क्या है इस पोस्ट में ?
0-5 वर्ष के बच्चो के आधार कार्ड को बाल आधार कार्ड ( Baal aadhar card ) या नीला आधार कार्ड ( Blue aadhar card ) कहा जाता है।
तो सवाल यह है के बच्चे का आधार कार्ड बनवाना अनिवार्या है जा नहीं । बच्चे का आधार कार्ड जरुरी नहीं है। पर भविष्य में होने वाली परेशानियों से बचाने के लिए अपने बच्चों का आधार कार्ड बनवा सकता हो ।
बाल आधार कार्ड के लिए आवदेन कैसे करें? How to apply for Baal aadhar card?
UIDAI दुवारा बच्चो के लिए आधार कार्ड को दो केटेगरी में बाँटा गया है ।
5 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए ( Baby aadhar card )
- आधार नामांकन केंद्र पर जाएं और आधार एनरोलमेंट फॉर्म भरें।
- अपने बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र (birth certificate) साथ लेकर जाए ।
- माता- पिता के आधार कार्ड की फोटोकॉपी फॉर्म के साथ लगाएं। वेरिफिकेशन के लिए ऑरिजनल दस्तावेज भी लेकर जाएं।
- अगर बच्चे की उम्र 5 वर्ष से कम है तो किसी तरह का बायोमेट्रिक डाटा नहीं लिया जाएगा। जनि के आँखों की पुतलिया और उँगलियों के निशान नहीं लिए जाते ।
- बच्चे की सिर्फ फोटो ली जाती है ।
- बच्चे का Baal aadhar card माता-पिता के आधार कार्ड से लिंक किया जाएगा। इसलिए माता-पिता का आधार कार्ड बना होना ज़रूरी है।
- 5 वर्ष से कम के बच्चों के लिए बनने वाला आधार कार्ड नीले रंग ( Blue Aadhar card )का होता है।
5 वर्ष से ज्यादा आयु के बच्चों के लिए
- 5 वर्ष से ज़्यादा के बच्चे का आधार कार्ड बनवाने के लिए बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल का आईडी कार्ड देना होता है ।
- Aadhar card center पर बच्चे के फिंगरप्रिंट (finger print ), आँखों की स्कैन ( iris scan ) और फोटो लिया जाता है ।
- बच्चे के 15 वर्ष का होने पर ये जानकारी दुबारा से अपडेट करनी होती है ।
- माता-पिता को भी अपने आधार कार्ड की जानकारी देनी होती है । अगर माता- पिता के पास आधार कार्ड नहीं है तो पहले उनको अप्लाई करना पड़ेगा ।
- आधार कार्ड कैसे अप्लाई करे । Aadhar Card Apply पूरी जानकारी यह पढ़े ।
- अगर उम्र बढ़ने के साथ बायोमेट्रिक डाटा बदल जाता है तो इसे फिर से अपडेट किया जा सकता है।

Children Aadhar cardआवेदन के लिए ज़रूरी दस्तावेज Documents for Baal aadhar card
- बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र Birth certificate
- माता-पिता के आधार कार्ड फोटो कॉपी ( Parents’s aadhar card photo copy )
- माता-पिता के पते का प्रमाण पत्र (Parents’s Address proof )
- माता-पिता के पहचान पत्र (Parents’s identity proof )
बच्चों के आधार कार्ड के लिए ज़रूरी बाते | Important things about Children aadhar card
कुछ ज़रूरी बाते आपको पता होनी चाहिए अगर आप आपने बच्चों के आधार कार्ड के लिए आवेदन करने जा रहे है ।
- नवजात शिशुओं का भी आधार कार्ड बनवाया जा सकता है।
- पाँच वर्ष से कम के बच्चों का बायोमेट्रिक डाटा नहीं लिया जाता है। क्योंकि छोटी आयु में बायोमेट्रिक जानकारी उम्र के साथ बदल जाती है।
- बच्चे के पाँच वर्ष का होने के बाद उसकी बायोमेट्रिक जानकारी जैसे, फिंगरप्रिंट, आयरिश स्कैन ली जाती है ।
- जो आधार नंबर मिलता पहली वर अप्लाई करने पर मिलता है वो कभी नहीं बदलता।
- 15 वर्ष का होने पर बच्चे की बायोमेट्रिक जानकारी फिर से अपडेट की जाती है । फिर हमेशा वहीं जानकारी आधार में रहती है।
बच्चों का आधार कार्ड क्यों जरुरी है ? Why Baal aadhar card? What is the benefits of Blue aadhar card?
- पहचान का प्रमाण
- स्कूल में दाखिले के लिए
- बैंक खाता खोलने के लिए
- सकूल वजीफा पाने के लिए
- मिड डे मील के लिए भी आधार कार्ड होना अनिवार्य कर दिया है।
क्या 15 साल बाद आधार कार्ड को अपडेट करना अनिवार्य है? Is it compulsory to update the Aadhaar card after 15 years?
15 वर्ष का होने पर बच्चे की बायोमेट्रिक जानकारी फिर से अपडेट की जाती है । क्योके छोटे बच्चों के बायोमेट्रिक जानकारी चेंज हो जाती है। इस के बाद फिर हमेशा वहीं जानकारी आधार में रहती है।
बच्चे के लिए नीले रंग का आधार कार्ड मिला है। क्या यह मान्य है? I have received a blue-coloured Aadhaar card . Is it valid?
हाँ , यह सही है। 0-5 वर्ष के बच्चों के लिए यही बाल आधार कार्ड ( Blue aadhar card ) जारी होता है।
आशा करता हु के आपको इस आर्टिकल में आधार कार्ड क्या है ? baal aadhar card kya hai ? bacho ka aadhar card kaise apply kare ? Documents for Blue aadhar card ? baal aadhar card के लाभ क्या है? की पूरी जानकारी मिल गयी है ।
अगर आपका कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप निचे कमेंट कर सकते है।इसी तरह की नवीनतम जानकारी कि लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे।
यह भी पढ़े :- केंद्र सरकार देगी किसानो को 15-15 लाख रुपए PM Kisan FPO Yojana 2020
आप के लिए कौन सा प्लान सही है APY या NPS ?

सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us
nice information….
Thanks
Mera bacha 3 month ka hai.
Kya main bache ka adhar card apply ka sakti hu
Bache ka adhar card banana jaruri hai ?