प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 जून को उत्तर प्रदेश में आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंदर आत्मानिर्भर UP रोजगार अभियान Atam Nirbhar UP Rojgar Abhiyan की शुरुआत की। जिसके तहत सवा करोड़ लोगों को रोजगार मिलेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए यूपी सरकार का ये कदम काफी महत्वपूर्ण है।
कोरोना संकट और लॉकडाउन की वजह से करोड़ों घर लौट आये करीब सवा करोड़ मजदूर को अब उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से ‘आत्मनिर्भर यूपी रोजगार अभियान’ के तहत सूबे ही काम दिया जा रहा है।
Atam Nirbhar UP Rojgar Abhiyan के तहत कवर किए गए यूपी के 31 जिलों में सिद्धार्थनगर, प्रयागराज, गोंडा, महाराजगंज, बहराइच, बलरामपुर, जौनपुर, हरदोई, आजमगढ़, बस्ती, गोरखपुर, सुल्तानपुर, कुशीनगर, संतकबीर नगर, बांदा, अंबेडकरनगर, सीतापुर, वाराणसी, गाजीपुर, शामिल हैं। प्रतापगढ़, रायबरेली, अयोध्या, देवरिया, अमेठी, लखीमपुर खीरी, उन्नाव, श्रावस्ती, फतेहपुर, मिर्जापुर, जालौन और कौशाम्बी।
Atam Nirbhar UP Rojgar Abhiyan में ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन अप्लाई करने का अभी कोई विकल्प नही है , ये योजना हल ही में लांच हुई है ,जैसी Atma Nirbhar Uttar Pradesh Rojgar Abhiyan Yojana Online Apply ,Atma Nirbhar Uttar Pradesh Rojgar Abhiyan Yojana Form इत्यादि के बारे में कुछ पता चलता है हम आपको हमारे इस पोस्ट के जरिये उपलब्ध कर दिया जाएगा कि आपको आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान योजना के तहत रोजगार कैसे मिलेगा,आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है ,आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान में काम कैसे मिलेगा ,सभी के बारे में डिटेल्स बात करेंगे ।
आप अगली जानकारी आने तक रेगुलर यह पर आ के चेक कर सकते है । आप भारत सरकार की https://www.pmindia.gov.in/en/main वेबसाइट पर जाकर भी इस के बारे में चेक कर सकते है
मै उम्मीद करता हु के अब आप को Atam Nirbhar UP Rojgar Abhiyan क्या है ? की पूरी जानकारी मिल गई है । आप इस पोस्ट को आपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पे शेयर कर सकते है । आप को यह जानकारी कैसी लगी , आप आपने सुझाव , प्रश्न कमेंट बॉक्स में लिख सकते है । अगर आप किसी और विशेष टॉपिक पे जानकारी चाहते है आप हमे डायरेक्ट मेसेज भी कर सकते है हमारे Contact Us पेज पे मैसेज भेज सकते है । अगर आप के पास भी कोई अच्छी ज्ञान वर्धक जानकारी , कहानी है तो आप हमारे गेस्ट पोस्ट पेज पर जा के पोस्ट कर सकते है । हम आपकी की पोस्ट आपके नाम के साथ पब्लिश करेंगे ।
धन्यवाद ।
सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us
क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…
नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…
हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…
How to Check Aadhaar Card usage History :- हेलो दोस्तों आज कल सब जगह Proof…
अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…
हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…
View Comments
East and west,
UP is best