देश में करोना ने भयानक रफ़्तार पकड़ रखी है । कहीं करोना संक्रमित के संपर्क में तो नहीं आप जानने और Covid-19 को कंट्रोल करने के लिए इस को कंट्रोल में करने के लिए सर्कार बहुत से उपाए कर रही है। हाल ही में भारत सर्कार ने Covid-19 ट्रैकर ऐप ‘आरोग्य सेतु’ ( Aarogya setu app ) लांच किया है ।
इस Aarogya setu ऐप का उद्देश्य आपको यह जानकारी मुहैया कराना है ।कि आप जाने-अनजाने किसी कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमित इंसान के संपर्क में आए हैं या नहीं।
Arogya setu app कोरोना से बचने में कैसे मदद करता है। Covid-19 एरिया कैसे बताता है , Aarogya setu app डाउनलोड कैसे करते है। AarogyaSetu app सेटअप कैसे करते है। पूरी जानकारी निचे विस्तार से दे रहे है।
आरोग्य सुते का संस्कृत में मतलब है ब्रिज ऑफ हेल्थ। इस आरोग्य सुते का उद्देश्य यह है कि यह इस बात की जानकारी देगा कि जाने-अनजाने में आप किसी कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमित इंसान के संपर्क में आए हैं या फिर नहीं।
अरोग्या सेतु COVID-19 के खिलाफ भारत वासियो की संयुक्त लड़ाई में भारत के लोगों के साथ आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं को जोड़ने के लिए भारत सरकार द्वारा विकसित एक मोबाइल एप्लिकेशन है।
Aarogya सेतु को भारत सरकार, विशेष रूप से स्वास्थ्य विभाग की पहल को बढ़ाने के उद्देश्य से है। जो COVID-19 के संचालन से संबंधित जोखिमों, सर्वोत्तम प्रथाओं और प्रासंगिक सलाह के बारे में एप्लिकेशन के उपयोगकर्ताओं तक पहुंचने और उन्हें सूचित करने में सक्षम है।
यह आपको आपके नजदीकी करोना पाजेटिव (COVID-19) संक्रमित इंसान के बारे में बताता है । अपने नजदीकी Covid-19 सेंटर की जानकारी मुहैया करवाता है । ताकि आप समय रहते अलर्ट रहे और सरकार की इस Covid-19 की इस जंग में उनका साथ दे सके ।
यह ऐप एंड्रॉयड और एप्पल दोनों स्मार्टफोन यूजर के लिए फ्री उपलब्ध है ।
आरोग्य सेतु ऐप एंडॉयड ( Android Aarogya Setu app )
अगर आप एंडॉयड यूजर है तो आप प्ले गूगल प्ले स्टोर से आप इसे डाउनलोड कर सकते है । गूगल प्ले स्टोर पर जाकर AarogyaSetu सर्च करें। आपको जिस अप्प में दिल का आइकॉन होगा उसे डाउनलोड कर लेना है ।
आपको आरोग्य सेतु जैसे बहुत से आप लिस्ट होंगे । पर आप ओरिजिनल ऐप AarogyaSetu app ही डाउनलोड करे । सही आरोग्य सेतु अप्प NIC eGov Mobile Apps दुवारा अपलोड किया गया है ।
आरोग्य सेतु ऐप एप्पल ( IOS Aarogya Setu app )
इस के लिए आप Apple App Store पर जा के AarogyaSetu ios app डाउनलोड कर सकते है ।
आरोग्य सेतु ऐप सेटअप एंड रजिस्टर करने का प्रोसेस काफी आसान है। सबसे पहले इस को google play स्टोर या Apple app स्टोर से डाउनलोड करे । इसके बाद निचे दिए गए स्टेप फॉलो करे :-
इन भाषाओं में है उपलब्ध यह ऐप
आरोग्य सेतु ऐप कुल 11भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है। इनमें इंग्लिश, हिन्दी, गुजराती, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, उड़िया, मराठी, बांग्ला और पंजाबी शामिल हैं। आप कोई भी भाषा सेलेक्ट कर सकते है ।
सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us
क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…
नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…
हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…
How to Check Aadhaar Card usage History :- हेलो दोस्तों आज कल सब जगह Proof…
अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…
हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…