क्या है इस पोस्ट में ?
हेल्लो दोस्तों, आज हम इस post में Book Value per Share kya hai और Book Value per Share meaning in hindi का मतलब क्या है इसके बारे में जानगे ! ये तो आपको पता ही है की आज के समय स्टॉक मार्किट का नाम सभी की जुबान पर है ! इसके अलवा लोग पैसे कमाने के लिए व् स्टॉक मार्किट को अपनी कमाई का जरिया भी बना चाहे है ! यदि आप भी इसको अपनी कमाई का जरिया बनाना चाहते है तो सबसे पहले आपको Book Value per Share kya hai in hindi इसके बारे में जानना होगा !
यदि आपको Book Value per Share क्या है और Book Value per Share in hindi का मतलब क्या है इसके बारे में कोई भी जानकारी नही है तो आप बिलकुल साहिया जगह पर आये हो, जहाँ पर हम आपको Book Value per Share kya hai और Book Value per Share hindi meaning का मतलब क्या है इसके बारे में जानगे !
Book Value per Share kya hai ?
जब कोई व्यक्ति व् कंपनी अपना व्यापार बंद करना चाहते है और investors को उनका पैसा भी देना हो तो ऐसे में कंपनी अपना Book Value per Share निकलती है तो ऐसे में कंपनी को अपना सारा बैंक कर्जा भी निकाल दिया जाये और इसके साथ ही साथ कंपनी की liabilities भी निकाल दी जाये तो ऐसे में उसके बाद जो कुल प्रॉफिट बचता है वो ही कंपनी का Book Value per Share होता है ! यानि की उसके शेयर की कुल वैल्यू क्या है ! जिसे हम Book Value per Share in hindi कहते है !
Book Value per Share meaning in hindi ?
Book Value of Share Meaning in Hindi: Book Value per Share का मतलब कंपनी के शेयर की वैल्यू, जिसके लिए आपको सबसे पहले कंपनी की liabilities, loan, investors आदि का पैसा निकलना होता है ! उसके बाद बचे हुए नेट प्रॉफिट को Book Value per Share in hindi के नाम से जाना जाता है !
Read More: [Derivative Trading] What is Derivative Trading Meaning in Hindi
Book Value per Share Formula क्या है ?
यदि आप शेयर की उचित कीमत पता कारन चाहते है लेकिन आपको नही पता की शेयर की उचित कीमत कैसे पता करे तो हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की शेयर की उचित कीमत का पता लगाने के मार्किट में कई सारे तरीके है ! जिससे की आप उस शेयर का उचित मूल्य पता कर सकेगे ! इसके लिए आपको हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित स्टेप्स को पढना होगा ! जिससे की आप आसानी से Book Value per Share Formula का उपयोग कर पता कर सकेगे !
Book Value per Share = (ShareHolder’s Equity – Preferred Equity) / Total Outstanding Common Share
चलो हम इसको एक example के साथ समझते है, मान लो xyz कंपनी के पास कुल 10 लाख शेयर है और उसके एसेट्स 20 लाख है ! इसके अलवा उस कंपनी की liabilities कुल 5 लाख की है तो ऐसे में हम कंपनी की संपत्ति 20 लाख में से कंपनी का कर्जा निकाल देंगे ! तो उसकी कुल वैल्यू 15 लाख है तो इसका मतलब है की कंपनी Book Value per Share 15 लाख है !
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को Book Value per Share kya hai और Book Value per Share meaning in hindi का मतलब क्या है अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो ओ आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है ! हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !

Syan Gyan काफी समय से Money Investment , Money Management , Finacial , Share market , Mutual Fund रिलेटेड जानकारी के लिए बुक्स स्टडी कर रहे है और Finance related आर्टिकल लिख रहे है। यह हमारा मकसद आसान भाषा में Share market , Finace रेलतद जानकारी देना है। धन्यावाद।