क्या है इस पोस्ट में ?
Bharat gas booking kaise kre एक bharat gas consumer को होना बहुत जरूरी है । Bharat gas book आप mobile number से इलावा Whatsapp se bharat gas book कर सकते है । भारत गैस में आप कॉल करके , SMS करके , वेबसाइट दुवारा ऑनलाइन बुकिंग , मोबाइल ऐप और Whatsapp दुवारा गहरा बैठे बुकिंग कर सकते है ।
बिना गैस बुकिंग के आपको Bharat gas cylinder नहीं दिया जाता । इसलिए गैस लेने जाएं से पहले अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से गैस बुकिंग अवश्य कर ले । ता जो आप को Bharat gas agency पर गैस सिलिंडर लेने में कोई दिकत का सामना न करना पड़े ।
भारत गैस बुकिंग ivrs,Sms,online,manual,mobile app,Whatsapp. Bharat gas mobile apps | Bharat gas online booking | Bharat Gas WhatsApp booking | Bharat gas booking number
भारत गैस की pre-booking करना बेहद आसान है। अगर आप भरा गैस की बुकिंग करना नहीं जानते है। तो आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े । यह हम आपको सभी तरीके से Bharat Gas ki booking करना बताने जा रहे है ।
Bharat Gas की बुकिंग आप 7 तरीके से कर सकते है।
Types of Bharat Gas Booking
1) Mobile कॉल करके गैस बुकिंग ( Bharat gas booking number )
- यह Bharat Gas booking करने का सबसे पुराना तरीका है ।
- IVRS gas booking के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7715012345 या 7718012345 पर कॉल करे ।
- सबसे पहले अपनी भाषा चुने ।
- Gas booking के लिए 1 दबाए ।
- इसके बाद आपको आपका Gas booking number सुनाई देगा ।
- कॉल कट करने बाद आपको Booking number का SMS आएगा ।
- इसके बाद आपने Bharat Gas Distributor से गैस ले सकते है ।
- इस IVRS gas booking नंबर से 24 x 7 घंटे ऑनलाइन बुकिंग कर सकते है ।
Bharat Gas IVRS Booking Number State wise
States | IVRS Number |
---|---|
ANDHRA PRADESH | 9440156789 |
ASSAM | 9401056789 |
ARUNACHAL PRADESH | 9402056789 |
BIHAR | 9473356789 |
CHANDIGARH | 9478956789 |
CHATTISGARH | 9407756789 |
DELHI | 9868856789 |
DIU & DAMAN | 9409056789 |
GOA | 9420456789 |
GUJARAT | 9409056789 |
HARYANA | 9466456789 |
HIMACHAL PRADESH | 9418856789 |
JAMMU & KASHMIR | 9419256789 |
JHARKHAND | 9431156789 |
KARNATAKA | 9483356789 |
KERALA | 9446256789 |
MADHYA PRADESH | 9407456789 |
MAHARASTRA | 9420456789 |
MANIPUR | 9402056789 |
MEGHALAYA | 9402156789 |
MIZORAM | 9402156789 |
NAGALAND | 9402056789 |
ORISSA | 9439956789 |
PONDICHERY | 9486056789 |
PUNJAB | 9478956789/7015012345 |
RAJASTHAN | 9413456789 |
TAMILNADU | 9486056789 |
TRIPURA | 9402156789 |
UTTAR PRADESH (EASTERN) | 9452456789 |
UTTAR PRADESH (WESTERN) | 9457456789 |
UTTARAKHAND | 9411156789 |
WEST BENGAL | 9433056789 |
Bharat gas booking number | भारत गैस बुकिंग नंबर | Bharat Gas Booking mobile Number | ebharatgas quick book
यह भी पढ़े :- Indane Gas booking कैसे करे मोबाइल से ?
2) SMS दुवारा भारत गैस बुकिंग कैसे करे ? ( Bharat gas SMS Booking Number )
Book bharat Gas through SMS
- अगर आपका मोबाइल नंबर आपके भारत गैस कनेक्शन में रजिस्टर है तो आप Bharata gas booking using SMS से भी कर सकते है ।
- अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से LPG टाइप करें और 7715012345 या 7718012345 पर SMS भेजें।
- आपके गैस बुकिंग , कैश मेमो जेनरेट और सिलेंडर डिलीवर हो जाने पर इसी मोबाइल नंबर पर Bharat gas booking reference sms आता है ।
3) Online bharat gas booking kaise kre ? ( Online book Bharatgas cylinder )
Online bharat gas cylinder book
- सबसे पहले Bharat gas official website www.ebharatgas.comजाए ।
- Book now पर क्लिक करे ।
- अपनी Login Id से अकाउंट लॉगिन करे । नहीं तो आप रजिस्टर कर सकते है ।
- लॉगिन करने के बाद आपके होम पर पर आपको Book Cylinder पर क्लिक करे ।
- अगले पग पर आपको एक आपकी रिफिल , आपके सब्सिडी वाले कितने सिलिंडर कितने लिए है और आपके Bharat Gas Distributor की डेटल दिखाई देगी ।
- यह लास्ट पर दिए Book Now par क्लिक करे ।
- आपका गैस बुक हो जाएगा । आप चाहे तो अगले पेज पर आपने रिफिल की Bharat gas online payment भी कर सकते है ।
- ऊपर दिए आपने gas booking number को नोट कर ले ।
4) Mobile App से गैस सिलिंडर कैसे बुक करे ?
Book Bharat LPG cylinder with Mobile App
भारत गैस हमेशा से ही अपने consumers की अच्छी सर्विस देने के लिए प्रतिबद्ध है । भारत गैस की मोबाइल ऐप्प से भी आप गैस बुकिंग कर सकते है । इसके लिए निचे दिए स्टेप फॉलो करे :-
- अगर आपके पास Bharat Gas mobile app नहीं है तो पहले आप इसे डाउनलोड करे ।
- Bharat gas mobile App को आपन रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के साथ लॉगिन करे ।
- इसके बाद आप ऐप्प से अपना Bharat LPG gas cylinder बुक कर सकते है।
- ऐप्प से आप ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते है ।
- यह आप आपने Gas आर्डर को ट्रैक भी कर सकते है ।
भारत गैस मोबाइल ऐप्प डाउनलोड करे ?
Bharat gas android app download करने के लिए Google Store पर जाए ।
Apple bharat gas aap download करने के लिए Apple App Store पर जाए ।
5) WhatsApp से भारत गैस सिलिंडर कैसे बुक करे ? ( Bharat Gas WhatsApp Booking Number )
How can Book Bharat Gas refill with WhatsApp?
- यह बिलकुल नया तरीका है । इसको हाल में ही लांच किया गया है ।
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Bharat gas WhatsApp number 1800224344 नंबर को सेव करे ।
- इसके बाद WhatsApp में इस नंबर पर जाए ।
- चैट बॉक्स ओपन होने के बाद Hi लिखकर भेजे। आपको तुरंत reply मिलेगा।
- इसके बाद आपको 1 या फिर Book टाइप करके send करना है।
- आपको आपके गैस बुकिंग नंबर यही पर मैसेज दुवारा मिल जाएगा ।
6) Bharat गैस एजेंसी पर जाकर बुक करे ?
Bharat gas Booking manual
अगर आप Bharat गैस बुकिंग करना नहीं जानते है । या किसी कारन से ऑनलाइन या आपने मोबाइल से गैस बुकिंग नहीं कर पा रहे हो तो आप डायरेक्ट Bharat Gas agency पर जाकर Computer ऑपरेटर को बोल कर manual bharat gas book करवा के गैस रिफिल ले सकते है । पर अच्छा होगा अगर आप पहले से ही ऊपर दिए किसी भी तरीके से गैस बुकिंग करवा कर ही जाए ।
7) Quick Book & Pay से गैस बुकिंग कैसे करे ? ( ebharatgas quick book and Pay Online )
Bharat gas Quick Book & Pay
यह भी सबसे आसान और अच्छा तरीका है । अगर आप बिना किसे रजिस्ट्रेशन के बुकिंग करना चाहते है तो आप इस को यूज़ कर सकते है । इस से आप ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते है । इस के लिए निचे दिए स्टेप फॉलो करे :-
- सबसे पहले Bharat Gas की Quick Book & Payलिंक पर जाए ।
- यह अपने मोबाइल नंबर या LPG Id भरे और continue बटन पर क्लिक करे ।
- आपका Bharat gas बुक हो जाएगा।
- अगले पेज पर जाकर आप Bharat gas ki online payment कर सकते है ।
2021 Bharat Gas Booking update
India digital हो रहा तो सभी काम online हो रहे है । Bharat gas booking करने के लिए आप old तरिके के बजाए अब mobile number से बुकिंग करने के बजाए bharat gas whatsapp booking कर सकते हो । इस के लिए आपको Bharat gas booking whatsapp number 1800224344 को Save करे और “Hi” लिख कर भेजने से ही bharat gas book हो जाता है । इसके इलावा आप Bharat gas book mobile no से कॉल या SMS करने के साथ Bharat gas mobile app से book भी कर सकते है ।
निष्कर्ष
हम आशा करते है के आज आपको bharat gas booking kaise kre ? हम जानते है के इससे पहले आप ऊपर दिए तरीको में से 1-2 तरिके ही जानते होंगे । अब आप Bharat gas booking के 7 अलग अलग तरीके जानते है। bharat gas sms booking , bharat gas IVRS booking , bharat gas online booking kaise kre , bharat gas ki whatsApp booking kasie kare? ebharatgas quick book kaise करे ? अदि की पूरी जानकारी मिल गयी है । अगले आर्टिकल में किसी और जानकारी के साथ मिलेंगे ।
इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करे। अगर आप का कोई सवाल या सुझाव है तो आप निचे कमेंट कर सकते है। आप भी हमारे साथ अपनी जानकारी Guest Post के माधियम से शेयर कर सकते है।
HP Gas connection online apply कैसे अप्लाई करे ?
भारत गैस कनेक्शन online अप्लाई कैसे करे ?

सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us
Nice Post
Thank You , Please Share this post with your friends
Sir, me bhart gas me connected number block ho gya hai . pehle wala number aab kisi aur ke pass hai . muhhe kya krna hoga.
read this article for more details :- [2021] Bharat gas booking mobile number change कैसे करे ?