क्या है इस पोस्ट में ?
Child insurance Plan in Hindi | चाइल्ड प्लान | चाइल्ड इंश्योरेंस | चाइल्ड पॉलिसी | चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान और पॉलिसी | child plan insurance policy | Child Plan | Child Insurance | Child Policy
हेलो दोस्तों , आज के समय हर बच्चे के माता पिता अपने बच्चो के भविष्य को लेकर इतने चिंतित रहते है। जिसके चलते उनके लिए पता नही कौन कौन से प्लान को ले लेते है। जिससे की उनके पीछे उनके बच्चो को उनके भविष्य को लेकर या फिर किसी प्रकार की की फाइनेंसियल समस्या का सामना न करना पड़े। इसलिए आज हम इस पोस्ट आपके लिए Children insurance plan लकर आयी है। जिसके चलते अआको अपने बच्चो के भविष्य की चिंता करने की की जरुरत नही है। यदि आप अपने बच्चो के लिए Children insurance करवाते हो।
यदि आपको नही पता की Children insurance plan क्या है और इसकी मदद से आपको और आपके बच्चो को क्या लाभ मिलने वाला है। तो आप इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे। क्युकी यहाँ पर हम आपके बच्चे के भविष्य से जुडी समस्याओं के बारे में जानगे और उसके साथ ही साथ हम ये भी जानगे की Children insurance plan की मदद से आप बच्चे का भविष्य कैसे secure रख सकते है। Child insurance Plan in Hindi me जानकारी के आगे पूरा पढ़े।

Child insurance क्या है ? Child insurance Plan in Hindi
Children insurance plan एक प्रकार का life insurance ही है, जिसमे आपके बच्चो के भविष्य को लेकर Financial Security प्रदान की जाती है। जिसके चलते आपके बच्चे बिना किसी समस्या के financial secure रह सकते है और अपने कैरियर पर ध्यान दे सकते है। यदि हम इसको आसान भाषा में समझे तो यदि आपको कुछ हो जाता है या फिर आपकी किसी कारणवश आपकी मौत हो जाती है तो ऐसे में आपके बच्चो को Children insurance plan के तहत financial support प्रदान किया जाता है। जिसके चलते आप अपनी मौत के बाद भी अपने बच्चे के भविष्य में financial support कर सकते है।
Health Insurance| मेडिकल बीमा क्या है? Medical Insurance kaun sa achcha hai
Children insurance कितने प्रकार के होते है ? Types of Child Insurance Plan
आज कल मार्किट में कई प्रकार में चाइल्ड insurance प्रदान करती है, यदि आपको नही पता है की चाइल्ड insurance कितने प्रकार के होते है। तो आप हमारे द्वारा निम्नलिखित points को पढ़ सकते है। जहाँ पर हम मार्किट में सबसे ज्यादा सामान्य रूप में पाए जाने वाले चाइल्ड insurance प्लान के बारे में जानगे।
सिंगल प्रिमिमियम इंश्योरेंस प्लान :
यदि आप इस सिंगल प्रिमिमियम इंश्योरेंस प्लान का चुनाव करते है तो इसके लिए आपको एकमुश्त राशी निवेश करने की जरुरत होती है यानि की आपको अपना प्रिमिमियम का सारा पैसा एक बार में ही भरने की जरुरत होती है। जिसके चलते आपको छुट के साथ ही साथ एनी लाभ को प्रदान करने में भी मदद की जाती है।
रेगुलर प्रिमिमियम इंश्योरेंस प्लान :
रेगुलर प्रिमिमियम इंश्योरेंस प्लान में आपको एक fixed amount pay करना होता है। ये आपके उपर निर्भर करता है की आपने प्रिमिमियम pay करने के लिए किस प्रकार का टर्म यानि की समय अवधि चुनी है जैसे की मासिकक, त्रेमासिक, अर्ध वार्षिक या सालाना। आप इनमे से कोई भी टर्म को select कर सकते हो। जिसके चलते आपको regular fixed amount pay करना होगा।
चाइल्ड एंडोमेंट प्लान :
चाइल्ड एंडोमेंट प्लान जानने से पहले हम थोडा एंडोमेंट प्लान के बारे में जान लेते है की एंडोमेंट प्लान क्या होते है। एंडोमेंट प्लान एक प्रकार का लाइफ insurance कवर ही है। जिसके चलते ये बीमाधारक को लाइफ coverage प्रदान करने के साथ ही साथ money saving facility भी प्रदान करता है। ठीक इसी प्रकार से आप अपने बच्चो के लिए भी इस प्लान में निवेश करके अपने बच्चो को लाइफ coverage के साथ ही साथ saving facility भी प्रदान कर रहे है। ऐसे में आपके अच्छे मेच्युरिटी मिलने से एकमुश्त राशी का उपयोग कर के अपनी जरूरतों को पूरा करके फाइनेंसियल फ्रीडम रह सके है।
यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान :
ये एक ऐसा प्लान है जिसमे आपको अच्छा रिटर्न प्रदान किया जाता है। यदि हम इस प्लान की बात करे तो ये प्लान life insurance के साथ ही साथ investment का एक संगम है। जिसके चलते इसमें जोखिम भी अधिक है। यदि आप भी अपने बच्चो के लिए बेस्ट रिटर्न के साथ ही साथ life coverage चाहते है तो आप इस plan को select कर सकते है।

जरुरी दस्तावेज – Required Documents for Child Insurance
यदि आपने भी अपने बच्चो के लिए children insurance plan लेने की सोच रहे है तो सबसे पहले आपको ये जान लेना बहुत जरुरी है की child insurance plan लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेजों की जरूरत होगी। जिसके बिना आप इन प्लान का लाभ नही ले सकते है।
- Identity Proof – Aadhar Card, Pan Card, Voter Card etc
- Age Proof
- Address Proof
- Income Proof
- Proposal Form
बीमा पर क्यों ? Insurance Policy kya hota hai- insurance ke prakar
Children insurance plan के लाभ क्या है ?Benefits of Child Insurance
यदि आप अभी तक नही जानते की Children insurance plan से जुड़े आपको कौन कौन से लाभ प्रदान किये जाते है। या फिर आप अपनी प्लान लेने की सोच रहे है तो आप सबसे पहले इससे जुड़े इनके लाभ के बारे में जान ले। Children insurance plan के लाभ जानने के लिए आप हमारे द्वारा बताये गुए निम्नलिखित points को ध्यानपूर्वक पढ़ सकते है।
- यदि आपने Children insurance plan ले रखा है तो ऐसे में आपका बच्चा अचानक से बीमार पड़ जाता है या फिर उसको कोई मेडिकल यानि की चिकित्सक उपचार की जरुरत होती है तो ऐसे में आपको insurance के दौरान निकासी की सुविधा भी प्रदान की जाती है। जिसकी मदद से आप अपने बच्चे का उपचार करवा सकते हो।
- अगर किसी कारन अचानक बच्चे के माता पिता की मौत हो जाती है तो ऐसे में उस बच्चे के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उसको policy के वादे अनुसार एकमुश्त राशी प्रदान की जाती है।
- अगर बच्चो के माता पिता Children insurance plan के साथ ही साथ Rider plan ले रखा है तो ऐसे में बच्चे को उसके माता पिता की मौत के दौरान insurance company policy के प्रिमिमियम में छुट भी प्रदान करती है।
- Children insurance plan में कुछ बच्चो को नियमित इनकम लाभ भी प्रदान किया जाता है जोकि बिमा राशी के 1% के बराबर होती है।
[125 CRPC] पत्नी को गुजारा भत्ता देने से कैसे बचें ? Avoid paying alimony to wife
child insurance लेने से पहले ध्यान रखने योग्य बाते क्या है ?
यदि आप child insurance लेने जा रहे हो तो सबसे पहले आपको इससे जुडी कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिये। जिसके चलते आप अपने होने वाले नुक्सान से बच सकते हो। यदि आपको नही पता की वो कौन कौन सी बाते है, जिसको child insurance खरीदने से पहले ध्यान में रखना जरुरी है।
- यदि आप अपने बच्चो के सही भविष्य के लिए child insurance प्लान में निवेश करने की सोच रहे हो तो सबसे पहले आपको इन प्लान के साथ ही साथ इनसे जुड़े riders plan के बारे में भी अच्छे से जानकारी हासिल कर लेनी चाहिये। जिससे की आप अपने बच्चो को सही तरीके से उनकी life secure कर सके।
- आपको अपने बच्चो की सही समय अवधि देखकर उसके लिए प्लानिंग बनानी होगी, जिसके चलते उसको उसकी सही उम्र में उसको सही शिक्षा व् उसके कैरियर के लिए support मिल सके। यदि हम इसको एक example के साथ साझे तो यदि आपके बच्चे की उम्र अभी 7 से 10 साल के बिच में है और आपको भी पता है की आपके बच्चे को कैरियर से जुडी समस्या 17 से 25 के बिच में देखने को मिलेगी। जिसके लिए उसको अपने कैरियर के लिए फाइनेंसियल फ्री होना ही होगा। जिससे की वो अपने कैरियर पर focus कर सके। इससे आपको साफ़ साफ़ पता चलता है की आपको अपने बच्चे के कैरियर के लिए insurance की समय अवधि 10 से 15 साल तक ही होनी चाहिये। जिससे की वो जरुरत पड़ने पर इसका लाभ ले सके।
- आपको अपने बच्चो के भविष्य को secure करने के लिए आपको उन company में निवेश करना चाहिये जिस company के clam सेटेलमेंट रेश्यो high हो। जिससे की आपके clam करने पर आपको आसानी से clam मिल सके।

Child Insurance कैसे ले ? How to Buy Child Insurance
यदि आप अपने बच्चो के लिए child insurance लेन चाहते है परन्तु आपको नही पता की child insurance कैसे ले तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित steps को follow कर सकते है।
- child insurance लेने के लिए सबसे पहले आपको policy bazar पर जाना होगा। अब आपको वहां पर अपने लिए best प्लान को choose करना होगा।
- जिसके लिए सबसे पहले आपको अपनी उम्र और अपने बच्चे की उम्र बतानी होगी और फिर उसके बाद आपके सामने insurance लिस्ट दिखाई देगी।
- जिसमे से आपको अपने बजट के हिसाब से प्लान को choose करके पेमेंट कर देनी है। पमेंट करते ही आपका child insurance book हो चूका है। जिसके बाद आपको कुछ documents भी प्रदान किये जायेगे। जिसको आप अपने बच्चे के भविष्य के लिए सेव करके रख सकते है और जरुरत पड़ने पर use कर सकते है।
Umar kaid kya hota Hai | उम्र कैद और आजीवन कारावास मैं क्या अंतर है
Child insurance clam कैसे प्राप्त करे ? How to claim Child insurance
यदि आप चाइल्ड insurance clam करना चाहते है और आपको नही पता की clam कैसे करे तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित steps को follow कर सकते है। जिसकी मदद से आप आसानी से children insurance clam प्राप्त कर सकते है।
- सबसे पहले आपको insurance company को clam करने के लिए सूचित करे की आप अपने insurance को अब clam करना चाहते है।
- clam करने के लिए आपको अपने जरुरी documents के साथ फॉर्म को भरना होगा और उसके बाद आप insurance company को submit कर दे।
- इसके बाद insurance company द्वारा आपके form और documents को analysis किया जायेगा। जिसके चलते यदि आपका insurance clam approved होता है तो आपका insurance clam का सारा पैसा 30 दिनों के अंदर ही आपके account में आ जायेगा।
- यदि आपका insurance clam reject होता है तो वो आपको आपके mail, call व् Sms के जरिये सूचित कर दिया जायेगा।
सवाल जवाब (FAQ)
चाइल्ड प्लान बीमा सह निवेश योजनाएं हैं जो किसी व्यक्ति को समय की अवधि (पॉलिसी अवधि) में बच्चों के भविष्य के लिए एक कोष बनाने में मदद करती हैं। परिपक्वता पर, ये योजनाएं एकमुश्त राशि का भुगतान करती हैं जिसका उपयोग आपके बच्चे की कॉलेज फीस या शादी के खर्च का भुगतान करने के लिए किया जा सकता है।
किसी भी बाल बीमा योजना के लिए, बाल योजना खरीदने के लिए इतनी सख्त प्रवेश आयु नहीं है क्योंकि यह बीमाकर्ता से बीमाकर्ता में भिन्न होती है। हालांकि, बाल बीमा योजना का लाभ उठाने के लिए आदर्श आयु 18 वर्ष है।
आपको आत्मविश्वास, लचीलापन और सुरक्षा प्रदान करने के लिए डिज़ाइन की गई यह योजना एक व्यापक योजना है जिसे आपके बच्चों के सपनों को साकार करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह योजना आपको उन प्रमुख आयोजनों के लिए गारंटीकृत नियमित भुगतान प्रदान करेगी, जिनकी आपने अपने बच्चे के लिए योजना बनाई है।
निष्कर्ष
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को child insurance क्या है ओर child insurance के लाभ अच्छे से समझ आया होगा। यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरुर बता सकते है। हमें आपके सभी सवालो का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है। हमारे साथ जुड़े रहने के लिएहमें सोशल मीडिया पर फॉलो करे । धन्यावाद।
यह भी पढ़े :-
- olymp trade rules kya hai | olymp trade terms and conditions | olymp trade rules ?
- OLYMP Trade Account kaise banaye | Olymp Trade Account kaise banate hai?
- How to Delete Olymp Trade Account in Hindi | Olymp Trade Account delete kaise kare?
- कैसे करे Transfer Shares from One Demat Account to Another | CDSL Share Transfer Online
- How i made 2 million in the Stock Market PDF Download | Stock Market Best Book
- इंश्योरेंस और म्यूचुअल फंड में अंतर | Insurance and Mutual Fund differences kya hai

सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us