हेलो दोस्तों , वैलेंटाइन डे पर सबको प्यार मिले यह जरूरी तो नहीं है । हाँ आप ट्राई जरूर कर सकते है । क्या आपको पता है वैलेंटाइन के opposite भी Anti Valentine Week होता है । जिसमे सरे दिन प्यार के खिलाफ वाले होते है । आपने valentine week के बारे में तो बहुत सुना होगा । पर Anti valentine week बारे में कम ही सुना होगा । कोई बात नहीं आज हम इस Anti Valentine week kya hota hai in hindi के बारे में पूरी बात करेंगे । कि Anti Valentine week kab aata hai ? Anti valentine days name aur meaning kya kya hai ? Anti valentine week in hindi me पूरी जानकरी के बारे पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़े ।
हाँ जी , वैलेंटाइन डे के उलट एंटी वैलेंटाइन भी मनाया जाता है । जो के वैलेंटाइन डे के बाद अगले हफ्ते मनाया जाता है । जिसमे निचे दिए 7 दिन होते है :-
अगर आपके पार्टनर ने आपको प्यार में धोखा दिया है, या किसी कारण से आप ब्रेकअप करना चाहते हैं या रिश्ते में आगे बढ़ना चाहते हैं। तो थप्पड़ वाले दिन आप अपने प्यार को एक थप्पड़ से खत्म कर सकते हैं। इसका मतलब यह नहीं है कि आप अपने साथी को थप्पड़ मार दें। इसके बजाय, अपनी भावनाओं को थप्पड़ मारो और रिश्ते से बाहर निकलो।
किक का दिन थप्पड़ के अगले दिन यानी 16 फरवरी को मनाया जाता है। किक डे प्यार में धोखा देने वालों के लिए आपके जीवन से अलग होने का दिन है। अगर आप अपने पार्टनर से संतुष्ट नहीं हैं और उसे अपनी जिंदगी से बाहर निकालना चाहते हैं तो इस दिन काम करें। अगर किसी ने आपको धोखा दिया है, तो उस व्यक्ति को आखिरी बार धोखा देने वाले को याद करें और उससे जीवन भर के लिए छुटकारा पाएं। इस प्रेमी को न केवल गर्लफ्रेंड के साथ होना है, यह दोस्तों पर भी लागू हो सकता है।
स्लैप डे और किक डे के बाद एंटी-वेलेंटाइन डे के तीसरे दिन परफ्यूम डे मनाया जाता है। ऐसा नहीं है कि प्यार में बेवफाई के बाद आप किसी और से प्यार नहीं कर सकते। परफ्यूम डे जीवन में सकारात्मकता लाता है। अगर आप किसी से प्यार करते हैं तो इस दिन उन्हें कोई अच्छा परफ्यूम दें। इसके अलावा इस दिन कोई ऐसा परफ्यूम खोजें जो आपकी पर्सनैलिटी पर सूट करे और अगर आप इसे पहनने कहीं जाते हैं तो आपका व्यक्तित्व आकर्षक और बाकियों से अलग होना चाहिए। इससे आपको आत्मविश्वास भी मिलेगा।
अगर आप सिंगल हैं या ब्रेकअप के दर्द से छुटकारा पाना चाहते हैं तो हेल्दी फ्लर्ट कर सकते हैं। नए लोगों से मिलें, मौज-मस्ती करें और खुद को रिलैक्स महसूस कराए ।
फ्लर्ट डे 18 फरवरी को मनाया जाता है, जो वैलेंटाइन डे का चौथा दिन होता है।इस दिन को कपल्स और सिंगल्स दोनों ही सेलिब्रेट कर सकते हैं। इस दिन कपल्स डिनर पर जाते हैं और अपने पार्टनर के साथ फ्लर्ट करते हैं और रिश्ता और भी मजबूत होता है। हालांकि, सिंगल या कपल को इस दिन फ्लर्ट करना चाहिए ताकि एक नया साथी मिल सके जो उन्हें समझ सके और पुरानी यादों से छुटकारा पा सके।
कनफेशन डे एंटी-वेलेंटाइन डे के पांचवें दिन मनाया जाता है। कनफेशन किसी भी रिलेशनशिप का एक इंपार्टेंट हिस्सा होता है। जब आप किसी के साथ प्यार में अपना जीवन बिताने का फैसला करते हैं, तो आप उस व्यक्ति के बारे में सब कुछ जानना चाहते हैं जो आपके सामने है। इसी काम के लिए यह खास दिन मनाया गया। इसलिए, अगर आप किसी को डेट कर रहे हैं, तो इसे अपने जीवन का हिस्सा बनाएं और वह कहें जो आप आज तक नहीं कह पाए।
अगर आपका ब्रेकअप हो गया है तो आप आपने Ex Boyfriend-Girlfriend को बता सकते है के आप उनको कितना याद करते है । आप चाहें तो अपनी भावनाओं को परिवार, दोस्तों या यहां तक कि प्रशंसकों के सामने भी व्यक्त कर सकते हैं। इस दिन लोग अपने पिछले रिश्तों को याद करते हैं और उन खूबसूरत यादों को अपने दिलों में लेकर आगे बढ़ते हैं।
Breakup Day हर साल 21 फरवरी को मनाया जाता है, जो एंटी-वेलेंटाइन डे वीक का आखिरी दिन होता है। अगर आप लंबे समय से अपने रिश्ते में असहज हैं, तो आप इसका सामना करते हैं, लेकिन एक बार जब आप अपने साथी के सामने खड़े हो जाते हैं तो आप उसे यह नहीं बता पाएंगे कि आप उससे संबंध तोड़ना चाहते हैं। अगर आपका पार्टनर आपसे खुश नहीं है और इस जबरदस्ती के रिश्ते से बाहर निकलना चाहता है तो ऐसी स्थिति में ब्रेकअप के लिए यह दिन एकदम सही है। इस दिन आप अपने पार्टनर से नाता तोड़कर अपने नए जीवन की शुरुआत करने के लिए एक कदम आगे बढ़ा सकते हैं।
हम आशा करते है के इस आर्टिक्ल से टूटे दिलो के लिए बने Anti Valentine days list के बारे में बताया है । जिसमे टूटे आशिक आपने आप को संभल सकते है और आगे बढ़ सकते है । हमने यह पर anti Valentine week , Slap Day, Kick Day to Breakup Day,Perfume Day, Flirting Day,Confession Day,Missing Day आदि के बारे में बताया है । आप अपने सवाल और सुझाव निचे कमेंट कर सकते है । हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे Social Media पर फॉलो करे । धन्यावाद। सवाल जवाब (FAQ)
क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…
नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…
हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…
How to Check Aadhaar Card usage History :- हेलो दोस्तों आज कल सब जगह Proof…
अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…
हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…