Bhagandar in English :- हेल्लो दोस्तों, आज हम इस post में जानगे की भगन्दर क्या है? और Bhagandar kaise hota hai ? Bhagandar english name क्या है ? Bhagandar ka ilaj कैसे करवाए। यदि आप भी छोटी छोटी समस्याओं पर ध्यान नही देते हो तो समय के साथ साथ ये धीरे धीरे बढ़ी समस्याओं के रूप में तब्दील हो जाती है। जिसके चलते रोगी को अपने स्वास्थ्य के साथ ही साथ पैसे का भी नुक्सान कर लेता है। जिसमें से एक समस्या है Bhagandar की। जोकि सही समय पर ध्यान न देने पर धीरे धीरे बड़ी समस्या बन जाती है।
ऐसे में यदि आपको नही पता की Bhagandar kya hota hai और Bhagandar ka ilaj कैसे करवाए तो आप इस post में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे। जिससे की हम आपको आसानी से समझा सकेगे की Bhagandar operation kaise hota hai ? Bhagandar operation Cost kitna hai ? इसके बारे में जानगे।
फिस्टुला यानि की भगन्दर एक ऐसी समस्या है जिसमे मलाशय के संक्रमण के कारन उत्त्पन होती है। Bhagandar में छोटे छोटे फोड़े हो जाते है जोकि गुदे या गुदे के आस पास स्थित होते है। ये उम्र के साथ ही साथ रोगी को बहुत तकलीफ पहुचाते है।
यदि हम इसको आसन भाषा में समझे तो भगन्दर एक ऐसी समस्या है जिसमे किसी 2 अंग या 2 नसे आपस में जुड़ जाती है। ऐसे में यदि आंत के आखिरी छोर का हिस्सा स्किन के साथ जुड़ जात है तो इसे एनल फिस्टुला के नाम से जानते है। ऐसे में धीरे धीरे इनमे गन्दा खून और पस भर जाती है। जिसके चलते हम इसे भगन्दर के नाम से जानते है।
Bhagandar kya hai | Bhagandar in hindi
Health Insurance| मेडिकल बीमा क्या है? कौन सा मेडिकल इन्शुरन्स अच्छा है ?
भगन्दर को हम इंग्लिश में फिस्टुला कहते है । Bhagandar in english name Fistula है। इस लिए आगे हम अगर आर्टिकल में कहि पर भगन्दर की जगह Bhagandar ka english name Fistula यूज़ करते है तो कृपया आप उसको Bhagandar ही समझे।
यदि आप भगन्दर के बारे में जानना चाहते हो लेकिन आपको नही पता की Bhagandar Kitne Parkar के होते है तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को पढ़ सकते हो। जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों में Bhagandar Kitne Type ke hote hai इसके बारे में समझायेगे।
भगन्दर मुख्य रूप से 2 प्रकार के होते है जिसमे से पहला सामान्य और जटिल फिस्टुला और दूसरा लो या हाई फिस्टुला।
यदि भगन्दर की संख्या एक होती है तो उसे सामान्य भगन्दर कहते है और वही अगर 1 से बधिक भगन्दर होते है तो ऐसे में उसे जटिल भगन्दर कहते है।
भगन्दर होने के आधार पर हाई या लो के नाम से जाना जाता है। ऐसे में यदि भगन्दर सिंफकटर मसल्स के एक तिहाई हिस्से में होने पर इसको लो फिस्टुला कहते है और वही सिंफकटर मसल्स पूरी तरह से कवर हो चूका है तो उसे हाई फिस्टुला के नाम से जानते है।
पीरियड्स क्या होती है ? Periods Cycle Time, Age, symptoms | What is Periods in Females in Hindi
यदि आप भगन्दर होने के कारन को जानना चाहते है लेकिन आपको नही पता है की Bhagandar Hone ke Reasons क्या है? तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step पढ़ सकते है। जहाँ पर हम आपको Bhagandar hone ke karan के बारे में बतायेगे। जिससे की आप सही समय पर अपना उपचार शुरू करवा सको।
यदि आपको या आपके आस पास किसी को भगन्दर रोग हुआ है लेकिन आपको समझ नही आ रहा की भगन्दर होने के क्या लक्षण है तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step follow कर सकते हो। जिससे की हम आपको आसानी से समझा सकेगे की भगन्दर के लक्षण क्या क्या होते है।
Bhagandar ka gharelu ilaj करने की बजाए यदि आप Bhagandar ka ilaj करवाना चाहते है लेकिन आपको नही पता की Bhagandar operation कैसे की जाती है और Bhagandar Surgery Kitne Type की होती है। fistula surgery cost क्या है। ऐसे में यदि आपको Bhagandar ka Ilaj के बारे में कोई भी जानकारी नही है तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step follow कर सकते है। जिससे की हम आपको आसानी से समझा सकेगे की Bhagandar ke ilaj me Kitna Kharcha aata hai ।
भगन्दर का इलाज मुख्य रूप से 2 प्रकार से किया जा सकता है जिसमे से पहला तरीका Non Surgical Treatment और दूसरा तरीका Surgical Treatment होता है। जिसमे बीमार व्यक्ति की सर्जरी की जाती है।
यदि आप Bhagander Bina Operation ke ilaj में Non Surgical Treatment की मदद से भगन्दर बीमारी से छुटकारा पाना चाहते हो तो इसके लिए आपको सबसे पहले doctor को दिखाना होगा। जो आपको कुछ दवाइयां लिखते है। जिसके सेवन से आपको बहुत जल्द ही आराम मिल जाएगा। याद रहे यदि आपको Bhagandar First Stage में है तो ही आपको दवाइयों की मदद से राहत मिलगी अन्यथा आपको इसके लिए सर्जरी करवानी होगी।
ये Surgical Treatment तभी काम आता है, जब दवाइयों से उसका कोई हल नही निकलता है। ऐसे में यदि आपका भी भगन्दर एडवांस स्टेज में है तो ऐसे में आपको भी दवाइयों की जगह Surgical Treatment को अपनाना पड़ेगा। जिसकी मदद से आप इस भगन्दर बीमारी को जड़ से ख़त्म कर सकते हो। fistula surgery cost के लिए कम से कम 30 हज़ार से लेकर 1 लाख तक का खर्चा आ सकता है।
यदि आपको बवासीर और भगंदर के बिच का अंतर नही पता है तो हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की भगन्दर पाचन तंत्र के अंतिम छोर और गुदा द्वार के मध्य में होता है जबकि बवासीर गुदा द्वार की परत पर होता है।
बवासीर का मतलब, लक्षण, इलाज का खर्चा | Bavasir ko english mein kya kahate hain
गुदा से खून बहना, बुखार, ठंड लगना, थकान, कब्ज, मल त्याग करने में तकलीफ , गुदा से खूनी, दुर्गंधयुक्त मवाद अदि सभ भगन्दर के लक्षण है।
फिस्टुला एक ऐसी बीमारी है, जिसके इलाज में लापरवाही के कारण समय के साथ कई स्वास्थ्य समस्याएं पैदा हो जाती हैं। जैसे फोड़ा, गुदा में सूजन, आंत्र विकार या आंत्र कैंसर, मलाशय का तपेदिक आदि। यह सब रोगी को दर्द का कारण बनता है जो लगातार हो सकता है। बैठना भी मुश्किल है।
बवासीर और भगन्दर में अंतर बहुत ही स्पष्ट है, इनके बीच का मुख्य अंतर यह है कि भगन्दर पाचन तंत्र के अंतिम छोर और गुदा द्वार (Anus) के मध्य होता है। जबकि बवासीर गुदा द्वार की परत पर होता है।
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को भगन्दर क्या है और भगन्दर का इलाज कैसे करवाए इसके बारे में अच्छे से समझ आया होगा। यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरुर बता सकते है। हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है।