Helpline Number 2022

एलन मस्क क्यों ट्विटर को खरीदना चाहते है? Why Elon wants to Buy Twitter

Elon Musk अपनी कुल दौलत का एक चौथाई हिस्सा केवल इस कंपनी को खरीदने में लगा रहे है। ट्विटर की खरीददारी को लेकर एलन मस्क ने कहा है की वो ट्विटर को इसलिए खरीदना चाहते है कि वो ट्विटर को सबसे प्रमुख मंच बनाना चाहते है। हर किसी के पास बोलने की आजादी होनी चाहिए, हर व्यक्ति के पास यह अधिकार होना चाहिए कि वो कानून के दायरे में रहकर अपने विचार खुलकर  रख सके। एलन मस्क ट्विटर को Open Source बनाना चाहते है, वो बैकग्राउंड में किसी भी प्रकार का मेनुपुलेशन नहीं करने देना चाहते है और सभी को बराबर का मौका देना चाहते है।

एलन मस्क ने यह भी कहा कि यदि हम ट्विटर खरीद लेते है तो लोग हमे नापसंद करेंगे पर हम लोकतंत्र को मजबूत बनाना चाहते है। इसके लिए लोगो को बोलने एवं अभिव्यक्ति की आजादी होनी चाहिए जो ट्वीटर मंच देगा।

Elon Musk
Elon Musk

ट्विटर ने एलन मस्क से बचने के लिए कौन सी नई पालिसी लागु की है? Twitter New Policy for Share Holders

ट्विटर एलन मस्क से बचने के लिए प्वाइजन पिल्स पालिसी लागु की है। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Tesla Chief Elon Musk) के सोशल मीडिया कंपनी के 100 प्रतिशत शेयर खरीदने की पेशकश के बाद खुद को सुरक्षित करने के लिए नई बिजनेस पॉलिसी अपनाई है। यह उपाय ट्विटर को शत्रुतापूर्ण अधिग्रहण बोलियों से बचाएगा।

बोर्ड ने एक शेयरधारक अधिकार योजना की स्थापना की कि यदि कोई पार्टी बिना पूर्वानुमति के 15% स्टॉक का अधिग्रहण करती है तो यह केवल एक वर्ष तक मान्य रहेगा। प्वाइजन पिल्स रक्षा रणनीति मौजूदा शेयरधारकों को छूट पर अतिरिक्त शेयर खरीदने का अधिकार देती है, जिससे शत्रुतापूर्ण पक्ष के स्वामित्व हित को प्रभावी ढंग से कम किया जा सकता है। सक्रिय निवेशकों या शत्रुतापूर्ण अधिग्रहण की स्थितियों में कंपनियों के बीच प्वाइजन पिल्स आम हैं। ट्विटर की योजना के तहत, प्रत्येक अधिकार अपने धारक को उस समय के मूल्य पर, सामान्य स्टॉक के अतिरिक्त शेयरों को खरीदने का अधिकार देगा, जिसका तत्कालीन बाजार मूल्य अधिकार के एक्सरसाइज मूल्य से दोगुना होगा।

कैसे फाइल करे Google AdSence, Facebook, Instagram, Youtube Income Tax return in Hindi

अब एलोन का अगला प्लान – Elon Musk New Planing For Twitter Alternate

वैसे तो Elon के पास पहले ही एक से ज्यादा companies है , जिसमे वह एडवांस लेवल की टेक्नोलॉजी पर काम कर रहे है । पर उनको Social media Platform Twitter पर कितना बड़ा देव खेलने की क्या जरूरत है । है , क्योके एलोन इसको पूरी प्राइवेट कंपनी बना के Free To Speech सुविधा देना चाहते है । पर जैसे ही Elon ने Twitter की 100% हिस्सेदारी की पेशकश की तो Twitter ने अपनी Share Holding Policy ही चेंज कर दी । जिसके चलते अब कोई भी 15% से ज्यादा शेयर होल्ड नहीं कर सकता । अब Elon के पास क्या रास्ता है :-

पहला तो वह Twitter के Board of Director में शामिल हो जाएगे। जिसके कारण वह Twitter New polices में अपनी राय दे सकते है और इस पर अपना कण्ट्रोल करने की कोशिश कर सकते है ।

दूसरा Elon Musk पहले से Twitter के alternate की बात करते रहे है। जिसके चलते अब हो सकता है के अब जल्द ही अपना Twitter का Alternate New Social Media Platform Launch कर सकते है । देखते है आने वाले समय में क्या होता है ।

Read This – Syllabus And Hindi Grammar

Elon Musk (@elonmusk) · Twitter

ट्विटर क्यों किस का अकॉउंट बंद करता है? Why Twiiter banned user Acounts

जब कोई खाताधारक किसी अपमानजनक व्यवहार में शामिल होता है, जैसे कि दूसरों को धमकियाँ भेजता है या दूसरे के खातों का प्रतिरूपण करता है, तो ट्विटर उसे अस्थायी रूप से या कुछ मामलों में स्थायी रूप से निलंबित कर सकता हैं। जैसे के अपने देखा होगा के पीछे Twitter की तरफ से Donalad Trump , Kagna Renawat अदि के ट्विटर अकाउंट बंद कर दिए गए है । जिसके चलते ट्विटर पर कई बार पक्षपात करना का आरोप भी लगता है ।

सवाल जवाब (FAQ)

एलोन मस्क कौन हैं?

एलोन मस्क का जन्म 28 जून 1971 को प्रिटोरिया, ट्रांसवाल, दक्षिण अफ्रीका में हुआ था। एलोन मस्क के पिता एरोल मस्क एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर और पायलट थे। वहीं उनकी मां मे मस्क डायटिशियन थीं। एलन अपने तीन भाइयों में सबसे बड़े हैं। मस्क को आज की डेट में दुनिया का सबसे आमिर आदमी के नाम से जाना जाता है ।

एलोन मस्क के पास ट्विटर के कितने प्रतिशत हिसेदारी है ??

टेस्ला, स्पेसएक्स और कई अन्य कंपनियों को चलाने वाले मस्क पहले ही ट्विटर में 9.2 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद चुके हैं।

एलोन मस्क को रोकने के लिए ट्विटर ने अब कौन सी पालिसी लागु की है ?

Poison Pill Policy

निष्कर्ष

हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको एलान मुश्क और ट्विटर के बिच चल रहे विवाद के बारे में विस्तार जानकारी मिला होगा । यह पर हमने Twitter Top Share Holder list के साथ ही Elan musk को रोकने के लिए बनाई गयी Poison Pill Policy के बारे में भी विस्तार से बताया है । अगर आपका कोई अन्य सवाल या सुझाव है तो आप निचे कमेंट कर सकते है । हम अवशय रिप्लाई करेंगे । हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे । धन्यावाद।

यह भी पढ़े :-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिर क्यों मेरे पीरियड लेट हो गए है ? Late Periods Reasons Zee5 OTT Hindi Crime Web Series -क्राइम सस्पेंस रोमांस की जबरदस्त कमिस्ट्री 15 Best Netflix Web Series – क्राइम सस्पेंस के रोमांस का तड़का Top 10 Crime Thriller Web Series – Crime, Suspense, Thrill का मजा लो Top 10 Best Lawyer Web series – देखते देखते कानून भी जान लेंगे Why we need to invest in Gold in 2023? क्या होगा अगर कोई बच्चा इंटरनेशनल फ्लाइट मे पैदा हो जाए, उसे किस देश का नागरिक माना जाएगा? Asia Cup 2023: 31 अगस्त से शुरू, जानें कहां-कहां खेले जाएंगे मैच