क्या है इस पोस्ट में ?
आधार कार्ड आज के डेट में भारत में हर आदमी की अलग पहचान पात्र के रूप में लागु हो चूका है । Aadhar Card Apply करना जरुरी है । Aadhar card केवल एक वार अप्लाई होता है। हर भारती को 12 अंक का unique aadhar card number दिया जाता है ।
इसका प्रयोग सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए अनिवार्य किया गया है। इसलिए आज यह प्रत्येक व्यक्ति की आवश्यकता बन गया है।
आधार कार्ड क्या है ? what is Aadhar card?
आधार कार्ड भारत सर्कार की UIDAI द्वारा भारत के सभी निवासियों को जारी की जाने वाली 12 अंकों की एक रैंडम संख्या है। किसी भी आयु का कोई भी व्यक्ति जो भारत का निवासी है, बिना किसी लिंग भेद के आधार संख्या प्राप्ति हेतु स्वेच्छा से नामांकन करवा सकता है।
आधार कार्ड के लिए केवल एक बार ही अप्लाई करना पड़ता है । इस के लिए आपकी Demography और Bio-metric सूचना उपलब्ध करवानी होती है। जो के निचे दी गए है :-
जनसांख्यिकीय सूचना | नाम, जन्मतिथि (सत्यापित) अथवा आयु (घोषित), लिंग, पता, मोबाइल नंबर (ऐच्छिक) और ईमेल आईडी (ऐच्छिक) |
बॉयोमीट्रिक सूचना | दस उंगलियों के निशान, दो आइरिस स्कैन और चेहरे की तस्वीर |

UIDAI क्या है ? What is UIDAI ?
UIDAI full form is Unique Identification Authority of India है । हिंदी में इसका मतलब भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण एक सांविधिक प्राधिकरण है । जिसकी स्थापना भारत सरकार द्वारा आधार(वित्तीय और अन्य सब्सिडी, लाभ और सेवाओं के लक्षित वितरण) अधिनियम, 2016 (“आधार अधिनियम, 2016”) के प्रावधानों के अंतर्गत, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) के तहत् दिनांक 12 जुलाई, 2016 को की गई।
UIDAI भारत सरकार दुवारा स्थापित देश के सभी निवासियों को “आधार” Aadhar card नाम से एक विशिष्ट पहचान संख्या (UID) प्रदान करने के लिए की गई थी। ताकि इसके द्वारा दोहरी और फर्जी पहचान को समाप्त किया जा सके।
प्रथम यूआईडी नम्बर ( first aadhar card ) महाराष्ट्र के निवासी, नन्दूरबार को 29 सितम्बर 2010 को जारी किया गया।अब तक 120 करोड़ से अधिक आधार कार्ड प्रदान किए जा चुके हैं।
आधार कार्ड के लाभ क्या है ? आधार कार्ड क्यों अवशयक है ? Benefits of Aadhar card and Why?
एक आधार :- आधार एक unique number है,।और किसी भी निवासी के पास एक duplicate संख्या नहीं हो सकती है। क्योंकि यह उनके व्यक्तिगत बायोमेट्रिक्स से जुड़ा हुआ है। जिससे नकली और भूत की पहचान होती है ।
पोर्टेबिलिटी :-आधार एक सार्वभौमिक संख्या है। किसी लाभपात्री की पहचान प्रमाणित करने के लिए देश में कहीं से भी केंद्रीय विशिष्ट पहचान डेटाबेस से संपर्क कर सकती हैं। इस तरह से कोई अन्य दस्तावेज की प्रमाण के लिए आवश्यकता नहीं होती है।
सब्सिडी के लाभ :- आपका आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक है तो गैस सब्सिडी आसानी से मिलेगी। इसमें अलग से कोई डॉक्युमेंट्स नहीं लगाना होंगे। और भी कोई सब्सिडी लेने के लिए आधार कार्ड अनुवारिया है ।
बैंक अकाउंट :- बैंक अकाउंट आप मातर आधार कार्ड देकर खुलवा सकते हैं। दूसरा कोई डॉक्युमेंट देना जरूरी नहीं।
वोटर कार्ड :- आधार कार्ड Votar id कार्ड से लिंक करवाएंगे तो सरकार को फर्जी वोटर्स की पहचान करने में आसानी होगी।
आधार कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे ? How to apply for aadhar card?
आधार कार्ड का पंजीकरण केवल Government के निर्धारित स्थानों पर किया गया है। ताकि इसके डाटा में किसी भी प्रकार का संशोधन अथवा गलत प्रयोग न कर सके।
- आपने नजदीकी आधार नामांकन केंद्र के लिए यहा सर्च करे Aadhar card enrollment center
- Aadhar card center पर आपने पहचान प्रमाण और निवास प्रमाण दस्तावेजों के साथ फॉर्म को जमा करें।
- आप new Aadhar card enrollment form को UIDAI की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है ।
- नहीं तो आप यह Aadhar card enrollment form आधार नामांकन केंद्र से ले सकते है ।
- आधार नामांकन फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको अपना Bio metric data जैसे उंगलियों के निशान और आँखों की पुतलियों की पहचान सबमिट करनी होती है ।
- आपकी latest तस्वीर भी आधार के लिए ली जाती है।
- सब डाटा सबमिट होने के बाद रसीद दी जाती है । जिस पर 14 डिजिट का enrollment number लिखा होता है ।
- जब तक आप अपना आधार कार्ड प्राप्त नहीं कर लेते। तब तक aadhar enrollment recipt को संभाल कर रखे ।

आधार कार्ड आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज | Documents for Aadhar card apply
आप निचे दिए गए दस्तावेजों में से कोई भी एक अपनी पहचान पत्र के लिए दे सकते है :-
- पैन कार्ड
- राशन APL & BPL
- वोटर आई कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- NRGS का जॉब कार्ड, मनरेगा कार्ड
- एक फोटो सहित शैक्षिक नंबर कार्ड , degree number card
- शस्त्र लाइसेंस
- फोटो बैंक का ATM कार्ड, क्रेडिट कार्ड
- पेंशनर का फोटो कार्ड
- स्वतंत्रता सेनानी का फोटो कार्ड
- किसान की फोटो पासबुक
- शादी का प्रमाण पत्र marriage certificate
- कानूनी रूप से स्वीकृत नाम परिवर्तन प्रमाणपत्र
- डाक विभाग द्वारा जारी आवेदक का पता कार्ड जिसमें नाम और फोटो दोनों हो ।
- विकलांग चिकित्सा प्रमाण पत्र ।
अगर आपके पास ऊपर दिए कागजात या कोई अन्य प्रमाण पत्र नहीं है तो आप एक राजपत्रित अधिकारी या तहसीलदार से Letter head पर आवेदक की फोटो लगा कर लिखवा के दे सकते है ।
क्या NRI आधार कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं ?
NRI आधार कार्ड के लिए योग्य नहीं हैं। वे आधार के लिए तभी आवेदन कर सकते हैं, जब वे 1 वर्ष में पिछले 182 दिनों से भारत में रह रहे हों।
क्या मैं भारत के बाहर से आधार कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है ?
गैर-निवासियों को आधार के लिए आवेदन करने की अनुमति नहीं है। आप आधार के लिए केवल तभी आवेदन कर सकते हैं जब आप पिछले 1 वर्ष में 182 दिनों के लिए भारत में रहे हों।
क्या कोई एक से ज्यादा आधार कार्ड अप्लाई कर सकता है ?
नहीं जी , आधार कार्ड इंडियन गवर्नमेंट की तरफ से एक Unique Id के तौर पे जारी किया जाता है । One Person one Aadhar card rule के हिसाब से एक आदमी को एक ही आधार कार्ड issue किया जाता है । Double Aadhar card not Legal .
आशा करता हु के आपको इस आर्टिकल में आधार कार्ड क्या है ? UIDAI kya hai ? aadhra card kyo अवशयक है ? आधार कार्ड के लाभ क्या है? आधार कार्ड आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन से है ? आधार कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे ? Aadhar कार्ड फॉर्म कहा से प्राप्त करे ? की पूरी जानकारी मिल गयी है ।
अगर आपका कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप निचे कमेंट कर सकते है।इसी तरह की नवीनतम जानकारी कि लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे।

सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us
Pingback: HP Gas connection online apply कैसे अप्लाई करे ? » Gas
Pingback: 2021 में New Bharat gas Connection apply कैसे करे ? [Online/offline gas apply]
Pingback: fastag apply Online/Offline फास्टैग कैसे अप्लाई करे ? » FasTag