क्या आप अपना बिज़नेस Grow करना चाहते हो...? हमारे साथ Advertisement करे . ज्यादा जानकारी के मेल करे. Click Here

CRPF Kya hai

CRPF Kya Hai ? देश की सबसे मजबूत पुलिस सेना | CRPF in Hindi

CRPF Kya Hai | सीआरपीएफ की फुल फॉर्म क्या है | सीआरपीएफ कैसे बने | CRPF Salary Slip | CRPF Recruitment | सीआरपीएफ के कार्य क्या है | CRPF क्या है ? CRPF in Hindi

भारत दुनिया का एक बहुत बड़ा लोकतांत्रिक देश है और ऐसे में इस देश की सुरक्षा करने के लिए सरकार ने कई प्रकार के सशस्त्र बलों का निर्माण किया। CRPF उन्हीं में से एक का सशस्त्र बल है। इसका प्रमुख प्रमुख कारण भारत को सुरक्षा प्रदान करना है। ऐसे में आप लोगों के मन में सवाल जो आता है सीआरपीएफ क्या होता है? इसके प्रमुख कार्य क्या है? इसकी स्थापना कब की गई थी अगर आप इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं है मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि पोस्ट को आखिर तक पढ़े आइए जाने-

सीआरपीएफ मुख्य रूप से कानून, व्यवस्था और शांति बनाए रखने और उग्रवाद का मुकाबला करने के लिए पुलिस संचालन में राज्य / केंद्र शासित राज्यों में काम करती है। इसके अलावा जिन देशों में नक्सलवाद की समस्या है उससे भी लड़ने में अहम भूमिका निभाती है इसका हेड क्वाटर नई दिल्ली में स्थित है।

CRPF Kya Hai

सीआरपीएफ फुल फॉर्म – CRPF Full From

  • CRPF का फुल फॉर्म Central Reserves Police force होता है।
  • हिंदी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स कहते हैं ।
  • यह भारत के गृह मंत्रालय के अधीन काम करता है।
CRPF Police in Hindi
CRPF Police Kya hai

सीआरपीएफ क्या है – CRPF kya hai

सीआरपीएफ भारत के प्रमुख शास्त्र बालों में से एक है जिसका प्रमुख कार्य देश के अंदर जहां भी अशांति हिंसा और उग्रवाद जैसी समस्या है। उससे लड़ने में राज्य सरकार की सहायता करना इसके अलावा अगर किसी राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से खराब हो चुकी है तो उस व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए सीआरपीएफ के जवानों को वहां पर भेजा जाता है। इसके अलावा सीआरपीएफ भारत पैरामिलिट्री फोर्स है इसमें कुल मिलाकर 239 बटालियन है और समय-समय पर इनकी संख्या भी बढ़ाई जाती है। जब राज्य में चुनाव होते हैं तो वहां पर चुनाव में अशांति और किसी प्रकार का कोई गड़बड़ी न हो सके उसकी जिम्मेदारी भी सीआरपीएफ के जवानों पर होती है। क्योंकि उस समय वहां पर उनकी तैनाती सेंट्रल गवर्नमेंट और चुनाव आयोग के द्वारा किया जाता है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का मुख्य कार्य केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा प्रशासित राज्यों और क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखना है। इसके अलावा गृह मंत्रालय से राज्य से सहायता लेने का आदेश मिलने के बाद सीआरपीएफ राज्य में जाती है और वहां की स्थानीय पुलिस से मिलती है। उस राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने का काम करती है और वहां की स्थानीय पुलिस की मदद करती है।

CBI क्या है और कैसे काम करता है ? CBI Investigation kya hai | CBI Cases List

Central Reserves Police Force – CRPF Details In Hindi

CRPF Full FormCentral Reserves Police Force – CRPF
CRPF Hindi meकेंद्रीय रिजर्व पुलिस बल
स्थापना27 जुलाई, 1939
Typeपुलिस बल
मंत्रालयगृह मंत्रालय
CRPF कार्यकानून, व्यवस्था और शांति बनाए रखने और उग्रवाद का मुकाबला करना
CRPF Chiefकुलदीप सिंह, आई पी एस, महानिर्देशक
CRPF Emaildct@ncrb.gov.in
NCRB Official Websitecrpf.gov.in
CRPF Details In Hindi

CRPF -प्रतीक और आदर्श वाक्य क्या है – CRPF Emblem and Motto

सीआरपीएफ बड़े वीरता के साथ राष्ट्र की सेवा में अपने आप को समर्पित करता है और सीआरपीएफ के “चिह्न में पार की गई तलवारें” शक्ति का प्रतीक है के अलावा आग की जलती हुई लौ ज्ञान का प्रतीक है और बुद्धि। सीआरपीएफ का आदर्श वाक्य है “राष्ट्र पहले और मेरे पीछे आओ

NIA in Hindi क्या, कैसे काम करता है | National Investigation Agency kya hai

CRPF की स्थापना कब और क्यों की गई? When and why was CRPF established?

सीआरपीएफ को मूल रूप से 1939 में क्राउन रिप्रेजेंटेटिव पुलिस के रूप में गठित किया गया था। यह सबसे पुराने केंद्रीय अर्ध सैन्य बलों 1936 में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मद्रास प्रस्ताव के बाद भारत की तत्कालीन रियासतों में राजनीतिक अशांति और विद्रोह को नियंत्रित करने के लिए इसकी स्थापना की गई थी। इसके बाद जब देश आजाद हुआ तब, 28 दिसंबर, 1949 को संसद के एक अधिनियम द्वारा बल का नाम बदलकर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल कर दिया गया था। इस अधिनियम ने संघ के सशस्त्र बल के रूप में सीआरपीएफ का गठन किया। सीआरपीएफ अधिनियम में परिकल्पित सीआरपीएफ नियम 1955 बनाया गया और 25 मार्च, 1955 को भारत के राजपत्र में प्रकाशित हुए थे। श्री वीजीकानेतकर को भारत का पहला सीआरपीएफ का महानिदेशक बनाया गया आज की तारीख में सीआरपीएफ के महानिदेशक श्री कुलदीप सिंह है

CRPF on Duty
CRPF on Duty

CRPF द्वारा किये गए साहसिक कार्य – CRPF Great Task

  • 1965 में भारत और पाकिस्तान का युद्ध हुआ था उसमें भी सीआरपीएफ के जवानों ने अपनी अहम भूमिका निभाई थी।
  • 1971 में भारत पाकिस्तान के युद्ध में इंडियन आर्मी का CRPF जवानों ने खूब साथ दिया था।
  • जब मुंबई के ताज होटल में आतंकवादियों ने हमला किया था। तो वहां पर लोगों की जान सीआरपीएफ के जवानों के द्वारा ही बचाई गई थी।
  • भारत के कई ऐसे राज्य हैं जहां पर नक्सलवाद की बहुत ज्यादा समस्या है और वहां पर नक्सलवाद को समाप्त करने के लिए सेंट्रल गवर्नमेंट के द्वारा सीआरपीएफ जवानों की वहां पर तैनाती की जाती है।
  • 2005 में जब अयोध्या राम मंदिर पर आतंकवादियों ने हमले की कोशिश की तो वहां पर हमले को नाकाम करने का काम सीआरपीएफ के जवानों ने किया और आतंकवादियों को मार गिराया।
  • 2008 में, नक्सल ऑपरेशन का मुकाबला करने के लिए CRPF की एक विशेष इकाई, कमांडो बटालियन फॉर रिजॉल्यूट एक्शन (CoBRA) की स्थापना की गई भारत में नक्सलवाद को समाप्त किया जा सके।

IB क्या है , काम क्या करती है ? Intelligence Bureau kya hai ? IB हिंदी में

CRPF के प्रमुख कार्य क्या है – Main Work of CRPF

  • अनियंत्रित भीड़ पर काबू नियंत्रित करना।
  • भारत में कहीं पर भी दंगा हो रहा है तो उसके स्थिति पर काबू करने का काम भी सीआरपीएफ के द्वारा ही होता है।
  • आतंकवाद और नक्सलवाद जैसी गतिविधियों को भारत से समाप्त करना।
  • वामपंथी उग्रवाद से निपटना।
  • अशांत चुनाव क्षेत्र में चुनाव में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो उसके ऊपर भी अपनी नजर बनाए रखना और उस क्षेत्र में शांति व्यवस्था को कायम रखना।
  • युद्ध की स्थिति में दुश्मन से लड़ना।
  • सरकार के अनुसार संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में भाग लेना।
  • प्राकृतिक आपदाओं और आपदाओं के समय बचाव और राहत कार्य जैसे काम करना
  • सरकारी और ऐतिहासिक इमारतों की सुरक्षा का इंतजाम सीआरपीएफ के द्वारा ही होता है।
CRPF Jawan on Srinagar Election
CRPF Jawan on Srinagar Election Duty | Source: Google

सवाल जवाब (FAQ)

CRPF की फुल फॉर्म क्या है ?

CRPF का फुल फॉर्म Central Reserves Police force है।
हिंदी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स कहते हैं ।

CRPF क्या काम करती है ?

सीआरपीएफ हमारे भारत देश को आंतरिक सुरक्षा प्रदान करने का काम करती है। इस सुरक्षा बल का इस्तेमाल सभी राज्य की सरकारें अपने-अपने राज्य में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए करती है।

CRPF के महानिर्देशक कौन है ?

आई पी एस कुलदीप सिंह

निष्कर्ष

हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको CRPF क्या है ? CRPF क्यों और किस काम लिए बनाया गया है? CRPF के प्रमुख कार्य क्या है? आदि के बारे में डिटेल में बताया है । इसके इलावा अगर आपका कोई अन्य सवाल या सुझाव है तो आप निचे कमेंट कर सकते है । हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे। धन्यावाद।

यह भी पढ़े :-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिर क्यों मेरे पीरियड लेट हो गए है ? Late Periods Reasons Zee5 OTT Hindi Crime Web Series -क्राइम सस्पेंस रोमांस की जबरदस्त कमिस्ट्री 15 Best Netflix Web Series – क्राइम सस्पेंस के रोमांस का तड़का Top 10 Crime Thriller Web Series – Crime, Suspense, Thrill का मजा लो Top 10 Best Lawyer Web series – देखते देखते कानून भी जान लेंगे Why we need to invest in Gold in 2023? क्या होगा अगर कोई बच्चा इंटरनेशनल फ्लाइट मे पैदा हो जाए, उसे किस देश का नागरिक माना जाएगा? Asia Cup 2023: 31 अगस्त से शुरू, जानें कहां-कहां खेले जाएंगे मैच