Aadhar Card

आधार वर्चुअल आईडी VID । Aadhar card Virtual Id kya hai

आधार Virtual id kya hai ? aadhar virtual id kaise generate kare ? आगर आप किसी सुरक्षा के कारणों से अपना आधार नंबर शेयर नहीं करना चाहते हैं। किसी दुकानदार या एजेंसी को अपना आधार नंबर नहीं देना चाहते हैं? क्या आपको इसके दुरुपयोग होने का डर है ?

तो अब UIDAI ने एक न्य विकलप निकला है वर्चुअल आईडी (VID)। इस वर्चुअल आईडी के प्रयोग से किसी तरह का डेटा लीक होने की आशंका नहीं रहती है।

अगर आप के पास आधार कार्ड नहीं तो यह पढ़े:-   आधार कार्ड कैसे अप्लाई करे । Aadhar Card Apply

 

आधार कार्ड Virtual Id क्या है ? What is mean by aadhar card virtual ID?

Virtual id 16 अंक  का अस्थायी नंबर होता है। जिसे आप आपने आधार कार्ड की मदद से जेनरेट कर सकते है । यह एक तरह से आपके आधार कार्ड का टोकन (tokan) होता है ।

इसमें आपका  नाम, पता, फोन नंबर और बायोमेट्रिक सभी जानकारी होती है। हालांकि बाकी जानकारी और आपका 12 अंकों का आधार नंबर किसी को पता भी नहीं चलेगा।

आप कभी भी आपने aadhar card  से अपनी aadhar VID generate कर सकते है ।अभी Virtual Id सिर्फ एक दिन के लिए वैध रहती है। इसके बाद आप दुबारा से नई वर्चुअल आईडी बना सकते है ।

 

वर्चुअल आईडी कैसे जेनेरेट करे ? How can I get Aadhar virtual ID?

Adhar card Virtual id generate करना बेहद आसान है । इस के लिए निचे दिए स्टेप फॉलो करे :-

  • सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाए ।
  • होम पेज के मेनू पर My Aadhaar > Aadhaar Service > Virtual ID (VID) Generator पर जाए ।
  • आप डायरेक्ट इस VID Generation लिंक पर जा सकते है ।
  • फॉर्म में आपने आधार कार्ड नंबर भरे ।
  • Captcha कोड फिल करे ।
  • फिर Send OTP पर क्लिक करे ।
  • आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP नंबर चेक करे ।
  • OTP दर्ज करे ।
  • आगे आपको Virtual Id download बटन दिखाई देगा ।
  • अपना VID डाउनलोड करे ।

वर्चुअल आईडी कहां इस्तेमाल कर सकते हैं ? Uses of Virtual Id

वर्चुअल आईडी भी आपके आधार कार्ड जितनी समता रखती है । तो आप इस aadhar card vid को नया बैंक खाता खोलने, सरकारी सब्सिडी पाने, पासपोर्ट का आवेदन करने , बीमा पॉलिसी लेने के कर सकते है । यह किसी काम के लिए आधार कार्ड अनवार्य हो , वहा आप इस aadhar card वर्चुअल आईडी को दे सकते है ।

मैं आशा करता हु इस आर्टिकल में आपको aadhar card virtual id kya hai ? aadhar virtual id kaise banae ? benefits of Virtual Id VID। Aadhar Virtual id kha use कर सकते है। सभी की पूर्ण जानकारी मिल गयी है।

इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करे। अगर आप का कोई सवाल या सुझाव है तो आप निचे कमेंट कर सकते है। आप भी हमारे साथ अपनी जानकारी Guest Post के माधियम से शेयर कर सकते है।
धन्यवाद

यह भी पढ़े :- बाल आधार कार्ड कैसे अप्लाई करे ? Baal aadhar card

PM किसान लिस्ट 2020 में आपने नाम चेक करे घर बैठे।

Recent Posts

क्रिकेट सट्टेबाजी में पैसे कैसे कमाएं – एक स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…

2 years ago

Mera Bill Mera Adhikar is Real or Fake ? जाने क्या है मेरा बिल मेरा अधिकार लाटरी स्कीम

नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…

2 years ago

Gmail Trick: कैसे पता करे के आपका Google ID कहां कहां पर Login है ? Gmail Account Login Activity

हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…

2 years ago

How to explain a Period to a Boy? छोटे बच्चे से लेकर जवान लड़को को पीरियड्स के बारे में कैसे बताए

अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…

2 years ago

[5 Points] क्या मुझे iPhone खरीदना चाहिए ? Should i get a iPhone or not ?

हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…

2 years ago