क्या है इस पोस्ट में ?
Beti Hai Anmol Scheme 2020 । Benefits of Beti hai Anmol Yojana । Himachal Pradesh Beti hai अनमोल
हिमाचल सर्कार अपने प्रदेश की बेटिओ के लिए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ ( Beti Bachao Beti Padhao ) से प्रेरित होकर बेटी है अनमोल नाम की एक योजना लांच की है। यह योजना हिमाचल प्रदेश के BPL धारक परिवारों की लड़कियों के लिए है। इस योजना में लड़कियों को पढाई के समय छात्रवर्ती प्रदान की जाती है।
बेटी है अनमोल स्कीम 2020
बेटी है अनमोल योजना हिमाचल सरकार की योजना का मुख्य उद्देश्य लड़की की शिक्षा को प्रोत्साहित करना है। जिसके तहत बेटी के जनम से लेकर पढाई पूरी होने तक राशि से सहायता की जाती है ।इस योजना को आरंभ करने का मुख्य उद्देश्य हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा बेटियों की पढ़ाई को बढ़ावा देना है। इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा 32.81 करोड़ रुपए अब तक खर्च किए गए हैं जिससे 98193 लाभार्थियों को लाभ पहुंचा है।
यह भी पढ़े :- पाए 72 लाख बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ BBBP खाते में
बेटी है अनमोल के लाभ
Benefits of Beti hai Anmol scheme
- इस Beti hai anmol himachal pardesh yojana के माध्यम से हिमाचल प्रदेश की BPL card के परिवारों की बेटियों को आर्थिक सहायता प्रदान करेगी ।
- Beti hai anmol yojana के अंतर्गत 10000 रुपए की छात्रवृत्ति बेटी के जन्म के समय पर पोस्ट ऑफिस या फिर बेटी के बैंक खाते में जमा करेगी।
- पहली कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक 300-1200 रुपए तक की आर्थिक सहायता किताबें और यूनिफार्म के लिए प्रदान की जाएगी।
- बारहवीं कक्षा के बाद 5000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान पढाई के लिए दी जाएगी।
- बेटी है अनमोल स्कीम का लाभ एक परिवार की केवल 2 बेटियां ही उठा सकती है ।
- Himachal pardesh Beti hai anmol scheme का लाभ लेने के लिए गरीबी रेखा से निचे (BPL Card holder) होना अनिवार्य है ।
- इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन किया जा सकता है।
Beti Hai Anmol Main Key Features
योजना का नाम | बेटी है अनमोल |
किस ने लांच की | हिमाचल प्रदेश सरकार |
उद्देश्य | बेटियों की शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना। |
लाभार्थी | BPL कार्ड होल्डर परिवार की बेटिया |
आधिकारिक वेबसाइट | edistrict.hp.gov.in |
Application फॉर्म डाउनलोड | Application From link |
फीस | 0 रुपए |
बेटी है अनमोल के लिए पात्रता
- आवेदन करता हिमाचल का स्थाई निवासी होना चाहिए ।
- Beti hai anmol yojana 2020 केवल गरीबी रेखा से नीचे (BPL card holder) परिवारों के लिए है ।
- इस योजना के अंतर्गत एक परिवार की केवल दो बेटियां ही लाभ उठा सकती हैं।
- बच्ची की शादी 18 वर्ष की उम्र तक नहीं होनी चाहिए।
यह भी पढ़े : – BPL कार्ड कैसे करे अप्लाई ?

बेटी है अनमोल आवेदन कैसे करे ?
इस के लिए आप ऑनलाइन , ओफ्लिने दोनों तरिके से अप्लाई कर सकते है । इसकी पूरी डिटेल जानकारी आप हमारे अगले आर्टिकल में पढ़ सकते है । यहाँ पढ़े :- बेटी है अनमोल अप्लाई कैसे करे ? Online apply Beti Hai Anmol
हेल्पलाइन नंबर
हिमाचल सरकार ने बेटी है अनमोल के लिए Toll free नंबर और ईमेल जारी किया है । जिस पर आप अपनी समस्या अधिकारी को बता उसका समाधान पूछ सकते है। ईमेल और नंबर की जानकारी नीचे प्रदान की गयी है।
- Beti hai anmol Helpline Number- 18001808076
- Beti hai anmol email – helpdesk.edistrict.itl@gmail.com
हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको बेटी है अनमोल स्कीम की पूरी जानकारी मिल गयी है । Beti hai anmol 2020 , Beti hai Anmol required documents , Online apply for Beti hai anmol , Check status Beti hai anmol application , Download Beti hai anmol application form अदि की विस्तार पूर्वक जानकारी मिल गयी है । इसी प्रकार की किस और जानकारी के साथ अगले आर्टिकल में मिलेंगे ।
आप अपने सुझाव और प्रश्न निचे कमेंट कर सकते है । हमारे साथ अपडेट रहने के लिए हमे Social media पर follow करे ।
धन्यवाद ।
यह भी पढ़े :- डिजिटल सेवा सेंटर के लिए कैसे अप्लाई करे ? CSC Online Apply
स्वामित्व योजना क्या है? PM Swamitva Yojana
हर महीने पाए 3000 रुपए पेंशन ।Pm Kisan maandhan योजना

सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us