क्या है इस पोस्ट में ?
हेलो दोस्तों , जैसे के आप जानते है mera Aadhar Card number आज की तारीख में एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है और इसका इस्तेमाल आपको काफी सावधानी के साथ करना चाहिए। क्योंकि Aadhar Card का ऐसा डॉक्यूमेंट है अगर इसका दुरुपयोग होता है तो आप को जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है। इसलिए आप हमेशा अपने aadhar card को बहुत ही संभाल कर रखें और जहां तहां aadhar card number या aadhar card photo copy ना दें। ऐसे में अगर आपके पास Aadhar Card है और आपको जानना है कि आपका Aadhar Card kaha link hai । तो इसलिए आप Aadhar card connect kaha kaha hua hai कैसे जानेंगे अगर उसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं है मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि पोस्ट में aadhar card kaha kaha use hua hai kaise pata kare को आखिर तक पढ़ेंगे आइए जाने:-
Aadhar Card kaha kaha Link hai kaise pata kare
Apka Aadhar Card kaha use hua उसे चेक आप अपने मोबाइल के माध्यम या कंप्यूटर से कैसे करेंगे। aadhar card kaha kaha link hai जानने के लिए निचे दिए स्टेप फॉलो करे :-
- सबसे पहले आपको Aadhar Card Official Website Link resident.uidai.gov.in पर विजिट करना होगा।
- अब आप इस के Home Page पर पहुंच जाएंगे जहां आपको My Aadhar Option दिखाई पड़ेगा।
- इसके बाद आपको My Aadhar के ऑप्शन में Aadhaar Authentication History क्या ऑप्शन में जाना होगा और उस पर क्लिक करना होगा।
- अब आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको अपना Aadhar Card Number और कैप्चा डालना है।
- Aadhar Card number Verification के लिए आपके मोबाइल पर ओटीपी भेजा जाएगा।
- अतः ओटीपी दर्ज करें।
- आपके सामने स्क्रीन पर Aadhaar Authentication History दिखाई देगी।
- इस प्रकार आप आसानी से चेक कर पाएंगे कि आपका Aadhar card kaha link hai।

आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर कैसे बदलें? Update new Aadhar card mobile number online
Aadhar Card galat link होने पर क्या करें – What to do if Aadhar Card is wrongly linked
आपका mera Aadhar Card अगर गलत जगह लिंक है तो आप तुरंत अपने Aadhar Card को तुरंत ब्लॉक कर दें। ताकि कोई भी व्यक्ति आपके Aadhar Card wrong use ना कर सके I इसके लिए आपको 1947 टोल फ्री नंबर पर फोन करना होगा, ताकि आप अपने Aadhar Card को ब्लॉक कर सके और अगर आप चाहे तो help@uidai.gov.in ईमेल भी कर सकते हैं।
अपने आधार कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करे ? Check Aadhar card status online
Aadhar Card Link Kha kha hota hai
Aadhar Card का इस्तेमाल निम्नलिखित प्रकार के जगह पर होता है जिसका विवरण में आपको नीचे बिंदु अनुसार दूंगा जो इस प्रकार है-
- सरकारी नौकरी में आवेदन करते समय Aadhar Card को डॉक्यूमेंट के तौर पर देना पड़ता है।
- सरकारी योजना का लाभ और बैंक में खाता खोलने के लिए।
- स्कूल या कॉलेज में अगर आप अपने बच्चे का एडमिशन करवाएंगे तो आपको अपना Aadhar Card वहां पर डॉक्यूमेंट के तौर पर जमा करना होगा।
- ऑनलाइन पैसे आपको कहीं पर भेजने हैं या अपने अकाउंट में ट्रांसफर करने हैं तो उसके लिए आपका मोबाइल नंबर Aadhar Card से लिंक होना चाहिए तभी जाकर आप इस प्रकार के सर्विस का लाभ उठा पाएंगे।
- दूसरे प्रकार के महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट जैसे पैन कार्ड वोटर कार्ड राशन कार्ड पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि अगर आपको बनवाना है तो उसमें आपको Aadhar Card डॉक्यूमेंट के तौर पर देना होगा।
सवाल जवाब (FAQ)
यूआईडीएआई केवल यह जानकारी रखता है: आपका नाम, पता, जन्म तिथि, लिंग, 10 उंगलियों के निशान, आईरिस स्कैन, चेहरे की छवि, मोबाइल फोन नंबर और ईमेल आईडी। नहीं, और यूआईडीएआई के पास आपके परिवार, वर्ग, धर्म, शिक्षा, बैंक खाते, स्टॉक, म्यूचुअल फंड, संपत्ति और स्वास्थ्य से संबंधित कोई रिकॉर्ड नहीं होगा।
चरण 1: www.uidai.gov.in पर जाएं।
चरण 2: वेबसाइट पर ‘माई आधार’ टैब पर ‘चेक आधार स्थिति’ पर क्लिक करें।
चरण 3: आपको अपनी पंजीकरण आईडी दर्ज करनी होगी। इस पहचानकर्ता में 14 अंक होते हैं।
भारत में आधार कार्ड की वैधता तब तक रहती है जब तक व्यक्ति जीवित रहता है।
निष्कर्ष
हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको Aadhar card kaha kaha use hua hai के बारे में अच्छा पता लगा होगा। क्योके बहुत बार हम ऐसे ही कहि भी अपना Aadhar Card Photo Copy दे देते है तो यह कैसे jane apka aadhar card kaha kaha link hai यही बताया है। Aadhar Card wrong use न हो इसलिए आपके लिए आपको यह पता होना जरूरी है mera aadhar card kaha kaha link hai ताकि आप आगे आने वाली क़ानूनी करवाई से बच सके। इसके इलावा अगर आपका कोई अन्य सवाल या सुझाव है तो आप निचे कमेंट कर सकते है। हमारे साथ जुड़े रहने के लिए Social Media पर फॉलो करे। धन्यावाद।
यह भी पढ़े :-
- कैसे चेक करे कहां-कहां यूज हुआ है आपका आधार कार्ड – How to Check Aadhaar Authentication History Online
- Aadhar Card Link to Pension Account Online | Link Aadhaar with NPS Account
- जाने आपका आधार कार्ड कहां कहां लिंक हुआ है | Know Aadhar Card kaha use hai
- Kerala Ration Card 2022 Apply Online, स्टेटस चेक , लिस्ट की पूरी जानकारी
- नए कर्मचारी के लिए ESIC रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया | ESIC Employee Registration Online | @esic.nic.in
- ESI स्कीम मुफ्त इलाज से लेकर फैमिली पेंशन तक | ESIC Scheme Benefits in Hindi

सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us