Government Schemes

आत्मानिर्भर UP रोजगार अभियान।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 जून को उत्तर प्रदेश में आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंदर आत्मानिर्भर UP रोजगार अभियान Atam Nirbhar UP Rojgar Abhiyan की शुरुआत की। जिसके तहत सवा करोड़ लोगों को रोजगार मिलेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए यूपी सरकार का ये कदम काफी महत्वपूर्ण है।

कोरोना संकट और लॉकडाउन की वजह से करोड़ों घर लौट आये करीब सवा करोड़ मजदूर को अब उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से ‘आत्मनिर्भर यूपी रोजगार अभियान’ के तहत सूबे ही काम दिया जा रहा है।

Atam Nirbhar UP Rojgar Abhiyan के लाभ क्या है ?

  • इस योजना के माधयम से मेक इन इंडिया (Make In India) के संकलप को पूरा करना है ।
  • उत्तर प्रदेश में गरीब कल्याण योजना के तहत एक नारा Rojgar ka naya abhiyan, har shramik ko kaam दिया गया है। जिसने हाल ही में लॉकडाउन के बाद 30 लाख से अधिक प्रवासी मजदूरों वापिस आपने प्रदेश लौटे है ।
  • आत्मानिर्भर यूपी रोज़गार अभियान रोजगार प्रदान करने के लिए, स्थानीय उद्यमिता को बढ़ावा देने और औद्योगिक संघों और अन्य संगठनों के साथ साझेदारी बनाने पर केंद्रित है।
  • उत्तर प्रदेश के 31 जिलों को इस योजना के तहत शामिल किया गया है और राज्य सरकार इस अवसर का उपयोग श्रमिकों के कल्याण के लिए कर रही है।
  • विभिन्न विभागों को 25 श्रेणियों के कार्यों पर ध्यान देने के साथ कार्य प्रदान करने का लक्ष्य दिया गया है और 1.25 करोड़ श्रमिकों या मजदूरों को काम मिलेगा।
  • इसमें प्रति दिन 60 लाख श्रमिकों को दिया जाने वाला काम शामिल होगा और महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत 10.06 करोड़ मानव-दिन बनाए जाएंगे।
  • इस समारोह में 5,900 करोड़ से 2.40 लाख औद्योगिक इकाइयों और 3,226 करोड़ से 1.11 लाख औद्योगिक इकाइयों के ऋण वितरण को भी चिन्हित किया जाएगा।
  • कार्यक्रम में निजी निर्माण कंपनियों द्वारा 1.25 लाख श्रमिकों को नियुक्ति पत्र भी दिए जाएंगे, जो विश्वकर्मा श्रम योजना और एक जिले-एक-उत्पाद योजना के तहत 5,000 श्रमिकों को टूलकिट(Toolkit) का वितरण भी किया जाएगा ।

कौन से जिले इस स्कीम के लिए चुने गए है ?

Atam Nirbhar UP Rojgar Abhiyan के तहत कवर किए गए यूपी के 31 जिलों में सिद्धार्थनगर, प्रयागराज, गोंडा, महाराजगंज, बहराइच, बलरामपुर, जौनपुर, हरदोई, आजमगढ़, बस्ती, गोरखपुर, सुल्तानपुर, कुशीनगर, संतकबीर नगर, बांदा, अंबेडकरनगर, सीतापुर, वाराणसी, गाजीपुर, शामिल हैं। प्रतापगढ़, रायबरेली, अयोध्या, देवरिया, अमेठी, लखीमपुर खीरी, उन्नाव, श्रावस्ती, फतेहपुर, मिर्जापुर, जालौन और कौशाम्बी।

Atma Nirbhar Uttar Pradesh Rojgar Abhiyan Yojana में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

Atam Nirbhar UP Rojgar Abhiyan में ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन अप्लाई करने का अभी कोई विकल्प नही है , ये योजना  हल ही में लांच हुई है ,जैसी Atma Nirbhar Uttar Pradesh Rojgar Abhiyan Yojana Online Apply ,Atma Nirbhar Uttar Pradesh Rojgar Abhiyan Yojana Form इत्यादि के बारे  में कुछ पता चलता है हम आपको हमारे इस पोस्ट के जरिये उपलब्ध कर दिया  जाएगा कि आपको आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान योजना के तहत रोजगार कैसे मिलेगा,आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है ,आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान में काम कैसे मिलेगा ,सभी के बारे में डिटेल्स  बात करेंगे ।

आप अगली जानकारी आने तक रेगुलर यह पर आ के चेक कर सकते है । आप भारत सरकार की https://www.pmindia.gov.in/en/main वेबसाइट पर जाकर भी इस के बारे में चेक कर सकते है

 

मै उम्मीद करता हु के अब आप को Atam Nirbhar UP Rojgar Abhiyan क्या है ? की पूरी जानकारी मिल गई है । आप इस पोस्ट को आपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पे शेयर कर सकते है । आप को यह जानकारी कैसी लगी , आप आपने सुझाव , प्रश्न कमेंट बॉक्स में लिख सकते है । अगर आप किसी और विशेष टॉपिक पे जानकारी चाहते है आप हमे डायरेक्ट मेसेज भी कर सकते है हमारे Contact Us पेज पे मैसेज भेज सकते  है । अगर आप के पास भी कोई अच्छी ज्ञान वर्धक जानकारी , कहानी है तो आप हमारे गेस्ट पोस्ट पेज पर जा के पोस्ट कर सकते है । हम आपकी की पोस्ट आपके नाम के साथ पब्लिश करेंगे ।
धन्यवाद ।

View Comments

Recent Posts

क्रिकेट सट्टेबाजी में पैसे कैसे कमाएं – एक स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…

2 years ago

Mera Bill Mera Adhikar is Real or Fake ? जाने क्या है मेरा बिल मेरा अधिकार लाटरी स्कीम

नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…

2 years ago

Gmail Trick: कैसे पता करे के आपका Google ID कहां कहां पर Login है ? Gmail Account Login Activity

हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…

2 years ago

How to explain a Period to a Boy? छोटे बच्चे से लेकर जवान लड़को को पीरियड्स के बारे में कैसे बताए

अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…

2 years ago

[5 Points] क्या मुझे iPhone खरीदना चाहिए ? Should i get a iPhone or not ?

हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…

2 years ago