Bharat lpg gas connection online apply 2021
bharat gas connection apply 2021 के इस वरह में ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन भी अप्लाई होता है । पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक धयान से पढ़े ।bhatat lpg connection required documents क्या है ? Bharat gas connection form download kha से करे । new bharat gas connection charges क्या है ? इसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है ।
भारत गैस देश की प्रमुख गैस कोम्पनिओ में से एक है । जो देश के शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में फैले 42 मिलियन से अधिक घरों में गैस सप्लाई करता है । Bharat gas में 6,042 से अधिक वितरकों का नेटवर्क जिसमें 3,992 अनन्य ग्रामीण वितरक शामिल हैं। Lockdown में तो गैस कनेक्शन बहुत ही आसान हो गया है ।
Bharat gas new connection registration | Bharat gas new connection form download | find Bharat gas distributor | bharat gas connection kaise apply kare hindi me
भारत गैस कनेक्शन अप्लाई करने के लिए आपको अपने निचे दिए प्रमाण पात्र चाहिए :-
इन सभी की 1-2 फोटो कॉपी करवा के self attested कर ले ।
आप निचे दिए दस्तावेज में से कोई भी एक पहचान पात्र के तौर पर दे सकते है :-
नीचे दिए गए किसी भी दस्तावेज को नए गैस कनेक्शन के लिए आवेदन करते समय पते के प्रमाण के लिए दे सकते है:
आप दो तरीके से bharat gas connection apply कर सकते है।
भारत गैस कनेक्शन ऑनलाइन आपली करना बहुत आसान है । इसके लिए सबसे पहले ऊपर दिए गए दस्तावेज में से जो आप प्रूफ के लिए सबमिट करना चाहते है । वह documents scan कर ले ।
यह भी पढ़े :- HP LPG Gas कनेक्शन के लिए अप्लाई कैसे करे ?
Bharat LPG Gas new connection form
आइटम (Item) | निश्चित मूल्य (Fixed Price) |
दो गैस सिलिंडरों ( रिफंडेबल डिपॉजिट) | 2,900 रुपये (प्रत्येक 1450 रुपये) |
दो रीफिल गैस | यह आपके क्षेत्र के माजूदा गैस कीमत पर निर्भर करती है |
रेगुलेटर | 150 रुपये |
गैस कॉपी (Blue copy) | 50 रुपये |
बाकी सामान जैसे Gas चूल्हा अदि | माजूदा बाजार की कीमत पर निर्भर है |
भारत गैस में आप कॉल करके , SMS करके , वेबसाइट दुवारा ऑनलाइन बुकिंग , मोबाइल ऐप और Whatsapp दुवारा गहरा बैठे बुकिंग कर सकते है ।
Bharat gas cylinder book करने के बहुत से तरिके है । यह gas booking के सभी तरिके निचे बताए गए है :-
अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से bharat gas booking के लिए 7715012345 या 7718012345 पर कॉल करे ।
अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से LPG टाइप करें और 7715012345 या 7718012345 पर SMS भेजें।
आप डायरेक्ट www.ebharatgas.comपर जाकर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन करके भी online bharat cylinder book कर सकते है ।
Bharat gas WhatsApp number 1800224344 नंबर ‘hi‘ लिख के भेजे , उसके बाद 1 लिख के मैसेज करे ।
Bhata gas book kaise kre की ज्यादा जानकरी के लिए यह पढ़े :- Bharat Gas Booking कैसे करे ?
अगर आप double empty cylinder लेते है तो 1450+1450+250(regulator) चार्जेज लगते है । इसके इलावा गैस रिफिल करने और ऊपर बताते अनुसा र चार्जेज लगते है ।
हाँ जी , आप one cylinder के साथ भी कनेक्शन ले सकते है ।
हाँ जी , bharat gas regulator नई कनेक्शन के साथ देता है । पर इसके 25 rupees LPG regulator security के लिए जाते है ।
हाँ जी , आप कर सकते है । पर आपकी पाइप ISI मापदंडो को पूरा करती हो ।
मैं आशा करता हु के इस आर्टिकल में आपको new bharat lpg gas connection registration ,bharat gas connection online apply , required documents की पूरी जानकारी हिंदी में मिल गयी है ।अगली पोस्ट में हम इसी तरह की किसी और महत्वपूर्ण जानकारी के साथ मिलेंगे ।
इसी तरह की महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करे। अगर आप का कोई सवाल या सुझाव है तो आप निचे कमेंट कर सकते है। आप भी हमारे साथ अपनी जानकारी Guest Post के माधियम से शेयर कर सकते है।
PGI चंडीगढ़ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे। PGI online register
आधार कार्ड कैसे अप्लाई करे । Aadhar Card Apply
सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us
क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…
नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…
हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…
How to Check Aadhaar Card usage History :- हेलो दोस्तों आज कल सब जगह Proof…
अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…
हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…
View Comments