ATM Transaction fail होने पर complaint कहा करे , kise kre । बैंक से ATM transaction balance कट गया है पर पैसे हाथ में नहीं आए तो bank atm complaint कहा करे ? Bank Atm आने से लोगो को आसानी तो हुई है । पर कई बार ऐसा होता है के Bank Atm में पैसे फस जाते है । पैसे नहीं निकलते तब घबराहट होना लाजमी है । तो आइए जानते है आज हम इसी के समस्या के बारे में बात करने आए है । पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को शुरू से अंत तक धयान से पढ़े ।
एटीएम में पैसे फसने के बहुत से करना हो सकते है । इसमें से कुछ निचे बताए गए है :-
बहुत बार ऐसा होता है के अपने जितने पैसे निकलने के लिए ATM में card swap किया है । उतना प्रपात बैलेंस ATM में नहीं होता । जिस के कारन आपकी Transaction पूरी नहीं हो पति और आपके पैसे ATM में फास जाते है । जो के आपके लिए परेशानी का कारन बन जाता है ।
कैसे बार जब आप ATM पर पैसे निकलने के लिए जाते है तो Bank , ATM server डाउन होता है या किसी Problem के वजह से पूरी तरह से काम नहीं कर पता । जिस के कारन भी आपके पैसे ATM में फास जाते है ।
यह भी पढ़े :- SBI Bank पिन कैसे generate करे ? Sbi Pin change
यह असल में नहीं होता , पर कई बार हो जाता है के Bank off होने पर ATM server proper तरिके से Bank के साथ communicate नहीं कर पता और आपके ATM transaction cash फास जाता है ।
बैंक और ATM सर्वर में समय समय पर updates होती रहती है । और इस Server को अपडेट करने के समय bank या ATM server maintenance mode पर चले जाते है । जिस के कारन भी आपकी ATM ट्रांसक्शन पूरी नहीं हो पाती।
ATM भी एक मशीन ही तो मशीन में गड़बड़ कभी हो सकती है । जिस के कण कई बार आपके पैसे ATM machine में अटक जाते है । पर आपको transaction पूरी होने के SMS आ जाता है ।
हाँ जी , यह है मैं बात के अगर आपके पैसे ATM में अटक गए है तो complaint कहा करे । इसके लिए भी Reserve Bank of India ने guideline जारी की है जो के निचे बताए अनुसार है :-
यह भी पढ़े :- SBI Rewards points क्या है ? earn sbi rewards points
Atm transaction fail complaint kaise kre
अगर ATM की बैंक पास में नहीं है और आप बैंक नहीं जा सकते तो आप ATM customer care helpline पर संपर्क कर सकते है । वह आप अपने कार्ड या बैंक अकाउंट नंबर से अपनी फसी ट्रांसक्शन के बारे में बता सकते है । अगर आपको अपने Bank ya ATM helpline number नहीं पता है तो आप अपने Debit card के पीछे चेक कर सकते है । नहीं तो आप Google पर भी इसकी सर्च करके पता लगा सकते है ।
ATM customer care वाले आपसे ATM transaction slip number मांगते है । आपकी detail verified होने के बार 7 दिनों के अंदर आपका पैसा आपके बैंक अकाउंट में वापिस आ जाता है ।
यह भी पढ़े :- कोरोना वैक्सीन का सर्टिफिकेट नहीं मिला तो यहा करे शिकायत। Register Corona Certificate complaint
अगर ATM में ट्रांसक्शन की स्लिप ATM से नहीं निकली या आपके पास नहीं है । तो आपको नजदीकी बैंक ब्रांच में जाना होता है । वह आपको लिखते शिकायत दर्ज करनी होतो है ।
बैंक से आप ATM transaction complaint form लेकर भरे । इस फॉर्म में अपना Account number , Card नंबर , नाम, एड्रेस, ब्रांच का नाम और ATM transaction डेट टाइम की जानकारी दर्ज करना होता । Bank अधिकारी आपकी डिटेल्स वेरीफाई करेंगे अगर जानकारी सही होती है तो आपके बैंक अकाउंट में पैसे वापिस कर दिए जाते है । इस Written complaint के 30 दिनों के भीतर आपके पैसे आपके bank account me vapis आ जाते है ।
bank ATM transaction fail complaint kaise kre kha kre
अगर अपने बैंक में ATM transaction fail होने और आपके पैसे कटने की लिखित शिकायत दर्ज कर रखी है । और आपके पैसे 30 दिनों में भी आपके बैंक खाते में वापिस नहीं आए । तो आप बैंक मैनेजर में मिल सकते है । धयान रखे साथ में अपने Bank ATM Slip और लिखत complaint की कपय जरूर लेकर जाए । वह इस पर जल्दी ही एक्शन लेता है ।
RBI guideline के मुताबिक अगर बैंक आपको 7 दिनों के भीतर पैसे वापिस आपके अकाउंट में नहीं करता है। इस 7 दिनों के बाद लेट होने पर प्रति दिन 100 रुपए के हिसाब से पेनलिटी देता ही
यह भी पढ़े :- [2021] CSC Gas agency apply | अब आप भी CSC gas distributor बन सकते है ?
हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको ATM transaction fail होने पर क्या करे ? Complaint file against ATM transaction fail . ATM कस्टमर केयर हेल्पलाइन शिकायत कैसे करे ? bank atm transaction fail complaint kaise kre ? अदि की पूरी जानकारी मिल गयी है । इसी प्रकार की किसी और जानकरी के साथ अगले आर्टिकल में मिलेंगे ।
अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप निचे कमेंट कर सकते है । अगर आपका हमारी जानकारी पसंद आती है तो इसको शेयर , लाइक करे ।
धन्यवाद ।
सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us
क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…
नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…
हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…
How to Check Aadhaar Card usage History :- हेलो दोस्तों आज कल सब जगह Proof…
अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…
हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…
View Comments
Mere atm me fse the lekin apne aap hi within 30 min me vapis aa gye the.
Great, vaise 24 hours ka samay hota hai, paise apne aap vapis aa jate hai