क्या आप अपना बिज़नेस Grow करना चाहते हो...? हमारे साथ Advertisement करे . ज्यादा जानकारी के मेल करे. Click Here

Big Boss me kaise jaye by jio cinema

Big Boss me kaise jaye | Big Boss me Entry kaise le | Big Boss me kaise liya jata hai ?

Big Boss me kaise jaye – हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में Big Boss me kaise jaye के बारे में जानगे ! ये तो आप सभी को पता है की आज के समय बिग बॉस कोन नहीं देखता है ! हर किसी के लिए बिग बॉस देखना अब आम बात हो गई है ! जिसके चलते आज के समय लोग इस बिग बोस शो को रोज डेली बेसिस पर लोग देखते हैं, क्योंकि यह काफी लोकप्रिय टीवी शो बनता जा रहा है ! जिसका मुख्य कारन सलेब्रिएटी के आने का कारन होता है ! जिसके चलते ये काफी लंबे समय देखा जा रहा है और सलमान खान द्वारा इस शो को होस्ट किया जाता है और टीआरपी के मामले में बिग बॉस शो की सीधी टक्कर कौन बनेगा करोड़पति से हो रही है ! जिसे बॉलीवुड के महानायक अभिनेता अमिताभ बच्चन करते हैं ! काफी समय से भारत में टीवी शो पर इंडस्ट्रीज में सबसे प्रिय लोग टीवी शो में से बिग बॉस का नाम आता है और सलमान खान के इस शो को हिट होने में भी उनका खुद का बड़ा योगदान है !

ऐसे में यदि आप भी Big Boss में जाना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की Big Boss me kaise jaye यानि की big boss me entry kaise le, जिसके चलते आप आये दिन गूगल पर big boss me kaise liya jata hai व् Big Boss me kaise jaye आदि लिख कर सर्च करते रहेत हो तो ऐसे में ये पोस्ट खास आपके लिए ही है ! जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों में बिग बॉस में एंट्री कैसे ले ले साथ ही साथ बिग बॉस में जाने की नियम और शर्ते क्या है के बारे में जानगे ! इसलिए आप इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे ! जिससे की आपके दिल में उठ रहे सभी सवालो का जवाब आपको आसानी से मिल सके !

Big Boss me kaise jaye by jio cinema
Big Boss me kaise jaye by jio cinema

Big Boss me kaise jaye? क्या है कहानी बिग बॉस की?

पर्दे पर नजर आने वाले ज्यादा लोग सलमान खान को चाहने वाले हैं जबकि किसी भी टीवी शो पर नजर आते हैं सलमान खान तो उसकी टीआरपी बढ़ जाती है ! बिग बॉस को होस्ट करने के लिए सलमान खान टीवी शो से बहुत रुपए लेते हैं जो कि करोड़ों में होते हैं ! सर्वप्रथम इसकी शुरुआत की बात करें तो बिग बॉस को इतिहास में सबसे पहले नीदरलैंड्स में एंडेमोल द्वारा बनाया गया था, उसके बाद इस शो का नाम बिग ब्रदर रखा गया था !

जो कि भारत में 2006 में इस शो की शुरुआत को बिग बॉस के नाम से प्रसारित किया गया था तब से हर साल यहां Big Boss  के नाम से ही प्रसारित हो रहा है, तो चलिए आप जानते हैं कि यदि आपको बिग बॉस में जाना है तो आपको कौन सी प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ेगा और ऐसे क्या फॉर्मेलिटीज है जिनका इस्तेमाल करके अब बिग बॉस में जा सकते हैं ! क्या कोई भी बिग बॉस में जा सकता है या केवल सेलिब्रिटी ही बिग बॉस में जा सकते हैं ! इन सभी सवालों के जवाब आज हम आपको इस पोस्ट में देंगे !

Big Boss me kaise jaye ?

ये तो आप सभी लोग जानते हैं कि बिग बॉस सीजन में कॉमन लोगों को जगह नहीं दी जाती थी परंतु इसकी वजह big boss show TRP मामले में बहुत ज्यादा पीछे रह गया था ! इन सब परेशानियों को देखकर सेलिब्रेटिंग और कॉमनर का थीम वाला यह शो फेल हो गया था क्योंकि कॉमन लोगों को घर मे जगह नहीं दी गई थी और जनता को यह बात पसंद नहीं आई ! शो के दौरान कोई भी प्रतिभागी दर्शकों को लुभाने में कामयाब नहीं रहा और इन इन बातों को देखते हुए बिग बॉस सीजन में काफी सारे बदलाव किए गए ! जब यह शो शुरू हुआ था तब पहली बार इसमें आम लोगों को एंट्री दी गई थी परंतु धीरे-धीरे इस बदलाव के कारण माहौल फ्लॉप होने लगा था और बॉलीवुड लाइफ में भी छपी खबरों के मुताबिक काफी सारे कॉमोनर्स को शो में शामिल ना करने का फैसला भी बिग बॉस 12 के फ्लॉप होने के पश्चात ही लिया गया था !

बिग बॉस में जाने का तरीका : Big Boss me kaise jaye?

यदि आप बिग बॉस सीजन में जाना चाहते हैं तो मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस बार जो बिग बॉस सीजन होगा उसमें आम लोगों को भी एंट्री दी जाएगी और इस बार शो के कुछ थीम भी अलग रखे जाएंगे ! सिलेब्रिटीज़ के साथ-साथ शो के अंतर्गत इस बार 2 कॉमनस रखे जाएंगे ! बीते हुए पिछले बिग बॉस सीजन 13 ने खूब धूम मचाया और टीआरपी ने पूरा रिकॉर्ड तोड़ दिया ! शो को बार-बार मजेदार बनाने के लिए कुछ बदलाव भी किए जाने संभव है तो एंट्री कैसे ली जाए इसके बारे में नीचे निम्नलिखित प्रकार से हमने आपको कुछ बातें बताई हैं इनका ध्यान रखें !

बिग बॉस जाने के लिए शर्तें एवं नियम क्या है ?

यदि आप बिग बॉस में हिस्सा लेना चाहते हैं या फिर जो मैं जाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको Big Boss में जाने के लिए कुछ नियम और शर्तो का ध्यान रखना होगा ! यदि आपको Big Boss की नियम और शर्तो के बारे में कोई भी जानकरी नही है तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो ! जहाँ पर हमने आपको आसान भाषा में नियम – शर्तो के बारे में बताया है !

  • आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए !
  • आप भारत के नागरिक होने चाहिए !
  • पहचान पत्र के लिए आपके पास सभी आवस्यक सरकारी डॉक्यूमेंट होने चाहिए !
  • घर में प्रतिभागी को माइक उतारने की इजाजत नहीं है !
  • बिग बॉस के घर के सभी नियम प्रतिभागी को मान्य होंगे !
  • किसी दूसरे सदस्य पर प्रतिभागी हाथ नहीं उठा सकता !
  • बिग बॉस में प्रतिभागी व्यक्ति को हिंदी भाषा आनी चाहिए !

Read More: मृत्यु के बाद अपनी शरीर दान कैसे करे ? Organ Donation in Hindi | Body Donate Kaise Kare ?

Read More: Pregnancy na hone par kya kare | Pregnancy na hone ki wajah in hindi ?

बिग बॉस में जाने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है ?

यदि आप बिग बॉस सीजन में जाना चाहते हैं तो आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज का होना बहुत ज्यादा जरूरी है जिसकी जानकारी हमने आपको निम्नलिखित पॉइंट्समें बताया है ! जिसको आप ध्यानपूर्वक पढ़ कर फॉलो कर सकते हो !

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • सोशल मीडिया अकाउंट जैसे टि्वटर, फेसबुक या इंस्टाग्राम
  • इंटरटेनमेंट के लिए आपके द्वारा बनाए गए खुद के वीडियो !

बिग बॉस के लिए ऑडिशन कहां दे सकते हैं ?

बिग बॉस में जाना है तो ऑडिशन तो देना ही पड़ेगा क्योंकि कहीं भी जाने से पहले ऑडिशन देना जरूरी होता है ! यह आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल से भी कर सकते हैं ! ऑडिशन देने के लिए आप कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं है ! इसी के साथ-साथ आपको वेबसाइट और एप्लीकेशन भी उपलब्ध कराई गई है ! जिसके माध्यम से आप ऑडिशन लेना चाहे तो सर्वप्रथम अपने आप वेबसाइट में जाकर रजिस्टर कर सकते हैं ! आगे की प्रक्रिया हमने नीचे निम्नलिखित प्रकार से बताई है कृपया करके ध्यान पूर्वक से जरूर देखें !

  • सर्वप्रथम आपको वेबसाइट में जाना है, जिसके लिए आप इस लिंक वाले आप्शन पर क्लिक कर सकते है !
  • वेबसाइट में जाने के पश्चात आपके सामने एक फॉर्म नजर आएगा !
  • यहां पर आपको सभी प्रकार की जानकारी दर्ज करनी है !
  • इसके साथ ही साथ आपको अपनी एक विडियो भी रिकॉर्ड करके ऐड करनी है !
  • डिटेल दर्ज करने के बाद Submit your details वाले बटन पर क्लिक करना है !
  • इसके बाद आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा !
Big Boss me kaise jaye
Big Boss me kaise jaye

मोबाइल एप्लीकेशन से ऑडिशन कैसे दें ?

यदि आप घर बैठे ऑडिशन देना चाहते हो तो ऐसे में आप मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग कर आसानी से अपना ऑडिशन दे सकते हो ! ऐसे में यदि आपको नही पता है की मोबाइल एप्लीकेशन से ऑडिशन कैसे दें तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो ! जिससे की आप आसानी से अपना ऑडिशन दे सकते हो !

  • एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाने के बाद उसे खोलें जिसके बाद आपके सामने में न्यू आएगा !
  • मेंन्यू में जाने के बाद आपको बिग बॉस ऑडिशन के बटन पर क्लिक करना है !
  • इसके पश्चात आपको एक वेबसाइट की तरह फॉर्म नजर आएगा !
  • इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों का चयन ध्यान पूर्वक चक्कर दे !
  • जानकारी का चयन करने के बाद आप घर बैठे बिग बॉस में जाने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं !

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को Big Boss me kaise jaye व् big boss me kaise liya jata hai के बारे में अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है ! हमे आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिर क्यों मेरे पीरियड लेट हो गए है ? Late Periods Reasons Zee5 OTT Hindi Crime Web Series -क्राइम सस्पेंस रोमांस की जबरदस्त कमिस्ट्री 15 Best Netflix Web Series – क्राइम सस्पेंस के रोमांस का तड़का Top 10 Crime Thriller Web Series – Crime, Suspense, Thrill का मजा लो Top 10 Best Lawyer Web series – देखते देखते कानून भी जान लेंगे Why we need to invest in Gold in 2023? क्या होगा अगर कोई बच्चा इंटरनेशनल फ्लाइट मे पैदा हो जाए, उसे किस देश का नागरिक माना जाएगा? Asia Cup 2023: 31 अगस्त से शुरू, जानें कहां-कहां खेले जाएंगे मैच