Akasa Airline India in Hindi :- हेलो दोस्तों , मैं भी जहाज की सवारी करू …..। यह सबका सपना है । पर Air Tickets price काफी ज्यादा होने के करना लोग इंडिया में ऐसा नहीं कर पाते। पर अब Rakesh Jhunjhunwala जी इंडिया में सबसे सस्ती Domestic Akasa Airline लेकर आ रहे है । जिसको Low Cost Carrier Airline भी कह सकते है । तो यह Akasa airline kya hai ? कैसे काम करेगी ? Akasa Airline routes क्या क्या होंगे ? Akasa Air ticket prices क्या होंगे ? Akasa Airline starting date क्या है ? Share Price of Akasa Air , Akasa Airline India in Hindi अदि सभी सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिलने वाले है । तो akasa airline के बारे में पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़े ।
लो कॉस्ट कैरियर एक No Frills Airlines होती है। यानी ऐसी एयरलाइन जहां यात्रियों को सिर्फ बुनियादी सुविधाएं ही मुहैया कराई जाती हैं और इसलिए यात्रा सस्ती होती है। यात्रियों के लिए हवाई सफर सस्ता करने के लिए इन-फ्लाइट एंटरटेनमेंट, फ्लाइट के दौरान खाने और बिजनेस क्लास सीटिंग जैसी गैर-जरूरी सुविधाओं पर खर्चा नहीं किया जाता।
अकासा एयर एक आगामी भारतीय की सबसे सस्ती (Ultra Low-Cost Carrier) एयरलाइन है। जिसकी स्थापना निवेशक राकेश झुनझुनवाला और जेट एयरवेज के पूर्व सीईओ विनय दूबे ने की है।
अकासा एयर ने हाल ही में 72 बोइंग 737 मैक्स विमानों के लिए एक ऑर्डर दिया है जिसमें 737 मैक्स परिवार के दो प्रकार, 737-8 और उच्च क्षमता वाले 737-8-200 शामिल हैं। एयरलाइन की अगले चार वर्षों में लगभग 70 विमानों के संचालन की योजना है।इसके 2022 की गर्मियों में नए बोइंग 737 मैक्स विमानों के बेड़े के साथ परिचालन शुरू होने की उम्मीद है।
माना यह जा रहा है के अभी इंडिया में Domestic Air travel में ज्यादातर हिस्सा लगभग 65% Forigin Airlines companies का है । इसको लेकर आने वाली Akasa Air बहुत ही सस्ते रेट में इस Domestic Air Ticket market को कैप्चर करने वाली है ।
अकासा एयर के सीईओ विनय दुबे का कहना है कि अकासा एयर भारतीयों के लिए देश की सबसे विश्वसनीय, सस्ती और पर्यावरण के अनुकूल एयरलाइन लॉन्च करना चाहती है। आकाश एयर भारतीय सामाजिक, आर्थिक या सांस्कृतिक पृष्ठभूमि की परवाह किए बिना सभी भारतीयों की सेवा करेगा। अकासा एयर के सीईओ विनय दुबे जेट एयरवेज के पूर्व सीईओ हैं। Vinay Dube ने 30 से अधिक वर्षों के करियर में गोएयर, जेट एयरवेज, डेल्टा और अमेरिकन एयरलाइंस में वरिष्ठ पदों पर कार्य किया है।
मार्च 2021 के दौरान, रिपोर्टें सामने आईं कि जेट एयरवेज के पूर्व सीईओ विनय धोबी और GoFirst भारत में एक नई कम लागत वाली एयरलाइन शुरू करने की योजना बना रहे थे।जिसमें गोफर्स्ट के पूर्व मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी (सीसीओ), प्रवीण अय्यर और फ्लाइट ऑपरेशंस के प्रमुख, निखिल वेद शामिल थे।
जुलाई 2021 में, भारतीय अरबपति Stock Investor राकेश झुनझुनवाला ने एयरलाइन में 40% हिस्सेदारी के लिए $35 मिलियन का निवेश किया।
अनुभवी निवेशक राकेश झुनझुनवाला द्वारा समर्थित कम लागत वाली वाहक अकासा एयर ने बुधवार को आकाश के तत्वों से प्रेरित “द राइजिंग ए” थीम के साथ अपने ब्रांड लोगो का अनावरण किया। Akasa Air tagline है :- It’s Your Sky
अकासा एयरलाइन ने एक वीडियो जारी करते हुए ट्वीट किया, “अकासा एयर के ‘द राइजिंग ए‘ का अनावरण. आकाश के तत्वों से प्रेरित, द राइजिंग सूरज की गर्मी, एक पक्षी की सहज उड़ान और एक विमान विंग की निर्भरता का प्रतीक है.”
अकासा एयर आने वाली Low Cost Airline है । जिसमे आपको सस्ती Domestic Airline Ticket मिलेगी ।यह आने वाले मार्च 2022 में आपने काम स्टार्ट कर देगी ।
जुलाई 2021 में, भारतीय अरबपति Stock Investor राकेश झुनझुनवाला ने एयरलाइन में 40% हिस्सेदारी के लिए $35 मिलियन का निवेश किया।
अकासा एयर के CEO vinay dube है।Vinay Dube ने 30 से अधिक वर्षों के करियर में गोएयर, जेट एयरवेज, डेल्टा और अमेरिकन एयरलाइंस में वरिष्ठ पदों पर कार्य किया है।
Akasa नाम का मतलब ” खुली हवा; अंतरिक्ष ” होता है |
It’s Your Sky
अभी तक Akasa Air Share market में लिस्ट नहीं है तो इसके लिए इसका अभी कोई Share Price पता नहीं है ।
अकासा एयरलाइन के फाउंडर Vinay दुबे और राकेश झुनझुनवाला है ।
Mumbai
हम आशा करते है के इस आर्टिक्ल से आपको इंडिया की आने वाली सबसे सस्ती Airline Akasa Air के बारे में जानकारी मिलगया होगा । यह पर हमने Low Cost Carrier क्या होता है ? Akasa Airline kya hai hindi me ? Akasa Air में राकेश झुनझुनवाला की हिस्सेदारी कितना है ।Cheapest Akasa Air kab स्टार्ट होगा ? Akasa Air Share Price , Akasa Air Brand Logo and Tagline अदि के बारे में बात की है । आप अपने सवाल और सुझाव निचे कमेंट कर सकते है । हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे।Akasa Airline India in Hindi
धन्यावाद।
सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us
क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…
नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…
हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…
How to Check Aadhaar Card usage History :- हेलो दोस्तों आज कल सब जगह Proof…
अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…
हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…
View Comments
That is a very good tip particularly to those new to the blogosphere. Brief but very accurate info… Thank you for sharing this one. A must read article!
Dhanyavad Sonu Ji