क्या है इस पोस्ट में ?
हाँ जी, दोस्तों क्या आपके पास भी अपनी बाइक है या कोई व्हीकल है ? पर अगर आपके मेहनत की कमाई की खरीदी bike , car chori hone par kya kre ? तो यह पोस्ट आपके लिए ही है के Bike chori hone par kya kre ? vehicle chori ki complaint kaise kre ? यहां पर हम आपको Bike चोरी होने पर कंप्लेंट कैसे करते है ? car chori ki FIR kaise दर्ज करे ? अगर आपकी बाइक चोरी होने के बाद पुलिस बरामद कर लेती है तो आपको बाइक वापिस कैसे मिलेगा । इसके इलावा अगर आपके बाइक का पता नहीं लगता है तो Bike insurance complaint kaise kre ?
आज हम आपके लिए आपके सभी सवाल जैसे के meri bike chori ho gayi, bike chori complaint in hindi, bike chori insurance, vehicle chori ki application kaise kre in hindi, car chori hone par insurance claim kaise kre ? bike chori FIR kaise kre ? bike chori hone ki application in hindi ? अदि सभी का जवाब आपको इसी आर्टिकल में मिलेगा ।तो bike chori hone par kya kre की पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े ।
आपका व्हीकल चोरी होने पर आपको 24 घंटे के भीतर Police Station जा के Vehicle Chori ki Complaint दर्ज करना बहुत जरूरी है । पुलिस कंप्लेंट के साथ ही आपको इन्शुरन्स कंपनी को भी inform करना होता है । By chance अगर आपका गुम हुआ व्हीकल नहीं मिलता तो insurance claim लेने में आसानी होती है ।
Vehicle chori hone par kya kre ?
Bike chori ki Complaint register kre ?
बाइक या कार अगर कही चोरी हो जाती हो तो आपको सबसे पहले Bike chori ki complaint दर्ज करनी होती है । व्हीकल चोरी हो या है तो सबसे पहले आपको अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाना है । आपको वहा पर आपके बाइक या कार जो भी vehicle chori ho gya hai की कंप्लेंट 24 घंटे के भीतर रजिस्टर करना होता है । अगर आपके घर के सामने से bike parking ki chori हो गया है तो आपको आपने police station me complaint register करना है । इसके इलावा अगर आप किसी और जगह गए है तो और वहा से चोरी हो गया है तो आपको वहा पर नजदीकी पुलिस स्टेशन में कंप्लेंट करनी है ।
व्हीकल चोरी की FIR दर्ज करना क्यों जरूरी है ?
व्हीकल तो चोरी हो गया पर अब आपको सबसे पहले पुलिस स्टेशन में कंप्लेंट करना है , ताकि आप पर कोई और मुसीबत न आए , तो vehicle chori ki police FIR दर्ज करना क्यों जरूरी है , इसके कई कारन है :-
- अगर आपके चोरी व्हीकल का use करके कोई अपराध जैसे चोरी , लूट पाट, मर्डर अदि कर देता है तो आप पर पुलिस केस हो सकता है । इस लिए आपको car chori hone ki complaint करना जरूरी है ।
- Car या Bike chori ki complaint करने पर आपको पुलिस आपके व्हीकल को find कर लेती तो आपको recover करने पर हेल्प होती है ।
- इसके इलावा आपको bike , card insurance ka claim लेने के लिए भी हेल्प करती है ।
नोट :- Police Complaint दर्ज करने के साथ ही आपको अगर आपके व्हीकल का Insurance भी है तो आपको Insurance company को भी मेल या कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करने inform कर देना होगा । ताकि आपको आगे चल के vehicle insurance claim करने में कोई दिक्कत न आए ।याद रखे इन्शुरन्स कंपनी में कॉल या मेल करने पर आपको complaint number मिलता है । इसको save करके रखे ।
Vehicle documents पुरे करे
व्हीकल चोरी होने पर आपको अगली करवाई के लिए सभी निचे दिए Bike document इकट्ठे करने होंगे :-
- आधार कार्ड या पहचान-पत्र की कॉपी
- वाहन मालक के ड्राइविंग लाइसेंस की कॉपी
- Vehicle insurance documents
- लोन एग्रीमेंट की कॉपी (अगर व्हीकल लोन पर है )
- RC
- Bike pollution copy
Vehcile Chori FIR ki Final Report bhi le
पुलिस स्टेशन में बाइक कार चोरी होने के कंप्लेंट करने के बाद पुलिस आपके chori vehicle की investigation करती है । यह चोरी व्हीकल की रिपोर्ट पुलिस को 90 दिनों के भीतर तैयार करना होता है । अगर इन 90 दिनों में पुलिस को बाइक मिल जाता है तो आपको chori bike ki custody दे दी जाती है । नहीं तो आपको vehicle chori complaint ki FR दे देती है । जिसको Police investigation FInal Report भी कहा जाता है । vehicle insurance documents
पुलिस को बाइक मिलने पर वापिस कैसे मिलेगा
व्हीकल चोरी की कंप्लेंट पर काम करते हुए अगर पुलिस आपकी बाइक की find कर लेती हो तो आपको आपको रजिस्टर FIR के माधियम से Bike vapis देने के लिए बुलाया जाता है । पर आपको डायरेक्ट Chori vehicle ki custody नहीं दी जाती । इसके लिए आपको कोर्ट के लीगल प्रोसेस से गुजरना पड़ता है ।ek बार अपनी व्हीकल की पहचान करने के बाद की वकील की हेल्प लेकर Bike custody paper तैयार करे और सबमिट करने होते है । इसके बाद आपको पुलिस दुवारा बाइक या कार्ड असल मालिक को return कर दी जाती है ।
Vehicle insurance claim कैसे करे ?
अगर आपका चोरी व्हीकल पुलिस को 90 दिनों में नहीं मिलता तो पुलिस FIR ki Final Report (FR) तैयार करती है । जिस में लिखा होता है के बाइक नहीं मिला । इस Bike complaint FR मिलने के बाद आप bike insurance claim file कर सकते है । तो फिर Bike chori ka claim लेने के लिए insurance claim case kaise file करते है । इसके लिए आपको पहले तो व्हीकल के सभी documents complete इकठे करे । पहले तो आपको ऊपर बताए सभी bike , car डाक्यूमेंट्स इक्क्ठे करे । इसके साथ ही आपको निचे दिए और डॉक्यूमेंट भी इकत्तर करने होंगे :-
- Police FIR copy FIR
- Complaint Final Report (FR)
- नो ट्रेस रिपोर्ट की कॉपी
- Vehicle insurance
- वाहन पंजीकरण प्रमाण पत्र (RC) की एक प्रति यदि वाहन के साथ चोरी हो जाती है तो प्रतिलिपि को RTO कार्यालय से निकलवा ले
- व्यवसायिक वाहन की चोरी होने की स्थिति में उस वाहन के चालक के कार्य से संबंधित दस्तावेज, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, वाहन का रोड मैप आदि का विवरण दिया जाता है।
- Vehicle की चाबी
- इसके इलावा ऊपर बताए सभी कागज
सवाल जवाब (FAQ)
अगर आपकी कार कहीं से चोरी हो जाती है, तो आपको सबसे पहले इसकी सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन में देनी होगी।
24 घंटे के भीतर
हां, अगर आपने अपनी कार का बीमा किसी बीमा कंपनी से करवाया है। और अगर आपकी कार चोरी हो जाती है, तो आपको तुरंत बीमा कंपनी को सूचित करना चाहिए।
बीमाकृत वाहन। और कार चोरी होने की स्थिति में बीमा कंपनी कार मालिक को कार की कीमत का भुगतान करती है। इसलिए आपकी कार चोरी होने की स्थिति में बीमा कंपनी को पूरी जानकारी देना बहुत जरूरी है।
60 Days
निष्कर्ष
हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको Bike ya Vehicle chori hone par complaint kaise kre ? Bike chori hone par kya kre ? Bike chori ki Complaint register kre ? Bike chori ki Police complaint kaise kre ? चोरी का व्हीकल न मिलने पर क्या करे ? चोरी का बाइक न मिलने पर क्या करे ? car insurance claim kaise kre ? Required document for bike chori complaint अदि के बारे में डिटेल में जानकारी मिल गया होगा । अगर आपके फिर भी कोई सवाल या सुझाव हो तो आप निचे कमेंट बॉक्स में लिख सकते है । हम आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे । हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे ।
धन्यावाद ।
Read these also:-
[RTI Act 2015] सूचना का अधिकार , Online RTI File Kaise Kare ? RTI Form Download
SBI Bank पिन कैसे generate करे ? Sbi Pin change
बच्चा गोद लेने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण | Online registration for child Adoption
Cheque Bounce होने पर क्या करे ? Cheque Bounce new Rules 2021 in Hindi
UPI से Fastag रिचार्ज कैसे करे ? Fastag recharge using UPI ID

सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us