BPL Card

BPL कार्ड कैसे करे अप्लाई ?

Bpl card online apply करना बेहद आसान है। इस के लिए आप आने जरुरी कागजात ले और ऑफिशल वेबसाइट पर जा के सबमिट कर सकता है

जो गरीबी रेखा के निचले स्तर पर आते हैं। यह लोग आर्थिक रूप से काफी हद तक कमजोर होते हैं। उन्हें सरकार BPL (BELOW POVERTY LINE) की श्रेणी में अंकित करती है ।

इनके जीवन को ऊपर उठाने के लिए सरकार बहुत सी योजनाए लती है । पर उसके लिए जरुरी है आपके पास BPL Card हो । तो आइए जतने है BPL कार्ड के बारे में ।

 

कौन अप्लाई कर सकता है ?

  • सालाना आय :- जिनकी सालाना आय मात्र 20,000 रुपए या उस से कम है, वह इस के लिए अप्लाई कर सकते है ।
  • Goverment ने BPL कार्ड जारी करने के लिए कुछ अंक निर्धारित किए है । अगर किसी परिवार को 52 अंकों में 17 या उस से कम अंक होते हैं। उन्हें ही बीपीएल कार्ड दिया जायेगा।

बीपीएल कार्ड के लिए दिए जाने वाले दस्तावेज

BPL कार्ड धारक को आवेदन के दौरान कई महत्वपूर्ण कागजों को जमा करवाना पड़ता है। जो कुछ इस प्रकार है।:-

  • आय प्रमाण पत्र:- यह सबसे मुख्या है ।आय प्रमाण पत्र से निर्धारित किया जाता है के आपका परिवार BPL Card के योग्य है जा नहीं।  आवेदन करता को आवेदन के समय अपने पुरे परिवार की सलाना आय का प्रमाण देना होता है।
  • सम्पूर्ण परिवार के सदस्यों की जानकारी के लिए आधार कार्ड या राशन कार्ड आदि। जिसमें उनका नाम और उम्र को दर्शाया गया हो।
  • 3) नागरिकता का प्रमाण पत्र :- BPL कार्ड अप्लाई करने के लिए आपकी भारत की नागरिकता का परमं पत्र देना आवश्यक है ।

बीपीएल कार्ड कैसे अप्लाई करे ?

आप दो २ तरीके BPL card अप्लाई कर सकतें हैं – ऑफलाइन ,ऑनलाइन।

1)ऑफलाइन :- आप  डायरेक्ट अपने जिले के खाद्य एंव रसद विभाग में जाकर राशन कार्ड फॉर्म, और ऊपर दिए  जरुरी दस्तावेज के साथ जमा कर सकतें हैं। यदि आप पात्र होगें तो आपका राशन कार्ड बन जायेगा।  दो महीनों  के भीतर आपका कार्ड बन जाता है । जिसे आप अपने  न्यायपालिका, ग्राम पंचायत आदि के कार्यलयों से प्राप्त कर सकते हैं।

2)ऑनलाइन:- Online अप्लाई करने के लिए अपने राज्य की खाद्य एंव रसद विभाग (Food supply) की आधिकारिक  वेबसाइट पर जाना होगा। अगर आप के ऑनलाइन वेबसाइट पर अप्लाई नहीं कर सकते तो आप अपने किसी नजदीकी जनसेवा केंद्र जाना होगा।

 

ऑनलाइन अप्लाई करने क लिए निचे दिए स्टेप फॉलो करे ।

  • भारत सर्कार की ऑफिसियल वेबसाइट National Food Security Portal पर जाए।
  • ऊपर दिए मेन मेनू से Ration card सेलेक्ट करे ।
  • अगले Apply For New Ration Card पर क्लिक करे ।
  • अगले इस State/UT Food Portals पेज पर आपको सभी राजय की राशन कार्ड अप्लाई करने की वेबसइट मिलेगी ।
  • अनपे राजय की वेबसाइट पर जा के अपनी डिटेल भरे ।

 

ऑनलाइन BPL कार्ड अप्लाई करने के लिए सभी स्टेट की ऑफिशल वेबसाइट की लिस्ट निचे दी गयी है ।

Online Bpl card apply state wise portal list

State/UT Food Portals

Andhra Pradesh Anadaman & Nicobar Islands
Arunachal Pradesh Assam
Bihar Chandigarh
Chhattisgarh Dadra & Nagar Haveli
Daman & Diu Delhi
Goa Gujarat
Haryana Himachal Pradesh
Jammu & Kashmir Jharkhand
Karnataka Kerala
Lakshadweep Madhya Pradesh
Maharashtra Manipur
Meghalaya Mizoram
Nagaland Odisha
Puducherry Punjab
Rajasthan Sikkim
Tamil Nadu Telanagana
Tripura Uttar Pradesh
Uttarakhand West Bengal

View Comments

Recent Posts

क्रिकेट सट्टेबाजी में पैसे कैसे कमाएं – एक स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…

2 years ago

Mera Bill Mera Adhikar is Real or Fake ? जाने क्या है मेरा बिल मेरा अधिकार लाटरी स्कीम

नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…

2 years ago

Gmail Trick: कैसे पता करे के आपका Google ID कहां कहां पर Login है ? Gmail Account Login Activity

हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…

2 years ago

How to explain a Period to a Boy? छोटे बच्चे से लेकर जवान लड़को को पीरियड्स के बारे में कैसे बताए

अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…

2 years ago

[5 Points] क्या मुझे iPhone खरीदना चाहिए ? Should i get a iPhone or not ?

हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…

2 years ago