Atal tunnel । Rohtag Tunnel
दुनिया में कुछ बड़ा करने की होड़ लगी हुई है , जिससे के हर रोज कई रिकॉर्ड बनते है । जी हा, इस रिकॉर्ड में Bharat भी अपनी पहचान बना रहा है । भारत ने दुनिया की सबसे लंबी हाईवे टनल बना ली है । आज हम इसी अटल टनल के बारे में बात करेंगे ।
World Long Tunnel -ATAL TUNNEL
अटल टनल भारत में रोहतांग, हिमाचल प्रदेश में बनी है । इस हाईवे सुरंग को बनाने की प्रक्रिया 28 जून 2010 से शुरू की गई थी। इसका उद्घाटन 3 अक्टूबर 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। यह अब तक की सारे विश्व की सबसे बड़ी हाईवे सुरंग है और इसका निर्माण करने के लिए हिमालय की पहाड़ियों को काटा गया है।
Atal Surang । Rohtaag pass tunnel । Rohtag Surang । Features of Atal Surang । Benefits Of Atal Tunnel
यह भी पढ़े :- किसान बिल क्या क्या है आसान भाषा में ? Kisan Bill 2020
Starting to End Atal Tunnel
इस दुनिया की इस सबसे बड़ी हाईवे टनल बनाए का सपना भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी ने देखा । उनके दुबारा ही इसकी नीव 3 जून 2002 को रखी गयी । उस समय इस परियोजना की लागत, 500 करोड़ थी और इसे सात वर्षों में पूरा किया गया था।
यह Atal Tunnel परियोजना मई 2003 तक पेड़ की कटाई के चरण से आगे नहीं बढ़ी। दिसंबर 2004 तक, लागत अनुमान 900 करोड़ हो गया। हालांकि, अगले तीन वर्षों तक मई 2010 तक कोई प्रगति नहीं हुई ।
यूपीए सरकार में सुरक्षा पर कैबिनेट समिति ने रोहतांग सुरंग परियोजना को मंजूरी दे दी। सितंबर 2009 में AFCONS Infrastructure Limited शापूरजी पल्लोनजी समूह की एक भारतीय निर्माण कंपनी और STRABAG AG, Austria दोनों को दिया गया । मनाली के उत्तर में 25 किमी (16 मील) दक्षिण पोर्टल पर 28 जून 2010 को हिमालय पर्वतमाला के माध्यम से रोहतांग सुरंग की ड्रिलिंग शुरू हुई।
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 दिसंबर 2019 को वाजपेयी के जन्मदिन पर श्री अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में सुरंग का नाम अटल सुरंग रखा। और अब 3 अक्टूबर 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस Tunnel का उद्घाटन किया है।
यह भी पढ़े :- अब पंजाब सरकार देगी छात्रों को फ्री मोबाइल । Punjab free smartphone yojana
How is this name ATAL TUNNEL ?
इस Atal tunnel की नीव प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी ने रखी थी , तब इसका नाम Rohtang Tunnel था । उनकी सरकार में इस पर काम शुरू किया पर उसके बाद अगली UPA Government में इस पर कोई खास काम नहीं किया गया ।
अंत में जब प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में सरकार आई तो उन्हों ने चीन के साथ बढ़ती तल्खी के चलते इस Rohtang Tunnel का काम जल्दी से जल्दी पूरी करने के निर्देश दिए गए ।
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 दिसंबर 2019 को वाजपेयी के जन्मदिन पर श्री अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में सुरंग का नाम अटल सुरंग रखा।
यह भी पढ़े :- क्या आप अपना Gas Connection Port करना चाहते है ?
Distance Of Atal Tunnel
अटल टनल की 9.02 किलोमीटर (5.6 mi) है । इस प्रकार यह सुरंग दुनिया की सबसे लंबी हाईवे सुरंग है।
सुरंग ने मनाली और लेह के बीच की दूरी 45 किमी (28.0 मील) कम कर दी और सड़क अवरोध या हिमस्खलन के खतरे के बिना यात्रा के समय को 3 – 5 घंटे तक कम कर दिया।
इससे पहले सबसे बड़ी टनल का रिकॉर्ड ताजिकिस्तान में एंजोब टनल (लंबाई 5 किमी (3.1 मील) के नाम था । अब 9.02 किलोमीटर लम्बाई के साथ यह Atal Tunnel ने नाम दर्ज हो गया है ।
Location Of Atal Tunnel
भारत के हिमाचल प्रदेश में लेह-मनाली राजमार्ग पर हिमालय की पूर्वी पीर पंजाल श्रेणी में रोहतांग दर्रे के नीचे निर्मित एक राजमार्ग सुरंग है।अटल टनल का साउथ पोर्टल मनाली से 25 किलोमीटर की दूरी पर है और वहां पर यह 3065 की ऊंचाई पर स्थित है और इसी तरह इस सुरंग का नोर्थ पोर्टल लाहौल घाटी से जुड़ा हुआ है जहां पर यह 3071 मीटर की ऊंचाई पर बना है। इसके अलावा आपको यह भी बता दें कि यह टनल एक अत्यधिक आधुनिक तकनीक से बनी हुई है जो कि समुद्र तल से लगभग 3,000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।
वही यात्रा अब बहुत आसान है क्योंकि सुरंग के दक्षिण पोर्टल में मनाली 24.4 किलोमीटर यानि के 50 मिनट है। सुरंग के माध्यम से यह दुरी लगभग 15 मिनट पूरी की जा सकेगी । और नॉर्थ पोर्टल से कीलोंग 37 किलोमीटर की दुरी 60 मिनटों में पूरी की जा सकेगी ।
यह भी पढ़े :- Hp Gas connection transfer कैसे करे?
Features Of Atal Tunnel
यह भी पढ़े :- BPL कार्ड कैसे करे अप्लाई ?
Sequrity Features of Rohtag Tunnel
हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको Atal Surang kya है ? यह खा स्थित है । Atal Tunnel के features क्या हो ? Atal Tunnel Sequrity features क्या है ? अदि की पूरी जानकारी मिल गयी है । इसी तरह की किसी और जानकारी के साथ अगले आर्टिकल में मिलेंगे ।
आप अपने अपने सुझाव और प्रश् निचे कमेंट कर सकते है । ज्यादा जानकारी के लिए हमे Social media पर फॉलो करे ।
धन्यवाद ।
यह भी पढ़े :- पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे ? Online Apply Pan card
फ्री ट्रेनिंग के लिए रजिस्टर करे । Online apply PMKVY
सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us
क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…
नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…
हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…
How to Check Aadhaar Card usage History :- हेलो दोस्तों आज कल सब जगह Proof…
अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…
हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…