क्या है इस पोस्ट में ?
Banking Laws Amendment Bill 2021 in hindi :- Bank Privatisation , सभी बैंक प्राइवेट होने वाले है ? सर्कार सरकारी बैंक ख़तम क्र रही है ? यह वाकय आपको न्यूज़ चैनल , न्यूज़ पेपर और सोशल मीडिया पर आम ही मिल जाएगी । सर्कार का क्या प्लान है Public banks को लेकर जिसके कारण इतना हंगामा है ।Banking Laws (Amendment) Bill 2021 जो आने वाला है क्या है इस Bank Privatisation Bill में । latest news on bank privatization के बारे में पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े ।
Public Bank क्या होता है ?
Bank Privatisation के बारे में जानने से पहले आपको यह पता होना चाहिए के Public Bank kya hota hai ? जिसको प्राइवेट करने की बात हो रही है । Public bank वह बैंक होता है जिसमे सर्कार की 50% से ऊपर की हिस्सेदारी होती है । जिसके चलते Public bank का मेजर स्टॉक होल्डर government होती है । जिसके कारण बैंक डूबने पर भी जनता के पैसे की जिम्मेदारी भी सर्कार के ऊपर हो जाती है । इन्ही कारणों के चलते देश में ज्यादातर लोग आपने पैसा Sarkari banks me deposit कराते है । यह Public Banks सर्कार के कई मंत्रालय जैसे RBI , Niti आयोग दुवारा रेगुलेट किये जाते है । जिसके चलते यह पर पैसे की सुरक्षा अच्छे से होती है ।

Banking Laws (Amendment) Bill 2021 in Hindi
सर्कार में देश की Public banks में से अपनी हिस्सेदारी घटाने के लिए Banking Law Amendment Bill 2021 लेन की तैयारी में है । जिसके चलते सर्कार अब Public banks में से अपनी हिसेदारी 26% तक रख सकती है और बाकि के शेयर बेच सकती है ।
बैंकों के निजीकरण के लिए जरूरी बदलाव करने के लिए सरकार संसद के अगले शीतकालीन सत्र में एक विधेयक पेश कर सकती है। पहले यह बताया गया था कि सरकारी थिंक टैंक नीति आयोग ने विनिवेश के लिए भारत के केंद्रीय बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक को शॉर्टलिस्ट किया है। इस संबंध में एक आधिकारिक घोषणा की उम्मीद है।
बैंकिंग कानून संशोधन विधेयक 2021 (Banking Law Amendment Bill 2021) बैंकिंग कंपनी अधिग्रहण और उपक्रमों के हस्तांतरण अधिनियम, 1970 और 1980 में उचित बदलाव की मांग करेगा। साथ ही दो बैंकों में सरकारी हिस्सेदारी की बिक्री की सुविधा के लिए बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 में आकस्मिक संशोधन करेगा।यह सब इसलिए किया जा रहा है ताकि बैंकों के निजीकरण का रास्ता आसान हो सके
- सरकार सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन ओवरसीज बैंक का निजीकरण कर सकती है।
- सर्कार अपनी हिस्सेदारी 51% से घटा के 26% कर सकती है
- सरकार ने चालू वित्त वर्ष में विनिवेश से 1.75 लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है।
Public-sector banks List (PSBs)
सेंटर सर्कार ने कुछ वर्ष पहले बहुत ज्यादा बैंक्स को एक दूसरे में merge कर दिया था । जिसके चलते अब केवल 12 ही Public Sector Banks (PSBs) बचे है । जिनमे सर्कार का मेजर स्टॉक है ।Public-sector banks ki list हमने निचे दी है :-
PSBs | Government Shareholding | Merged Banks | Branches | Established |
---|---|---|---|---|
Bank of Baroda | 63.97% | Vijaya Bank Dena Bank | 8310 | 1908 |
Bank of India | 81.41% | 5084 | 1906 | |
Bank of Maharashtra | 90.97% | 1915 | 1935 | |
Canara Bank | 62.93% | Syndicate Bank | 10416 | 1906 |
Central Bank of India | 93.08% | 4608 | 1911 | |
Indian Bank | 79.86% | Allahabad Bank | 6007 | 1907 |
Indian Overseas Bank | 96.38% | 3217 | 1937 | |
Punjab and Sind Bank | 97.07% | 1526 | 1908 | |
Punjab National Bank | 73.15% | Oriental Bank of Commerce United Bank of India | 10769 | 1894 |
State Bank of India | 57.62% | State Bank of Bikaner & Jaipur State Bank of Hyderabad State Bank of Indore State Bank of Mysore State Bank of Patiala State Bank of Saurashtra State Bank of Travancore Bhartiya Mahila Bank | 22219 | 1955 |
UCO Bank | 95.39% | 3087 | 1943 | |
Union Bank of India | 83.50% | Andhra Bank Corporation Bank | 9315 | 1919 |
The Banking Laws (Amendment) Bill, 2021 PDF Download
यह पर आप इस शीतकालीन शत्र 2021 में पेश होने वाले Bills की लिस्ट है । यह पर आपको 12 नंबर पर The Banking Laws (Amendment) Bill, 2021 दिख जाएगा । जिसमे साफ तौर पर PSBs की प्राइवेट करने के बारे में शोध करने के लिए लिखा है ।bank privatisation bill in hindi pdf download free
Bank privatisation bill in hindi pdf download
सवाल जवाब (FAQ)
The Banking Laws (Amendment) Bill, 2021
1) Central Bank of India
2) Indian Overseas Bank
12 banks
Punjab and Sind Bank
निष्कर्ष
हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको Bank Privatisation Bill के बारे में जानकारी मिल गया होगा ? यह पर आपको The Banking Laws (Amendment) Bill, 2021 in Hindi , पब्लिक सेक्टर बैंक्स लिस्ट , Sarkari Banks list और The Banking Laws (Amendment) Bill, 2021 PDF download करने लिए दिया है । आप अपने सवाल और सुझाव निचे लिख सकते हो । हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे ।
धन्यवाद ।
[Update] जाने क्या है UP 2 Child Policy आसान भाषा में । UP Population Control Bill 2021
Money market kya hai in Hindi | Money Market vs Capital Market | paise ki dukan

सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us