क्या है इस पोस्ट में ?
BPL card क्या है ? Bpl card ke फायदे क्या क्या है ? बीपीएल card के लिए कौन कौन अप्लाई कर सकता है । ऐसे ही बहुत से सवाल आपके मन में होंगे ।
बीपीएल कार्ड ( BPL Card ) Full Form
BPL = BELOW POVERTY LINE
BPL = गरीबी रेखा से niche
बीपीएल कार्ड क्या है ?
What is BPL card?
गरीबी रेखा से निचे रह रहे लोगो के जीवन सतर को ऊंचा करने के लिए Goverment कई योजनाए लाती है । उसी में से एक है BPL कार्ड। BPL Card एक प्रकार का मापदंड है जो भारत सरकार द्वारा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए पहचान करने के लिए बनाया गया है। जिससे जानकारी हासिल हो सके की भारत में अभी कितने लोग ऐसे है जो गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन यापन कर रहे है।
“इस साल भी, दूसरी Corona महामारी लहर के कारन, योजना मई और जून में लागू की गई थी। PM मोदी ने दीपावली तक PMGKY का विस्तार करने का फैसला किया है। महामारी के दौरान, सरकार गरीबों के साथ खड़ी है। जैसा कि नवंबर तक 80 करोड़ से अधिक लोगों को एक निश्चित मात्रा में मुफ्त अनाज उपलब्ध होगा।
बीपीएल कार्ड बनवाना बेहद जरूरी है।
Why need bpl card ?
पहला भारत सरकार द्वारा Below Poverty Line के नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए पहचान करना ही इस कार्ड का उद्देश्य होता है। दूसरा BPL लोगो को भोजन, रहने की जगह और कपडे आदि जैसी बुनियादी सुबिधा जैसे जरूरतों को पूरा करने के लिए यह सुबिधा है।
यह भी पढ़े :- Blue Ration Card नहीं अब Punjab Smart Ration card चलेगा ।
बीपीएल कार्ड के लिए कौन कर सकता है अप्लाई ?
Who can apply BPL Card ?
सरकार द्वारा एक मापदंड तैयार किया गया है। जिस के तहत ही व्यक्ति को बीपीएल की सूची में शामिल किया जा सकता है : –
सालाना आय :- जिनकी सालाना आमदन मात्र 20,000 या उस से कम होती है। वह लोग BPL card apply कर सकते है ।
52 में 17 अंक :- सरकार लोगों को कुछ अंकों के द्वारा मापने का काम करती है। जिससे यह ज्ञात होता है। कि व्यक्ति आर्थिक रूप से कितना मजबूत है।
यह भी पढ़े :- पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे ? Online Apply Pan card
BPL card approve करने के मापदंड
- आवास
- ज़मीन
- खाद्य सुरक्षा
- कपड़े
- उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं
- बच्चों की स्थिति
- साक्षरता की स्थिति
- स्वच्छता
अगर किसी परिवार को 52 अंकों में 17 या उस से कम अंक होते हैं। उन्हें ही बीपीएल कार्ड जारी किया जाता है ।
यह भी पढ़े :- Salary income tax सभी सैलरी पे नहीं लगता । Salary income tax slab
बीपीएल कार्ड प्रूफ के काम भी आता है
BPL Card as proof
Bpl card ke faide तो बहुत है । उसके साथ यह आपके लिए proof का काम भी करता है । इस BPL card use करके आप निचे दिए काम आसानी से करा सकते हो :-
- बैंक account खुलवाने में
- LPG कनेक्शन लेने में
- Driver licence apply करने में
- वोटर आईडी
- स्कूल-कॉलेज admission के लिए
- mobile number लेने के लिए
- पासपोर्ट के लिए
- लाइफ इंश्योरेंस करवाने में
- लैंडलाइन या Broadband connection लेने के लिए
- Aadhar card बनाने या update करने में
- पैन बनवाने में
यह भी पढ़े :- [2021] अब आपका राशन कार्ड आपके मोबाइल पे। Mera Ration App download
BPL कार्ड के फायदे
Benefits of BPL card
सरकार समय समय पर BPL card होल्डर के लिए योजनाए लाती रहती है । जिस से उनका जीवन सत्तर ऊंचा उठ सके । इस में कुछ bpl card ke faide निचे दी गयी है :-
1) चावल :- इन लोगों को 3 से 4 रूपए की एक किलो की दर से हर महीने चावल दिया जाता है।
2) अनाज :- अनाज 2 रूपए किलों के हिसाब से दिया जाता है।
3) मिट्टी का तेल :- चूल्हा जलाने के लिए सरकार इन लोगों को मिट्टी का तेल भी प्रदान करती है।
4) चिकित्सा :- अगर कोई बीपीएल धारक किसी भी तरह की बिमारी से पीड़ित होता है। तो वह अपने BPL कार्ड की दिखा कर किसी भी सरकारी हस्पताल में कम पैसों में इलाज करवा सकता है।
6) शिक्षा में लाभ :- Government इन BPL families के बच्चों को बेहतरीन शिक्षा देने के लिए सरकारी शिक्षा संस्थानों में फीस में भी बहुत राहत देती है।
7) बैंक लोन में सुविधा :- बीपीएल धारक किसी भी सरकारी बैंक से लोन प्राप्त कर सकता है। BPL card holders अपने किसी निजी काम या कारोबार के लिए लोन ले सकता है । सरकारी बैंक सामान्य ब्याज दर से कम ब्याज दर पर बीपीएल कार्ड धारकों को लोन देती है ।
BPL Card new update 2021
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 जून 2021 घोषणा की कि दिवाली तक 8 करोड़ गरीब भारतीयों को free राशन मिलेगा। यह राशन वितरण प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKY) के अंतर्गत किया जाएगा।
PMGKY के तहत, केंद्र सर्कार लगभग 79.39 करोड़ रुपये का लाभार्थियों को हर माह 5 किलो खाद्यान्न मुफ्त में वितरित करता है। जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के अंतर्गत आते हैं। यह लाभार्थियों को सामान्य एनएफएसए आवंटन के शीर्ष पर है।
BPL कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे ?
हर स्टेट की अलग अलग Food and supply website है । आप डायरेक्ट अपने राजय की इस खाद्य एव वितरण वेबसाइट पर जाए के BPL card online apply कर सकते है । Bpl card apply kaise kre , क्या प्रोसेस है पूरी जानकारी के लिए आप हमारे निचे दिए आर्टिकल में पढ़ सकते है.
सवाल / जवाब
बीपीएल कार्ड क्या है?
BPL menas Below Poverty Line ration card
BPL कार्ड रिजेक्ट क्यों कर दिया है ?
आगरा आप के डॉक्यूमेंट सही नहीं होते या फिर आप निर्धारित BPL application points 52 अंकों में 17 के under नहीं आते है तो आपका Bpl ration card reject कर दिया जाता है ।
मेरा Bpl राशन कार्ड पंच क्यों किया गया है ?
बहुत बार एक घर को एक गैस कनक्शन देने के लिए ही Gas एजेंसी new gas connection issue करने पर आपला राशन कार्ड पंच करते है ।
दिल्ली में BPL ration card color क्या है ?
गुलाबी रंग ( Pink ration card for दिल्ली )
बीपीएल कार्ड के लिए पात्रता क्या है ?
BPL Card केवल गरीब परिवारों का ही बनता है । इस के लिए कुछ मापदंड है ।अगर किसी परिवार को BPL card category ने अनुसार 52 अंकों में 17 या उस से कम अंक होते हैं। उन्हें ही बीपीएल कार्ड जारी किया जाता है ।
BPL राशन कार्ड पर क्या-क्या सामान मिलता है ?
इस BPL कार्ड पर चावल , अनाज , मिटटी का तेल , education fees माफ़ी , सस्ते बैंक लोन अदि की सुविधा मिलती है ।
BPL card पर Loan कितना मिलता है और कैसे मिलता है ?
बीपीएल card holders आपने कारोबार स्टार्ट करने के लिए सस्ती वीआज दर पर लोन ले सकता है । सरकारी बैंक सामान्य ब्याज दर से कम ब्याज दर पर बीपीएल कार्ड धारकों को लोन देती है ।
निष्कर्ष
हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको BPL card kya hai ? Bpl card के फायदे क्या क्या है ? BPL कार्ड कौन कौन एप्प्लय कर सकता है । बप्ल कार्ड पे राशन कैसे और कितना मिलता है ? अदि की पूरी जानकारी मिल गयी है । इसी प्रकार की किसी और जानकारी के साथ अगले आर्टिकल में मिलेंगे ।
आप अपने सवाल और सुझाव निचे कमेंट कर सकते है । हम आपके सवालों का reply करने की कोशिश करेंगे । हमरे साथ social मीडिया पर जुड़े ।
धन्यवाद ।

सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us