आत्मनिर्भर भारत अभियान Aatm Nirbhar Yojana देश में करोना काल में रोजगार के अवसर पैदा करने वाली योजना है।
देश में करोना के वजह से देश की अर्थव्यवस्था में बुरी तरह से गिरावट आई है । देश के बहुत से लोगो के रोजगार ख़तम हो गए है । और बहुत से लोग आपने राज्य में वापिस चले गए है । इसी के चलत देश में बेरोगारी में बढ़ोतरी हुई है।
Atmanirbhar Bharat Abhiyan देश को महामारी के चलते लोगो को रोजगार के अवसर पैदा करेंगे । सर्कार की यह कोशिश है कि अगले कुछ सालों में भारत अपनी जरूरत की अधिकतर चीजों के लिए खुद पर निर्भर हो जाए। इस लिए इस Goverment scheme का नाम आत्मनिर्भर भारत अभियान रखा गया है
देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए 12 मई 2020 को 20 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज का ऐलान वित् मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया है । जो देश की जीडीपी India GDP का लगभग 10% है घोषित किया है । इस पैकेज को आत्मनिर्भर भारत अभियान (Aatm Nirbhar Yojana) का नाम दिया है ।
देश को मजबूत करने और रोजाना यूज़ होने वाली जरूरत की अधिकतर चीजों का देश में निर्माण करना । दूसरे देशो से ऐसी चीजों के लिए निर्भरता काम करना ।
जिसे के हम जानते है के आज हमारे देश में सभी जरूरत के वस्तुओ के ज्यादातर चीन से आती है । देश के चीन के साथ बढ़ते विवाद के कारन भारत सरकार इस आत्मनिर्भर भारत अभियान (Aatm Nirbhar Yojana) के लेकर बहुत गंभीर है ।
जैसे के आजकल देश में #bycottchina अभियान चल रहा है । और सवदेशी वस्तु यूज़ करने पर जोर दिया जा रहा है । तो यह आत्मनिर्भर भारत अभियान इस में Bounce back का काम करेगा ।
Aatm Nirbhar Yojana के तहत देश ले हर वर्ग के लिए महत्वपूर्वक घोषणाए की है । जो के निचे विस्तार में दी गयी है ।
कोविड-19 ने देश और देश दुनिया के सामने बहुत से संकट खड़े किए हैं। इस चनौती से निपटने के लिए केंद्र सरकार द्वारा लघु मध्यम वर्गीय गृह उद्योग (MSMEs)के लिए निम्नलिखित 16 घोषणाएं की है। यह MSMEs 12 हजार करोड़ से ज्यादा लोगों को रोजगार उपलब्ध कराता है । यह देश की अर्थव्यवस्था में रीढ़ की हड्डी का काम करता है।
जयादा जानकारी के लिए आप भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट www.india.gov.in जा सकते है ।
उम्मीद करता हु के इस पोस्ट से आपको आत्मनिर्भर भारत अभियान क्या है ? आत्मनिर्भर भारत अभियान के चरण कितने और क्या है । आत्मनिर्भर अभियान का लाभ क्या है । आत्मनिर्भर भारत अभियान का लाभपात्री कौन है । आत्मनिर्भर भारत अभियान के किसानो , गरीबो , उद्योगों के लिए क्या घोषणाए हुई है ? की पूरी जानकारी मिल गई है ।
अगर आपका कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप निचे कमेंट कर सकते है।इसी तरह की नवीनतम जानकारी कि लिए हमे सोशल मीडिया में फॉलो करे।
Read more :– प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना Saubhagya
कहीं करोना संक्रमित के संपर्क में तो नहीं आप- Download AarogyaSetu app
सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us
क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…
नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…
हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…
How to Check Aadhaar Card usage History :- हेलो दोस्तों आज कल सब जगह Proof…
अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…
हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…