Punjab Government

पंजाब बिजली बिल माफी योजना | Bijli bill mafi yojna 2021 punjab | Electricity bill maaf in punjab 2021

Bijli bill mafi yojna 2021 punjab :- पंजाब सर्कार के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कुछ दिन पहले पंजाब में बिजली सस्ती करने के साथ साथ पिछले बकाया बिल माफ़ करने और कटे हुए कनेक्शन बहाल करने का ऐलान किया था । कौन से लोग इस बिलजी माफ़ी योजना का लाभ ले सकते है और इसके लिए कैसे अप्लाई करे ? Bijli bill mafi yojna application form download कैसे करे ? Bijli bill mafi yojna application apply kaise kre ? अदि के बारे में पुरे जानकारी के लिए इस आर्टिकल को सुरु से अंत तक पढ़े ।

2 किलोवाट तक के Bijli bill mafi yojna 2021 punjab

अब तक पंजाब में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले सभी परिवारों को सरकार की ओर से 200 यूनिट प्रति माह free मिलती है।

अब भी यानी अगर किसी परिवार को महीने में 200 यूनिट बिजली मिलती है तो उसके सारे बिल माफ हो जाएंगे। इसके अलावा यदि bijli bill 200 unit से अधिक हो जाती है,  तो केवल उसी का बिल सरकार की तरफ से लिया जाएगा तो अगर आप सभी इस सुविधा का लाभ ले रहे हैं तो आप सभी इस के बारे में अच्छी तरह जानते ही होंगे पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत चानी जी की ओर से 2 किलोवाट के बिल का सारा बकाया माफ करने की घोषणा की गई। आप सभी इसका लाभ कैसे उठा पाएंगे और आपका बिल कैसे माफ होगा इसके बारे में विस्तार से निचे जानते है ।

1 महीने से लेकर पिछले 10 वर्ष तक के बकाया बिल माफ़

तो अगर सभी का बिजली बिल बकाया है। अगर आप उसे माफ करना चाहते हैं, तो ऐसा कैसे हो सकता है? ज्ञात हो कि यह दावा सरकार की ओर से किया जा रहा है। 1 महीने से लेकर पिछले 10 वर्ष तक के सभी बकाया पुराने बिल माफ कर दिए जाएंगे और आपके बाकी के बिल का भुगतान सरकार खुद करेगी।

पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत चानी जी की ओर से सभी गांवों में 2 किलोवाट तक के सभी यूजर्स के लिए पुराना कोटा निर्धारित किया गया है। आज की कैबिनेट बैठक के दौरान मसौदा कानून के इस्तीफे की घोषणा की गई, क्योंकि 75 लाख परिवारों में से 52 परिवारों का चयन किया गया था।

Note:- पर धयान रहे केवल 2 किलोवाट वाले बिजली उपभोगता ही इस Bijli Bill mafi scheme का लाभ ले सकते है ।

कटे हुए कनेक्शन भी बहाल किये जाएगे

बहुत से ऐसे बिजली उपभोगता भी है जिनके Bijli connection काट दिए है तो उसके Bijli meter connection बहाल किये जाएगे । बिलों का भुगतान नहीं होने के कारण सरकार ने अपने काउंटरों को फिर से शुरू करने की घोषणा की है । इसी मकसद से सरकार की ओर से 1,500 रुपये फीस माफ करने का भी ऐलान किया गया है , जो के बिजली कनेक्शन दुबारा से चालू करने के लिए लिए जाते है ।

Electricity bill maaf in punjab form download

पंजाब सर्कार की तरफ से किये इस बिजली बिल माफ़ी एप्लीकेशन फॉर्म आपको अपने नजदीकी बिजली ऑफिस में मिल जाएगा । पर हमने आपकी सहायता के लिए यह पर भी Bijli bill maaf in punjab form download करने के लिए दे रहे है । आप निचे दिए लिंक पर क्लिक करके Electricity bill maaf application form download कर सकते है । PSPCL Free Electricity Form Download

बिजली बिल माफ़ी के लिए फॉर्म कहाँ जमा करे ? Bijli Bill Application apply kaise kre ?

  • आपको सबसे पहले आपने बिजली मीटर चेक करे और अपना पुराना बिजली बिल चेक करे ।
  • ऊपर दिया Punjab mukhmantri Bijli Bill Application Form डाउनलोड करे और इसमें पूछी गयी सभी जानकारी दर्ज करे ।
  • इसको आपने बिजली ग्रिड में जमा करे

सवाल जवाब (FAQ)

पंजाब सर्कार किसके बिजली बिल माफ़ कर रही है ?

पंजाब सर्कार की तरफ से 2 किलोवाट तक के सभी उपभोगता के बिल माफ़ किये है ।

क्या पुराने बिजली बिल भी माफ़ होंगे ?

हाँ ,1 महीने से लेकर 10 वर्ष तक के पुराने बिल भी माफ़ होंगे ।

क्या कटे हुए बिजली कनेक्शन बहाल होंगे ?

हाँ

पंजाब मुख्यमंत्री बिजली बिल माफ़ी फॉर्म डाउनलोड कहाँ से करे ?

आप ऊपर दिए लिंक से बिजली माफ़ी का फॉर्म डाउनलोड कर सकते है ।

निष्कर्ष

हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको Punjab government की तरफ से किये गए Bijli bill mafi घोषणा के बारे में डिटेल जानकारी मिल गया होगा । बिजली बिल माफ़ी के लिए एप्लीकेशन कैसे फाइल करे । बिजली बिल माफ़ी एप्लीकेशन कैसे डाउनलोड करे ? कितने लोड तक के bijli Bill maf होंगे ।Bijli bill mafi yojna 2021 पंजाब, आप अपने सवाल और सुझाव निचे कमेंट कर सकते है । हमरे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फलो करे ।

धन्यवाद ।

bijli bill mafi yojna 2021 पंजाब | bijli bill mafi yojna 2021 punjab form , bijli bill mafi application | bijli bill mafi yojna 2021 punjab application form

पंजाब बिजली कट | Pspcl Light Status kaise check kre | Punjab light complaint number

आप के लिए कौन सा प्लान सही है APY या NPS ?

प्रधानमंत्री जन धन योजना क्या है ? (Pm Jan Dhan Yojana

90,000 नौकरिया पंजाब रोज़गार मेला 2020 । Apply Online Punjab rozgar mela

Blue Ration Card नहीं अब Punjab Smart Ration card चलेगा ।

Recent Posts

क्रिकेट सट्टेबाजी में पैसे कैसे कमाएं – एक स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…

2 years ago

Mera Bill Mera Adhikar is Real or Fake ? जाने क्या है मेरा बिल मेरा अधिकार लाटरी स्कीम

नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…

2 years ago

Gmail Trick: कैसे पता करे के आपका Google ID कहां कहां पर Login है ? Gmail Account Login Activity

हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…

2 years ago

How to explain a Period to a Boy? छोटे बच्चे से लेकर जवान लड़को को पीरियड्स के बारे में कैसे बताए

अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…

2 years ago

[5 Points] क्या मुझे iPhone खरीदना चाहिए ? Should i get a iPhone or not ?

हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…

2 years ago