क्या आप अपना बिज़नेस Grow करना चाहते हो...? हमारे साथ Advertisement करे . ज्यादा जानकारी के मेल करे. Click Here

apra-ekadashi-2021

[Achla Ekadashi 2021] Apra Ekadashi तिथि, शुभ मुहूर्त, व्रत पूजा विधि और महत्व

Apra ekadashi देसी माह के ज्येष्ठ माह में कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली एकादशी तिथि को मनाई जाती है । इस अपरा एकादशी को अचला एकादशी के नाम से भी जाना जाता है । यह Apra ekadashi भगवान विष्णु की नाम से मनाई जाती है । इस Apra ekadashi vart 2021 को करने से आपको मनवांछित फलों की मनोकामना पूरी होती है ।

वर्त , पूजा की पूरी जानकारी

अपरा एकादशी 2021 सुबह महूरत

Apra ekadashi start time – 04:07 एएम, जून 05, 2021
Apra ekadashi end time – 06:19 एएम, जून 06, 2021
Achla व्रत पारण मुहूर्त– 05:12 ए एम से 07:59 ए एम, जून 07, 2021

यह भी पढ़े :- करे अपना खुद का बिज़नेस स्टार्ट। 10 Best Business ideas 2021 in Lock-down

 

अपरा एकादशी वर्त पूजा विधि 

भगवन विष्णु जी के नाम से Apra ekadashi fast 2021 को पूर्ण विधि विधान से करने के लिए निचे देखे :-

  • सुबह स्‍नान करने के बाद साफ वस्‍त्र पहन ले ।
  • इसके बाद घर में ही मंदिर में बेदी बनाकर उसके उप्पर कोई भी 7 प्रकार का अनाज (उड़द, मूंग, गेहूं, चना, जौ, चावल और बाजरा) रखे ।
  • बेदी पे कलश की स्थापना करे और इसमें अशोक या आम के 5 पत्ते लगाए ।
  • बेदी पर bhagwan vishu की मूर्ति या फोटो की स्थापना करे ।
  • भगवन जी को पीले फूल, ऋतुफल और तुलसी दल समर्पित करें।
  • फिर डीप और धूप जलाए ।
  • विष्‍णु की आरती उतारें।
  • शाम के समय फिर से भगवान विष्‍णु की आरती उतारने के बाद ही फलाहार ग्रहण करें।
  • रत के समय भी सोने की बजाए भगवन विष्णु का कीर्तन करे ।
  • अगले दिन किसी ब्राह्मण को भोजन कराए और दान देकर विदा करे ।
  • इसके बाद आप खुद भोजन ग्रहन करे और वर्त का पारण करे ।

यह भी पढ़े :- दुनिया की सबसे लंबी हाईवे सुरंग । ATAL TUNNEL

एकादशी वर्त की पूजा सामग्री लिस्ट

Apra ekadashi fast puja list

  • भगवन विष्णु की मूर्ति या फोटो
  • पुष्प
  • नारियल
  • सुपारी
  • फल
  • लौंग
  • धूप
  • दीप
  • घी
  • पंचामृत
  • अक्षत
  • तुलसी दल
  • चंदन
  • मिष्ठान

अपरा एकादशी का लाभ फल

हिन्दू धार्मिक मान्यता के अनुसार Apra ekadashi के दिन विष्णु भगवन की पूजा करने से सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है, जिसके लिए उसे प्रेत योनि में जाना पड़ सकता है।

पद्मपुराण के अनुसार  इस एकादशी के व्रत से व्यक्ति को वर्तमान जीवन में चली आ रही आर्थिक परेशानियों से राहत मिलती है।अगले जन्म में धनवान कुल में जन्म होता है ।

शास्त्रों के अनुसार परनिंदा, झूठ, ठगी, छल जिसे पापो के करना में नर्क में जाना पड़ता है । पर इस Achla ekadashi fast के कारन इस पाप नर्क में जाने से बच जाता है ।

Apra Ekadashi मन्त्र

ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय

ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय

ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय ……………..।

इस मन्त्र का 108 बार जप करे ।

हम आशा करते है इस Apra ekadashi 2021 आपके लिए खुशिया ले के आए । और आप इस Achla ekadashi 2021 fast रख कर इसका भरपूर लाभ ले । सभी भगतो तक शेयर करे ।
धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिर क्यों मेरे पीरियड लेट हो गए है ? Late Periods Reasons Zee5 OTT Hindi Crime Web Series -क्राइम सस्पेंस रोमांस की जबरदस्त कमिस्ट्री 15 Best Netflix Web Series – क्राइम सस्पेंस के रोमांस का तड़का Top 10 Crime Thriller Web Series – Crime, Suspense, Thrill का मजा लो Top 10 Best Lawyer Web series – देखते देखते कानून भी जान लेंगे Why we need to invest in Gold in 2023? क्या होगा अगर कोई बच्चा इंटरनेशनल फ्लाइट मे पैदा हो जाए, उसे किस देश का नागरिक माना जाएगा? Asia Cup 2023: 31 अगस्त से शुरू, जानें कहां-कहां खेले जाएंगे मैच