Block Google Pay, PayTm , Phone pe if phone is lost:- देश में इंटरनेट क्रांति आने से स्मार्टफोन की भरमार हो गयी है । आज कल युवा ही नहीं बच्चो और बजुर्गो के पास भी स्मार्टफोन है । स्मार्टफोन आने से लोगो के ज्यादातर काम फ़ोन पे ही हो जाते है । बैंक के काम भी अब Mobile Phone से ही हो जाते है । इसके इलावा जिनके पास Net Banking नहीं है । वह लोग भी Net banking की बजाए Online Payment app के जरिए आपने bank account से लेन देन करते है । Payment Wallet App बहुत सी है इंडिया में , जिनके जरिए आप mobile to mobile payment transfer आसानी से कर सकते है ।
बहुत से Mobile payment App मोबाइल नंबर से लॉगिन होते है और UPI Payment method का प्रयोग करते है । जो के Net banking से भी फ़ास्ट आपके बैंक अकाउंट में पेमेंट ट्रांसफर करता है । Mobile Payment Apps आने से हमको बहुत फ़ायदा भी हुआ है । इन payment App पर सभी पेमेंट ऑप्शन इक ही प्लेटफॉर्म पर मिल जाती है , जैसे :- Mobile recharge , FasTag रिचार्ज , ट्रांसफर पेमेंट बैंक अकॉउंट , Bill पेमेंट अदि । इसके इलावा यह Mobile payment Apps पर अलग अलग प्रकार के Offers चले रहते है । जिसके कारण भी इनकी लोकप्रियता बड़ी है ।
Payment App तो सभी यूज़ करते है । पर क्या होगा अगर आपका मोबाइल फ़ोन कही पर गुम हो जाए या कोई चुरा के लिए जाए । आपने तो सभी payment App आपने मोबाइल में लॉगिन करे होते है । आपका मोबाइल लॉक ओपन होने से आपने यह payment Apps से कोई भी जानकर आसानी से missus कर सकता है । कुछ ही मिनट में आपकजी बैंक कहते में पड़ी राशि की उड़ा सकता है । तो इससे बचने के लिए आपको आपके मोबाइल से जो Payment App है उनको block कैसे करना है , कैसे गुम या चोरी में होने पर कैसे Bank account को Mobile payment app block करना है , पता होना बहुत जरूरी है । तो आइए जानते है आज इसी के बारे में विस्तार में……….
Block Mobile Payment Apps
यह पर हम आपको नेट बैंकिंग के इलावा पेमेंट लेने देने के उसे करते है । उनको की ही Payment App कहा जाता । इंडिया में बहुत सी payment apps है , जिसमे Google pay , Paytm App , PhonePay अदि । यह सभी ऐप आपकजी बैंक अकाउंट से क्यूनेक्ट होती है । जिसका आपके बैंक अकाउंट से डायरेक्ट कनेक्ट होता है । जिसके जरिए आप कोई पेमेंट direct bank account से ट्रांसफर कर सकते है । इसके इलावा यह पर Wallet की भी सुविधा होता है । जिसमे आप कोई भी अमाउंट आपने Wallet में add कर लेते है । और इसी payment wallet से पेमेंट करते है । अब तो हर payment app में UPI Id बनता है । जिससे डायरेक्ट UPI to UPI payment होता है ।
यह एक कॉन्सेप्ट है जो कई बैंक खातों को एक ही मोबाइल ऐप के माध्यम से Payment Transfer करने की अनुमति देती है। इसे भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) द्वारा विकसित किया गया था। इसका नियंत्रण रिजर्व बैंक और एसोसिएशन ऑफ बैंक्स ऑफ इंडिया के हाथों में है।
आपने मोबाइल गुम होने या चोरी होने पर आपने किसी दूसरे नंबर से आपको Paytm helpline number पर कॉल करना है । इसके लिए निचे स्टेप फॉलो करे :-
गूगल पेमेंट आपके डायरेक्ट बैंक अकाउंट से कनेक्ट होता है , जो के आपके Debit या Credit card की बजाय छोटे पासवर्ड जो के चार अंक का होता है , का इस्तेमाल करता हो । इस तरह से mobile lost होने पर यह आपके लिए बहुत खरतनाक हो सकता है ।Block Google Pay if phone is lost । आपको GPay block करने के लिए निचे दिए स्टेप फॉलो करने है :-
Payment App | Customer Care Helpline number |
---|---|
Google Pay Helpline number | 18004190157 |
PayTm Helpline number | 01204456456 |
Phone Pe Helpline number | 08068727374 , 02268727374 |
Bhim App Helpline number | 18001201740 |
Amazon Pay Helpline Number | 866-216-1075 |
BhartPe Helpine Number | 888 2555 444 |
Gpay Account disable करने केलिए आपको 18004190157 नंबर पर कॉल करने Customer care officer से बात करना है . वेरिफिकेशन के कोई ट्रांसेक्शन , आईडी प्रूफ नंबर अदि बताना है । सही डिटेल मिलने पर आपका Google pay account suspend कर दिया जाता है ।
आप कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके या ऑनलाइन वेबसाइट पर जाए के आपने Paytm account disable kar सकते है । Paytm customer care number 01204456456 यह है ।
पेटीएम वेबसाइट पर जाएं और 24×7 Help पर क्लिक करे ।
यह पर आपको बहुत से ऑप्शन मिलेंगे , आपको Report a fraud का ऑप्शन सेलेक्ट करना है ।
इसके बाद नीचे से आपको केटेगरी में I have lost or stopped using my phone / mobile number सेल्क्ट करना है ।
नेक्स्ट आपको I have lost my फ़ोन सेल्क्ट करना है और Message Us बटन पर क्लिक करे ।
अब आपको निचे दिया फॉर्म दिखाई देगा , यह अपर आपको अपना मोबाइल नंबर , ईमेल दर्ज करके टिकट Submit करना है ।
आप 08068727374 , 02268727374 से कोई भी नंबर डायल करे । अपनी भाषा चुने और गुम सिम या डिवाइस की रिपोर्ट करने का विकल्प चुने । Customer care agent को अपना PhonePe account disable करने को कहे ।
हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको mobile lost होने पर Mobile payment App block कैसे करे ? Block google pay if phone is lost कैसे करे ? Phone pe number Block कैसे करे ? इसके इलावा Paytm mobile number block कैसे करे ? यह पर हमने अन्य Payment App helpline number भी दिए है । यह से आपको payment wallet app block कैसे करना है पूरी जानकारी मिल गयी होगी । पर अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप निचे कमेंट कर सकते है । हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे और वेबसाइट को bell icon पर क्लिक करके notification on करे ।
धन्यवाद ।
सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us
क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…
नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…
हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…
How to Check Aadhaar Card usage History :- हेलो दोस्तों आज कल सब जगह Proof…
अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…
हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…