क्या है इस पोस्ट में ?
Blood donate kaise kare: हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में blood donate kaise kiya jata hai व् blood donate kaise karte hain के बारे में जानगे ! ये तो अप सभी को पता ही है की समय दर समय लोगो के अंदर कई प्रकार की समस्याएं देखने को मिलती है ! जिसके चलते कई बार मरीज इतना कमज़ोर हो जाता है की उनको ब्लड चढ़ाना होता है यानि की ब्लड डोनेट करना होता है ! जिससे की मरीज की जिंदगी बाख सके !
ऐसे में यदि आप भी किसी की जिंदगी को बचाना चाहते हो जिसके चलते आप अपना ब्लड डोनेट करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की blood donate kaise karte hain, ज्सिके चलते आप आय दिन गूगल पर blood donate kaise kiya jata hai व् blood donate kaise kare के बारे में सर्च करते रहते हो तो ऐसे में ये पोस्ट खास आपके लिए ही है ! जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों में blood donate kaise hota hai के साथ ही साथ blood group kitne hote hain व् ब्लड डोनेट करने के नुकसान और फायदे के बारे में बारीकी से बता सके ! इसलिए आप इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे !

Blood donate kaise kare?
यदि आप ब्लड डोनेट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको जगह जगह पर कैंप मिल जाएंगे और आप चाहे तो गवर्नमेंट हॉस्पिटल या फिर प्राइवेट हॉस्पिटल में जाकर भी अपने ब्लड को डोनेट कर सकते हैं ! ब्लड डोनेट करने के लिए आपकी उम्र 18 साल से ऊपर होनी चाहिए और आपके शरीर पर किसी भी प्रकार का टैटू भी नहीं होना चाहिए !
konsa blood kis group ko lag sakta hai ?
यदि आप ब्लड डोनेट करना चाहते हो लेकिन ऐसे में आपको नही पता है की blood group kon kisko de sakta hai या फिर कोण सा ब्लड ग्रुप किस ग्रुप में लगता है तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताएं गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो ! जिससे की हम आपको आसानी से kaun sa blood group kisko de sakta hai के बारे में जानगे.
- A+ Blood group वाला व्यक्ति A+ और AB+ Blood group वाले लोगों को अपना डोनेट कर सकता है !
- A- Blood group वाला डोनर A+, AB+, A- और AB- Blood group वाले लोगों को अपना रक्त दे सकता है !
- B+ Blood group वाला व्यक्ति B+ और AB+ Blood group वाले लोगों को अपना रक्तदान कर सकता है !
- B- Blood group वाला डोनर B-, B+, AB- और AB+ Blood group वाले लोगों को डोनेट कर सकता है !
- O+ Blood group वाला व्यक्ति A+, B+, AB+ और O+ Blood group वाले लोगों को रक्तदान कर सकता है !
- O- Blood group वाला डोनर किसी भी Blood group वाले व्यक्ति को डोनेट कर सकता है !
- AB+ Blood group वाला व्यक्ति AB+ Blood group वाले लोगों को अपना रक्तदान कर सकता है !
- AB- Blood group वाला डोनर AB- और AB+ Blood group वाले को डोनेट कर सकता है !
blood donate kon kar sakta hai ?
यदि आप ब्लड डोनेट करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की ब्लड डोनेट कौन कौन कर सकता है तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बातये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो ! जहाँ पर हमने आपको आसान शब्दों में ब्लड डोनेट कौन कौन कर सकता है इसके बारे में बताया है ! जिससे की आप आसानी से blood donate kon kar sakta hai के बारे में अच्छे से समझ आ सके !
- कोई भी स्वास्थ्य महिला और पुरुष जिसकी उम्र 18 साल से लेकर 65 साल के अंदर है तो वह ब्लड डोनेशन कर सकते हैं !
- पुरुष 3 महीने में और महिलाएं 4 महीने में सुरक्षित रूप से एक बार ब्लड डोनेट कर सकते हैं !
- रक्तदान करने वाले का वजन 45 किलोग्राम से कम नहीं होना चाहिए !
- डोनर के दिल की धड़कन या फिर पल्स रेट और शरीर का तापमान भी सामान्य होना चाहिए !
- ब्लड डोनर का हीमोग्लोबिन का स्तर 12.5 ग्राम से कम नहीं होना चाहिए !
- पिछले 12 महीनों में अगर आपने टैटू या फिर एक्युपंचर थेरेपी नहीं कराई है तो आप ब्लड डोनेट कर सकते हैं !
- डोनर के शरीर में किसी भी प्रकार का कैंसर नहीं होना चाहिए !
- डोनर के शरीर में अन्य बीमारियां जैसे कि अस्थमा, मिर्गी, ब्लीडिंग, डिसऑर्डर थैलेसीमिया, पॉलीसिथीमिया वेरा, सिकल सेल एनीमिया आदि नहीं होना चाहिए !
- डायबिटीज मरीज जो कि इंसुलिन ले रहे हैं वह ब्लड डोनेट नहीं कर सकते, परंतु आपने मेडिसिन और डाइट की माध्यम से अपनी डायबिटीज को कंट्रोल में रखा हुआ है तो डॉक्टर की सलाह से ब्लड डोनेट कर सकते हैं !
- यदि डोनर ने नसों के द्वारा एक बार भी इंजेक्शन लिया है तो ऐसी स्थिति में ब्लड को डोनेट नहीं किया जा सकेगा !
- अगर आप किसी भी प्रकार की दवा खा रहे हैं तो ऐसे में ब्लड डोनेट नहीं कर सकते और ब्लड डोनेट करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको डॉक्टर की सलाह लेनी पड़ेगी !
- आपके जननांगों में अल्सर या फिर डिस्चार्ज की दिक्कत है तो भी आप ब्लड डोनेट नहीं कर सकते हो !
- अलग-अलग लोगों से सेक्सुअल संबंध रख रहे तो ऐसे में भी आप किसी अन्य लोग को ब्लड डोनेट नहीं कर सकते हो !
- नशीली दवाओं की लत का एहसास है तो भी आप ब्लड डोनेट नहीं कर सकते !
- आपने यदि 6 महीने पहले भी टैटू करवाया है तो आप ब्लड डोनेट नहीं कर सकते !
- अगर आपको हेपेटाइटिस बी, सी, ट्यूबरक्लोसिस, एचआईवी या लेप्रोसी का इंजेक्शन है तो ऐसे में आप ब्लड डोनेट नहीं कर सकते !
- डोनर के सिस्टोलिक एंड डायस्टोलिक ब्लड प्रेशर नॉरमल होना चाहिए तभी ब्लड डोनेट किया जा सकता है !
- यदि महिलाएं ब्लड डोनेट करना चाहती हैं तो डिलीवरी और ब्रेस्टफीडिंग की 1 साल के बाद ही डोनेट कर सकती हैं !
Read More: अब इथेरियम भी देगा ब्याज | Crypto सेगमेंट में Ether Merge हुआ | ज्यादा प्रॉफिट होगा
ब्लड डोनेट करने के पहले आपको क्या करने की आवश्यकता है?
अभी हमने आपको ऊपर पॉइंट के माध्यम से बताया कि आप कौन से कौन से परिस्थिति में ब्लड डोनेट कर सकते हैं और कौन सी परिस्थितियों में ब्लड डोनेट नहीं कर सकते, लेकिन यदि आप फिर भी ब्लड डोनेट जा ही रहे हैं तो इसके लिए भी आपको कुछ सावधानियां बरतनी होंगी ! जिसकी जानकारी नीचे निम्नलिखित प्रकार से है कृपया करके ध्यान पूर्वक से जरूर देखें !
- ब्लड डोनेशन के 15 दिन पहले आपने कालरा व्हिच एरिया टाइफाइड टिटनेस ब्रेड और gamma globulin का टीका नहीं लिया है तो आप ब्लड डोनेट कर सकते हैं !
- इसी के साथ साथ एक महत्वपूर्ण बात जो आपको याद रखनी है कि 1 साल पहले रेबीज का टीका लगाया हुआ है तो भी आप ब्लड डोनेट नहीं कर सकते हैं !
- यदि आप ब्लड डोनेट करना चाहते हैं तो अपने खानपान में पूरी तरीके से स्वास्थ आहार और पौष्टिक आहार का ख्याल रखें क्योंकि यह आपके खून को बढ़ाता है और शुद्ध करने में मदद करता है !
- यदि आप अपने जीवन में योग और एक्सरसाइज करते हैं तो ऐसी स्थिति में भी आपके ब्लड को काफी ज्यादा मदद मिलती है आपके शरीर में ब्लड अच्छी तरीके से बनता है और क्वालिटी वाला बनता है इससे आपका हीमोग्लोबिन भी मेंटेन रहता है जिससे कि आप ब्लड डोनेट कर सकते हैं !
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को अच्छे से Blood donate kaise kare और konsa blood kis group ko lag sakta hai के बारे में बहुत अच्छे से समझ आया होगा ! खून को दान करना बहुत ही महान काम है परंतु इसमें बहुत सारी चीजों का ध्यान पड़ता है जोकि हमने आपको पोस्ट के माध्यम से समझाया है ! यदि आपको फिर भी कोई सवाल पूछना है तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं, क्योंकि आपका कमेंट हमारे लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है और हमे आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !

Syan Gyan काफी समय से Money Investment , Money Management , Finacial , Share market , Mutual Fund रिलेटेड जानकारी के लिए बुक्स स्टडी कर रहे है और Finance related आर्टिकल लिख रहे है। यह हमारा मकसद आसान भाषा में Share market , Finace रेलतद जानकारी देना है। धन्यावाद।