क्या है इस पोस्ट में ?
Bharat BH Series Vehicle Registration 2021 :- हेलो दोस्तों, क्या आप भी कोई सरकारी कर्मचारी है जा किसी ऐसी कंपनी में काम करते है । यह पर आपको एक स्टेट से दूसरे स्टेट में शिफ्ट होना पड़ता है । अगर इसके साथ ही आपके पास कोई व्हीकल हो तो आपको अगले स्टेट में इसका वह के लिए Vehicle Registration कराना पड़ता है । तो यह पोस्ट आपके लिए ही है । अब Central Government ने New Vehicle Registration Policy निकली है । जिसमे ऐसा कुछ करने की जरूरत नहीं है । तो यह new vehicle Transfer policy 2021 for another state vehicle क्या है इसके लिए इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़े ।
मोटर व्हीकल एक्ट 1988 की धारा 47 के तहत कोई भी व्यक्ति वाहन को जिस राज्य में पंजीकृत किया गया था, उसके अलावा किसी अन्य राज्य में 12 महीने से अधिक समय तक वाहन नहीं रख सकता है, लेकिन नए प्राधिकरण के साथ एक नया पंजीकरण किया गया है। यह 12 महीने की निर्दिष्ट अवधि के दौरान किया जाता है। पर अब कोई कोई जरूरत नहीं है ।
New Vehicle Registration Policy 2021
Bharat BH Series Vehicle Registration 2021
भारत सर्कार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने ने 26 अगस्त, 2021 की अधिसूचना जारी करके नई वाहनों के लिए “Bharat series (BH-series)” जारी की है । अगर कोई समय समय पर एक राजय से दूसरे राजय में काम करने के लिए वह पर शिफ्ट होता रहता है तो वह यह vehicle BH Series number ले सकता है । इसके बाद उसको किसी भी राजय में रहने पर अपनी व्हीकल नंबर चेंज करने की जरूरत नहीं होगा ।No need to transfer Vehicle from one state to another इंडिया
नई पंजीकृत कारों या अन्य वाहनों को बीएच सीरीज की एक यूनिक नंबर प्लेट वितरित की जा रही है। यह भी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के समान है जो पहले से ही बाजार में है।
कौन ले सकता है BH-Series number
- रक्षा कर्मी
- केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारी
- सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम
- निजी क्षेत्र की कंपनियां और संगठन जिनके कार्यालय चार या अधिक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में हैं
कितना टैक्स लगेगा (Bharat BH Series Vehicle Registration Fees )
इस New Vehicle number BH Series के अंतर्गत कोई अतरिक्त चार्ज नहीं है । इसके इलावा BH Serires tax fess निचे दी गया है :-
- पंजीकरण शुल्क का भुगतान दो साल या 2 के गुणक जैसे 4 साल, 6 साल के रोड टैक्स आदि के रूप में किया जा सकता है।पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन सुविधा प्रदान की जाएगी।
- भारत बीएच सीरीज वाहन पंजीकरण शुल्क वाहन की लागत पर निर्भर करता है।
- 10 लाख रुपए तक के निजी वाहनों के लिए 8% रोड टैक्स
- 10-20 लाख के वाहनों के लिए 10% रोड टैक्स
- 20 लाख से अधिक के वाहनों के ऊपर 12% रोड टैक्स
- डीजल वाहनों पर 2% अतरिक्त कर लगेगा
- इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए 2% कम टैक्स लिया जाएगा
कैसी दिखेगी BH Series नंबर प्लेट ( Format of BH-series Number Plate )
- BH-Series पंजीकरण नंबर प्लेट YY BH #### XX होगा।
- जिसमे YY पहले पंजीकरण के वर्ष को दर्शाता है
- BH भारत श्रृंखला के लिए कोड है
- #### कोई भी 0000-9999 तक से अंक होंगे
- अंत के XX कोई भी A-Z के अक्षर होंगे ।
Download BH Series Notification PDF in Hindi
वैसे तो हम आपको यह पर New BH Series number plate क्या है । इसके बारे में ऊपर बता ही चुके है । पर फिर भी हम आपके लिए यह पर BH Series Number Plate notification PDF download लिंक दे रहे है । जिसमे आपको BH Series number Plate application form प्रिंट भी मिल जाएगा । आप जानकारी के लिए निचे दिए BH Series PDF link पर क्लिक कर सकते है ।
Online Link for BH Series Vehicle Registration 2021
केंद्रीय मंत्रालय ने 28 अगस्त, 2021 को नए विशेष वाहनों के लिए बीएच सीरीज पंजीकरण अंक की घोषणा की। वाहन को एक देश से दूसरे देश में स्थानांतरित करने के लिए उन्हें फिर से पंजीकृत करने की आवश्यकता नहीं है। बीएच सीरीज रजिस्ट्रेशन नंबर वाली प्लेट 15 सितंबर 2021 से उपलब्ध होगी। वाहन मालिकों के लिए जो भारत (बीएच) सीरीज नंबर के लिए आवेदन करना चाहते हैं। BH Series number plate पंजीकरण ऑफलाइन और ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं।
Apply Online for Bharat Series Number Plate
अभी के लिए इसके लिए को Online BH Series number Plate registration Website या लिंक नहीं है । आने वाले समय यह उपलब्ध होगी । जिसकी पूरी जानकारी आपको यजा पर अपडेट के साथ मिल जाएगी । पर फिर भी आप तरय करने के लिए निचे दिए स्टेप फॉलो कर सकते है :-
- सड़क और राजमार्ग परिवहन मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट morth.nic.in पर जाएं।
- BH Series number Plate notification link खोलें
- बीएच श्रृंखला आवेदन की आधिकारिक वेबसाइट का लिंक खोजें
- रजिस्टर न्यू व्हीकल पर क्लिक करें
- सभी आवश्यक विवरण भरें।
- पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें।
- BH Series number Plate registration application number को कहि पर नोट कर ले और प्रिंट करे ।
सवाल/ जवाब (FAQ)
नई पंजीकृत कारों या अन्य वाहनों को बीएच सीरीज की एक यूनिक नंबर प्लेट वितरित की जा रही है।इसके बाद उसको किसी भी राजय में रहने पर अपनी व्हीकल नंबर चेंज करने की जरूरत नहीं होगा ।
सभी रक्षा/अर्धसैनिक/केंद्र/राज्य सरकार के कर्मचारी और वर्तमान में कम से कम चार राज्यों में कार्यरत कंपनियां बीएच भारत सीरीज 2021 पंजीकरण से लाभान्वित हो सकती हैं।
नए वाहनों की कीमत वाहन की आउट-ऑफ-शोरूम कीमत के आधार पर दो साल के आरटीओ पर रखी जाती है।
भारत बीएच सीरीज को एमओआरटीएच द्वारा 28 अगस्त, 2021 को जारी किया गया था और यह योजना पूरी तरह से कई भारतीयों के अनुरोध पर बनाई गई थी।
BH-Series पंजीकरण नंबर प्लेट YY BH #### XX होगा।
बीएच सीरीज रजिस्ट्रेशन नंबर वाली प्लेट 15 सितंबर 2021 से उपलब्ध होगी। वाहन मालिकों के लिए जो भारत (बीएच) सीरीज नंबर के लिए आवेदन करना चाहते हैं। BH Series number plate पंजीकरण ऑफलाइन और ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं।morth.nic.in पर जा के आप online BH series number plate registration कर सकते है ।
निष्कर्ष
हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको transfer Vehicle from one state to another india की कोई जरूरत नहीं है , क्योके के अब BH Series number plate की सुविधा आ गयी है । यह BH Series number plate kya है ? New vehicle BH number plate eligibility क्या है ? Online BH series number plate apply kaise करे ? अदि के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी है । इसी प्रकार की किसी और जानकारी के साथ अगले आर्टिकल में मिलेंगे ।
आप अपने सवाल और सुझाव निचे कमेंट कर सकते है। हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे ।
धन्यवाद।
यह भी पढ़े :- Consumer Court me Complaint kaise kare
Adopted Child return back to birth parents | क्या गोद लिया बचा वापिस किया जा , लिया जा सकता है ?
बिना एड्रेस प्रूफ के मिलेगा PM Ujjwala Yojana 2021 Gas Connection | Apply Online PMUY Connection
कोर्ट मैरिज शर्ते, कहा,कैसे करे ? कितने दिन में शादी रजिस्टर होता है ? Apply Court Marriage in Hindi
घर शिफ्ट किया है तो ऐसे करे Gas connection address update | Download Application Form

सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us