Apply Court Marriage in Hindi :- भारत में अलग अलग धर्मो , कास्ट के लोग रहते है , सभी की अपनी रीति-रिवाजों अलग अलग है । वहां शादी भी अलग-अलग रीति-रिवाजों और रीति-रिवाजों के अनुसार होती है। लेकिन कोर्ट में शादी भारत में पारंपरिक शादियों से काफी अलग है। इसके इलावा बहुत बार किसी के परिवार वाले शादी के रजामंद नहीं होते , जिसके कारण लड़का लड़की को अपनी मर्जी से शादी नहीं करने देते । इसके कारण घर से भाग के शादी करने को कोशिश करते है । तो इसके लिए Court Marriage करनी पड़ती है ।
अगर लड़का लड़की नाबालिग है और अपनी मर्जी से एक दूसरे से शादी कर रहे है तो भारत का सविधान इसकी मानयता देता है । पर इसके लिए आपको Court marriage register करना पड़ता है । Court Marriage kya hai hindi में ? court marriage process in hindi ? court marriage age boy and girl , कोर्ट मैरिज कितने दिन में रजिस्टर होता है ? Court Marriage पक्का कितने दिन में होता है ? इसके बारे में पूरी चर्चा हम इस आर्टिकल में देने जा रहे है ? Court marriage complete knowledge के लिए शुरू से लेकर अंत तक पढ़े ।
love marriage karne ke liye kya kya document chahiye, love marriage form , love marriage kaise kare, ove marriage in court process in hindi, love marriage me kya kya lagta hai, love marriage act and Rules in hindi जैसे हजारो सवाल आपके मन में होंगे । आपके इन्ही सवालों का जवाब आपको इस आर्टिकल में देने जा रहे है ।
आम तौर पर लोग शादी आपने धर्म या Community के रीती रिवाज के अनुसार करते है । भारत में कोर्ट मैरिज पारंपरिक शादियों से बहुत अलग है। न्यायिक विवाह (Court Marriage) बिना किसी पारंपरिक समारोह के विवाह अधिकारी के समक्ष अदालत में होते हैं। सभी न्यायिक विवाह निजी विवाह अधिनियम (The Special Marriage Act ) के तहत संपन्न होते हैं। न्यायिक विवाह किसी भी धर्म, संप्रदाय या संप्रदाय के पुरुष और वयस्क महिला के बीच हो सकता है। एक विदेशी और एक भारतीय के बीच न्यायिक विवाह भी हो सकता है। न्यायिक विवाह में किसी भी प्रकार की धार्मिक प्रथाओं का पालन नहीं किया जाता है। ऐसा करने के लिए, दोनों पक्षों को सीधे विवाह रजिस्ट्री में जाना होगा।
इस शादी के लिए अगर किसी पक्ष का माँ – बाप या कोई रिश्तेदार सहमत नहीं हो तो भी Court Marriage उस युगल को Court Vivah करने के लिए अनुमति देता है ।
Court Marriage करना चाहते है तो इस स्थिति में युवती की आयु 18 वर्ष और युवक की आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। वैसे देखा जाए तो सभी जाट , धर्मो के लिए Indian Law me Court Marriage Girl Age 18 एंड Boy Age for Court Marriage 21 Year है।
अगर कोई जोड़ा कोर्ट में शादी करना चाहता है तो लड़के और लड़की दोनों का मौजूद होना अनिवार्या है । इसके साथ ही लड़की की उम्र 18 साल और लड़के की उम्र 21 साल होनी चाहिए। Court Marriage करने के लिए आपको आपने अपने 3-3 डाक्यूमेंट्स देने होंगे । आपको निम्नलिखत डाक्यूमेंट्स कोर्ट मैरिज के लिए चाइए :-
बच्चा गोद लेने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण | Online registration for child Adoption
Court marriage register करने के लिए आपको गवाह की भी जरूरत होती है। इसके लिए आप 2-3 गवाहों के साथ-साथ उनके Proof Documents जैसे निवास कार्ड , पैन कार्ड , आधार कार्ड होना चाहिए।
कई लोग तो घरवालों के खिलाफ कोर्ट मैरिज भी करवा लेते हैं, ऐसे में घर का कोई भी उनका गवाह नहीं होता है। तो अब इन जोड़ों को क्या करना चाहिए? तो इसका सीधा सा जवाब है कि न्यायिक विवाह में कोई भी गवाही दे सकता है, चाहे वह आपका दोस्त हो या कोई रिश्तेदार कोई भी हो सकता है । लेकिन दोनों गवाह बालिक होने अनिवार्य हैं।
हाँ जी, Court marriage करने में वैसे तो एक दिन लगता है । पर Court Marriage पक्का होने में 30 दिन लगते है । तो Court Marriage Process step by step क्या है , इसकी डिटेल निचे है । जैसे के बहुत से बाई लोग पूछते है के How to do court marriage without informing parents matlab मतलब के घर वालो को inform किये बिना शादी कैसे करे। देखे अगर आप court marriage process पूरा फॉलो करते है तो आपके लिए ही आगे जाकर बेहतर रहेगा। है अगर आप court marriage rules fallow नहीं करेंगे तो आपके लिए आगे जाकर घर वालो से बच के जो court marriage करने का तरीका भरी पड़ने वाला है।
वैसे तो आपको आपने जिल कोर्ट या आपके वकील के पास से Special Marriage Act Application Form मिल जाता है । पर हमने आपको सहायता के लिए यह पर भी Court marriage Application Form PDF download करने के लिए दिया है । आप निचे दिए बुत्तोंपर क्लिक करके Court marriage form download कर सकते है ।
Download Special Court marriage Application Form
कोर्ट के मैरिज रूल्स के मुताबिक शादी पूरी होने के बाद रजिस्ट्रार सारी डिटेल्स भरकर मैरिज सर्टिफिकेट ( Court Marriage Certificate ) जारी करता है।इस मैरिज सर्टिफिकेट पर दोनों पक्षों और तीन गवाहों के हस्ताक्षर होंगे। यह सर्टिफिकेट कोर्ट में शादी का भी निर्णायक सबूत होता है।
इसके अलावा लड़के और लड़की को यह याद रखना चाहिए कि अगर शादी का नोटिस प्रकाशित होने के 3 महीने के भीतर शादी नहीं होती है, तो उसे शादी के लिए फिर से नोटिस जमा करना होगा।
न्यायिक विवाह से पहले, दूल्हा, दुल्हन और गवाहों को रजिस्ट्रार के समक्ष एक घोषणा पर हस्ताक्षर करना चाहिए, जिसमें यह लिखा हो कि यह विवाह बिना किसी मजबूरी के अपनी मर्जी से होता है।
इस प्रक्रिया के तहत यदि कोई व्यक्ति किसी दूसरी जाति के व्यक्ति की किसी दलित से शादी करता है तो सरकार नवविवाहित जोड़े को 2.5 हजार रुपये देती है। नवविवाहितों में से एक दलित समुदाय से होना चाहिए, जबकि दूसरा दलित समुदाय से बाहर का होना चाहिए। यह वित्तीय सहायता अंबेडकर की अंतर्जातीय विवाह के माध्यम से सामाजिक एकीकरण की योजना है। विवाह हिंदू विवाह अधिनियम 1955 के तहत पंजीकृत होना चाहिए। नवविवाहितों को इस आशय का एक हलफनामा देना आवश्यक है।
इस विवाह पंजीकरण की फीस जगह-जगह अलग-अलग होती है। तकनीकी रूप से फीस 1,000 रुपये से कम है। इसके इलवाऔपचारिकताएं, कागजी कार्रवाई आदि पूरी करने में अपनी सहायता के लिए एक वकील ढूंढ सकते हैं। जो आपसे 5-10 हजार का फीस चार्ज करते है । Total Fees and other Expenses for Apply Court Marriage in Hindi
हम आशा करते है इस आर्टिकल से आपको Apply Court Marriage in Hindi के बारे में पूरी जानकरी मिल गयी है । Court Marriage Registration Process in hindi ? कोर्ट मैरिज के लिए दस्तावेज। कुल फीस और खर्चा Court marriage करने के लिए ? कितना समय लगता है ? कितने गवाह चाहिए ? Complete Court marriage procedure अदि के बारे में पूरी जानकरी मिल गयी होगी । इसी प्रकार की किसी और जानकरी के साथ अगले आर्टिकल में मिलेंगे ।
धन्यवाद ।
mpro Max Life Insurance Plans | Max Life insurance Review| @mpro.max life insurance.co.n
क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…
नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…
हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…
How to Check Aadhaar Card usage History :- हेलो दोस्तों आज कल सब जगह Proof…
अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…
हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…