Big Boss me kaise jaye by jio cinema
Big Boss me kaise jaye – हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में Big Boss me kaise jaye के बारे में जानगे ! ये तो आप सभी को पता है की आज के समय बिग बॉस कोन नहीं देखता है ! हर किसी के लिए बिग बॉस देखना अब आम बात हो गई है ! जिसके चलते आज के समय लोग इस बिग बोस शो को रोज डेली बेसिस पर लोग देखते हैं, क्योंकि यह काफी लोकप्रिय टीवी शो बनता जा रहा है ! जिसका मुख्य कारन सलेब्रिएटी के आने का कारन होता है ! जिसके चलते ये काफी लंबे समय देखा जा रहा है और सलमान खान द्वारा इस शो को होस्ट किया जाता है और टीआरपी के मामले में बिग बॉस शो की सीधी टक्कर कौन बनेगा करोड़पति से हो रही है ! जिसे बॉलीवुड के महानायक अभिनेता अमिताभ बच्चन करते हैं ! काफी समय से भारत में टीवी शो पर इंडस्ट्रीज में सबसे प्रिय लोग टीवी शो में से बिग बॉस का नाम आता है और सलमान खान के इस शो को हिट होने में भी उनका खुद का बड़ा योगदान है !
ऐसे में यदि आप भी Big Boss में जाना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की Big Boss me kaise jaye यानि की big boss me entry kaise le, जिसके चलते आप आये दिन गूगल पर big boss me kaise liya jata hai व् Big Boss me kaise jaye आदि लिख कर सर्च करते रहेत हो तो ऐसे में ये पोस्ट खास आपके लिए ही है ! जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों में बिग बॉस में एंट्री कैसे ले ले साथ ही साथ बिग बॉस में जाने की नियम और शर्ते क्या है के बारे में जानगे ! इसलिए आप इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे ! जिससे की आपके दिल में उठ रहे सभी सवालो का जवाब आपको आसानी से मिल सके !
पर्दे पर नजर आने वाले ज्यादा लोग सलमान खान को चाहने वाले हैं जबकि किसी भी टीवी शो पर नजर आते हैं सलमान खान तो उसकी टीआरपी बढ़ जाती है ! बिग बॉस को होस्ट करने के लिए सलमान खान टीवी शो से बहुत रुपए लेते हैं जो कि करोड़ों में होते हैं ! सर्वप्रथम इसकी शुरुआत की बात करें तो बिग बॉस को इतिहास में सबसे पहले नीदरलैंड्स में एंडेमोल द्वारा बनाया गया था, उसके बाद इस शो का नाम बिग ब्रदर रखा गया था !
जो कि भारत में 2006 में इस शो की शुरुआत को बिग बॉस के नाम से प्रसारित किया गया था तब से हर साल यहां Big Boss के नाम से ही प्रसारित हो रहा है, तो चलिए आप जानते हैं कि यदि आपको बिग बॉस में जाना है तो आपको कौन सी प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ेगा और ऐसे क्या फॉर्मेलिटीज है जिनका इस्तेमाल करके अब बिग बॉस में जा सकते हैं ! क्या कोई भी बिग बॉस में जा सकता है या केवल सेलिब्रिटी ही बिग बॉस में जा सकते हैं ! इन सभी सवालों के जवाब आज हम आपको इस पोस्ट में देंगे !
ये तो आप सभी लोग जानते हैं कि बिग बॉस सीजन में कॉमन लोगों को जगह नहीं दी जाती थी परंतु इसकी वजह big boss show TRP मामले में बहुत ज्यादा पीछे रह गया था ! इन सब परेशानियों को देखकर सेलिब्रेटिंग और कॉमनर का थीम वाला यह शो फेल हो गया था क्योंकि कॉमन लोगों को घर मे जगह नहीं दी गई थी और जनता को यह बात पसंद नहीं आई ! शो के दौरान कोई भी प्रतिभागी दर्शकों को लुभाने में कामयाब नहीं रहा और इन इन बातों को देखते हुए बिग बॉस सीजन में काफी सारे बदलाव किए गए ! जब यह शो शुरू हुआ था तब पहली बार इसमें आम लोगों को एंट्री दी गई थी परंतु धीरे-धीरे इस बदलाव के कारण माहौल फ्लॉप होने लगा था और बॉलीवुड लाइफ में भी छपी खबरों के मुताबिक काफी सारे कॉमोनर्स को शो में शामिल ना करने का फैसला भी बिग बॉस 12 के फ्लॉप होने के पश्चात ही लिया गया था !
यदि आप बिग बॉस सीजन में जाना चाहते हैं तो मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस बार जो बिग बॉस सीजन होगा उसमें आम लोगों को भी एंट्री दी जाएगी और इस बार शो के कुछ थीम भी अलग रखे जाएंगे ! सिलेब्रिटीज़ के साथ-साथ शो के अंतर्गत इस बार 2 कॉमनस रखे जाएंगे ! बीते हुए पिछले बिग बॉस सीजन 13 ने खूब धूम मचाया और टीआरपी ने पूरा रिकॉर्ड तोड़ दिया ! शो को बार-बार मजेदार बनाने के लिए कुछ बदलाव भी किए जाने संभव है तो एंट्री कैसे ली जाए इसके बारे में नीचे निम्नलिखित प्रकार से हमने आपको कुछ बातें बताई हैं इनका ध्यान रखें !
यदि आप बिग बॉस में हिस्सा लेना चाहते हैं या फिर जो मैं जाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको Big Boss में जाने के लिए कुछ नियम और शर्तो का ध्यान रखना होगा ! यदि आपको Big Boss की नियम और शर्तो के बारे में कोई भी जानकरी नही है तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो ! जहाँ पर हमने आपको आसान भाषा में नियम – शर्तो के बारे में बताया है !
Read More: मृत्यु के बाद अपनी शरीर दान कैसे करे ? Organ Donation in Hindi | Body Donate Kaise Kare ?
Read More: Pregnancy na hone par kya kare | Pregnancy na hone ki wajah in hindi ?
यदि आप बिग बॉस सीजन में जाना चाहते हैं तो आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज का होना बहुत ज्यादा जरूरी है जिसकी जानकारी हमने आपको निम्नलिखित पॉइंट्समें बताया है ! जिसको आप ध्यानपूर्वक पढ़ कर फॉलो कर सकते हो !
बिग बॉस में जाना है तो ऑडिशन तो देना ही पड़ेगा क्योंकि कहीं भी जाने से पहले ऑडिशन देना जरूरी होता है ! यह आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल से भी कर सकते हैं ! ऑडिशन देने के लिए आप कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं है ! इसी के साथ-साथ आपको वेबसाइट और एप्लीकेशन भी उपलब्ध कराई गई है ! जिसके माध्यम से आप ऑडिशन लेना चाहे तो सर्वप्रथम अपने आप वेबसाइट में जाकर रजिस्टर कर सकते हैं ! आगे की प्रक्रिया हमने नीचे निम्नलिखित प्रकार से बताई है कृपया करके ध्यान पूर्वक से जरूर देखें !
यदि आप घर बैठे ऑडिशन देना चाहते हो तो ऐसे में आप मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग कर आसानी से अपना ऑडिशन दे सकते हो ! ऐसे में यदि आपको नही पता है की मोबाइल एप्लीकेशन से ऑडिशन कैसे दें तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो ! जिससे की आप आसानी से अपना ऑडिशन दे सकते हो !
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को Big Boss me kaise jaye व् big boss me kaise liya jata hai के बारे में अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है ! हमे आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !
Syan Gyan काफी समय से Money Investment , Money Management , Finacial , Share market , Mutual Fund रिलेटेड जानकारी के लिए बुक्स स्टडी कर रहे है और Finance related आर्टिकल लिख रहे है। यह हमारा मकसद आसान भाषा में Share market , Finace रेलतद जानकारी देना है। धन्यावाद।
क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…
नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…
हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…
How to Check Aadhaar Card usage History :- हेलो दोस्तों आज कल सब जगह Proof…
अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…
हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…