Government Schemes

Bhagwant Maan Whatsapp Number – Punjab Anti-Corruption Helpline Number 2022

Punjab Anti-Corruption Helpline Number 2022 : दोस्तों जैसा कि आप लोग जानते हैं कि पंजाब विधानसभा में आम पार्टी को जनता की तरफ से प्रचंड बहुमत मिला है। ऐसे में पंजाब में सरकार का गठन पूरा हो चुका है और वहां पर मुख्यमंत्री समेत 10 लोगों ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली ले ली है ऐसे में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत मान ने पंजाब में भ्रष्टाचार को कम किया जा सके। इस दिशा में पंजाब मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर जारी करने की घोषणा की है ऐसा कहा जा रहा है कि 23 मार्च को इसके बारे में भगवत मान की तरफ से एक आधिकारिक नंबर जारी किया जाएगा। जो उनका पर्सनल नंबर होगा और इस नंबर पर कोई भी पंजाब का नागरिक अगर उसे किसी प्रकार के सरकारी कामकाज को करने में घूसखोरी की मांग की जा रही है तो उस नंबर पर फोन कर कर शिकायत दर्ज कर सकता है। ऐसे में इस नंबर के आ जाने के बाद पंजाब में भ्रष्टाचार को कम किया जा सकेगा ऐसा उम्मीद किया जा रहा है। क्योंकि पंजाब एक ऐसा state है जिसके ऊपर 500000 करोड का कर्ज है अगर पंजाब को कर्ज के जाल से बाहर निकालना है, तो पंजाब में भ्रष्टाचार को कम करना होगा तभी जाकर यह प्रदेश कर्ज मुक्त बन सकता है।

Punjab CM Bhagwant Mann Contact Number 2022| Bhagwant Mann Contact  Mobile Number Details| Helpline Number| CM Bhagwant Mann Whatsapp Number| Bhagwant Mann personal number| anti corruption helpline number, Punjab helpline number for anti corruption, Punjab Corruption helpline number bhagwant mann contact number, Anti-Corruption Action Line, Govt. of Punjab Whats app Number

Join Aam Aadmi Party whatsapp number – @aamaadmiparty.org

कैसे काम करेगा Punjab Anti-Corruption Helpline Number

भगवत मान ने कहा कि, ‘पंजाब में अगर कोई आपसे घूस मांगता है तो मना न करें, वीडियो/ऑडियो रिकॉर्डिंग बनाकर उस नंबर पर भेज दें।’ उन्होंने कहा, ‘मेरा कार्यालय मामले की जांच करेगा और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा I इस हेल्पलाइन नंबर को 23 मार्च यानी जिस दिन भगत सिंह शहीद हुए थे उसी दिन इसे जारी किया जाएगा इसके विषय में दिल्ली के और आम के प्रमुख केजरीवाल ने भी भगवत मान को इस काम के लिए बधाई दिया है। कहा है कि अगर इसी प्रकार हम लोग सभी मिलकर पंजाब को भ्रष्टाचार मुक्त कर पाए तो 1 दिन पंजाब भारत का एक नंबर राज्य बन जाएगा।

जैसा कि आप लोग जानते हैं कि पंजाब में ट्रक और रेत की तस्करी काफी तेजी के साथ होती है इसके अलावा सरकारी दफ्तरों में अगर कोई व्यक्ति कोई काम करने के लिए जा रहा है तो वहां पर उसको पैसे देने पड़ते हैं। जिसके कारण गरीब व्यक्ति को अनेकों प्रकार की दिक्कत ना परेशानी का सामना करना पड़ता है इसके अलावा भगवत मान ने अपने विधायकों को भी कहा है कि वह अपने क्षेत्र में जाएं और वहां के जो भी नागरिकों के समस्या है उनका निवारण वहीं पर करें ।ऐसा ना हो कि नागरिक को सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाने पड़े जिनसे उनको काफी दिक्कत आती है। इसलिए वह हमेशा अपने जीते हुए क्षेत्र में ही काम करें ताकि जनता ने हमें जिस प्रकार का जनादेश दिया है हम उसके अनुरूप काम कर सके।

नेताओं की हफ्ता वसूली पर लगाम

भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन के बारे में जानकारी देते हुए सीएम मान ने आगे कहा कि 99% लोग ईमानदार हैं, और 1% सिस्टम की विफलता के कारण भ्रष्ट हैं। उन्होंने कहा कि वह हमेशा ईमानदारी के लिए तैयार रहते हैं। वहीं, पंजाब की बेहतरी के लिए पहले हफ्ते की रिकवरी यहीं रुक जाएगी। सप्ताह की वसूली के लिए कोई भी नेता किसी अधिकारी को परेशान नहीं कर सकता है।

Bhagwant Maan Social Accounts

FacebookBhagwant Mann
Twitter@bhagwantmann
Instagram@bhagwantmann1
Kooapp@bhagwantmann
Anti-Corruption Action Line, Govt. of Punjab9501 200200
Bhagwant Maan Social Media Accounts

[Anti Ragging Act] रैगिंग कोई मजाक नहीं अपराध है । Ragging complaint kaise kare in hindi

व्हाट्सप्प नंबर- Punjab Corruption helpline number Bhagwant Mann contact number

भगवंत मान 23 मार्च बुधवार को शहीद भगत सिंह गांव पहुंचे और भगत सिंह को श्रदांजलि अर्पित किया। फिर उन्होंने ट्वीट किया: शहीद दिवस के अवसर पर, हम भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए एक हेल्पलाइन शुरू कर रहे हैं। अगर कोई आपसे रिश्वत मांगता है तो मुझे 9501 200200 पर ऑडियो या वीडियो रिकॉर्डिंग भेजें। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अगर कोई मंत्री जा सरकारी मुलाजिम आपसे रिश्वित मांगता है तो आपको उसकी रिकॉर्डिंग करके ऑडिओ या वीडियो के रूप में इस व्हाट्सप्प नंबर पर सेंड कर सकते ही । भगवंत मान ने कहा कि शिकायत पर वह उस मामले की जांच कराएंगे। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होने कहा कि चाहे मंत्री हो, अफसर हो या कोई भी हो, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सवाल जवाब (FAQ)

पंजाब एंटी-करप्शन हेल्पलाइन किसके दुवारा शुरू की है ?

इस पंजाब एंटी-करप्शन हेल्पलाइन की शुरुआत पंजाब के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान के दुवारा शुरू की जा रही है ।

पंजाब एंटी-करप्शन हेल्पलाइन की शुरुआत कब की गई ?

इस की शुरुआत भगत सिंह के सहीदी दिवस 23 मार्च की जा रही है ।

Punjab Anti corruption Helpline Number कौन सा है ?

9501 200200

निष्कर्ष

हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको भगवंत मान ने जो पंजाब में भ्रष्टाचार को ख़तम करने के लिए Punjab Anti corruption Helpline Number जारी करने का फैसला किया है । यह Punjab anti corruption Helpline Number क्या है कैसे काम करेगा । punjab anti corruption helpline , पंजाब एंटी-करप्शन हेल्पलाइन अदि के बारे में बात की है । आप अपने सवाल और सुझाव निचे कमेंट कर सकते है । हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे । धन्यावाद।

यह भी पढ़े :-

Recent Posts

क्रिकेट सट्टेबाजी में पैसे कैसे कमाएं – एक स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…

2 years ago

Mera Bill Mera Adhikar is Real or Fake ? जाने क्या है मेरा बिल मेरा अधिकार लाटरी स्कीम

नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…

2 years ago

Gmail Trick: कैसे पता करे के आपका Google ID कहां कहां पर Login है ? Gmail Account Login Activity

हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…

2 years ago

How to explain a Period to a Boy? छोटे बच्चे से लेकर जवान लड़को को पीरियड्स के बारे में कैसे बताए

अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…

2 years ago

[5 Points] क्या मुझे iPhone खरीदना चाहिए ? Should i get a iPhone or not ?

हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…

2 years ago